SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें 5 मिनट में

SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें – how to activate sbi mobile banking in hindi : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सभी खाताधारक मोबाइल बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते है। बैंकिंग को आसान बनाने के लिए आज सभी बैंकों ने मोबाइल बैंकिंग ऐप्स उपलब्ध कराया है। जिसके द्वारा आप घर बैठे अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है, एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है। इसके साथ ही बैंक की अन्य उपयोगी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।

एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसे शुरू करना होगा यानि अपने अकाउंट में इसे एक्टिवेट करना पड़ेगा। जैसे ही आप इसे एक्टिवेट करेंगे, आप मोबाइल बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे। तो चलिए हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ समझते है कि SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें ?

सिर्फ 5 मिनट में SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें ?

स्टेप-1 : सबसे पहले हमें एसबीआई की मोबाइल बैंकिंग एप्प YONO SBI डाउनलोड करना है। इस एप्प का लिंक यहाँ दे रहे है। आप बहुत आसानी से इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है – Get It Now On Google Play

स्टेप-2 : मोबाइल बैंकिंग एप्प आपके फ़ोन में डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। फिर Register with My ATM Card का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

Register-with-My-ATM-Card

स्टेप-3 : अब आपको अपना अकाउंट डिटेल देना है। यहाँ निर्धारित बॉक्स में अपना खाता नंबर भरें और अपना जन्मतिथि भरें। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

fill-account-details

स्टेप-4 : अब OTP वेरीफाई करना है। आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरे और Submit करें।

verify-otp

स्टेप-5 : अब आपको Transaction Rights ऑप्शन सेलेक्ट करना है। मोबाइल की पूरी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए इसमें Full सेलेक्ट करें।

select-transaction-rights

स्टेप-6 : अगले स्टेप में आपको अपना एटीएम कार्ड का अंतिम 6 अंक भरना है। एटीएम कार्ड के सामने दिए गए अंतिम 6 को निर्धारित बॉक्स में भरे और Next करें।

enter-atm-card-number

स्टेप-7 : अब आपको एटीएम कार्ड 4 अंको का पिन भरना है। आप जिस पिन से पैसे निकालते है उस चार अंक के पिन को निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit करें।

enter-atm-pin-number

स्टेप-8 : अब आपको इंटरनेट बैंकिंग डिटेल भरना है। यहाँ अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाना है। username कम से कम 3 डिजिट का कर अधिकतम 20 डिजिट तक होना चाहिए। जैसे – BankingGuru इसी तरह पासवर्ड कम से कम 8 अंको का और अधिकतम 20 डिजिट तक होना चाहिए। जैसे BankingGuru@123 इसी तरह आप भी यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर confirm कर दें।

set-usrename-password

स्टेप-9 : जैसे ही आप यूजरनेम और पासवर्ड सेट करके कन्फर्म करेंगे, आपका एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्टर हो जायेगा। यहाँ आप Skip कर दें। आप कभी भी MPIN सेट कर सकते है।

skip-mpin

स्टेप-10 : अब आप योणो एप्प के होमपेज में आइये। यहाँ यूजरनेम और पासवर्ड से लॉगिन करें। लॉगिन होने के बाद आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है। इसके साथ ही अन्य सभी मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते है।

use-sbi-mobile-banking

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मोबाइल बैंकिंग सर्विस को आसान बनाने के लिए Yono Lite SBI – Mobile Banking नाम से एप्प उपलब्ध कराया है। इसे आप एंड्राइड फ़ोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन के लिए iOS स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो। नीचे इस एप्प का लिंक दे रहे है जिससे आप बहुत आसानी से इसे इनस्टॉल कर सकें।

SBI मोबाइल बैंकिंग कैसे शुरू करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ गया है। अब सभी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक एटीएम कार्ड के द्वारा मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर पायेगा। अगर mobile banking activation में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

How to activate sbi mobile banking in hindi की जानकारी सभी एसबीआई खाताधारकों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को सोशल मीडिया में शेयर जरूर करें। इससे अन्य लोग भी मोबाइल बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इस वेबसाइट पर बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही उपयोगी जानकरी पाना चाहते है तो गूगल पर bankingguru.in टाइप करके भी यहाँ आ सकते है। थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment