एटीएम कार्ड बना या नहीं बना कैसे चेक करें atm card bana ya nahi kaise check kare : देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को सरल लेन देन हेतु एटीएम कार्ड की सुविधा दे रहे है। हालांकि इस सुविधा को अपनाने हेतु बैंक अकाउंट बनाने के दौरान या बाद में एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इसके लिए आवेदन करना होता है।
इस प्रकार ग्राहक द्वारा एटीएम कार्ड प्राप्त करने की इच्छा जाहिर की होती है तो बैंक अकाउंट ओपन होने के पश्चात निश्चित दिनों में बैंक के द्वारा कस्टमर के घर पर एटीएम कार्ड पोस्ट के द्वारा भेज दिया जाता है। कई बार हमारे मन में यह दुविधा होती है कि हमारा एटीएम कार्ड बना हुआ है अथवा नहीं। इसीलिए इस लेख में हम आपको “एटीएम कार्ड बन गया है अथवा नहीं कैसे पता करे” के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।
एटीएम कार्ड बना या नहीं बना ऐसे चेक करें
अगर आपने एटीएम कार्ड बनवाने हेतु बैंक में अपनी नजदीकी शाखा में आवेदन किया है। और अब आप अपने एटीएम कार्ड का स्टेटस यानी स्तिथि देखना चाहते हैं ताकि आपको पता चल सके कि Atm कब तक मिलेगा तो यह लेख जरूर पढ़ें।
आपकी जानकारी हेतु बता दें कि ATM कार्ड बना है या नहीं आप यह बैठे पता कर सकते है। इसके लिए कई सारे तरीके हैं आप अपने मोबाइल पर महज एक मिनट के अंदर अपने atm कार्ड के स्टेटस को जान पाएंगे। इसके लिए कौन कौन से तरीके हैं? क्या है पूरी प्रक्रिया? इसकी जानकारी आप को नीचे दी गई है।
1. फोन का मैसेज बॉक्स चेक करें
क्या आप जानते हैं कि जब अकाउंट ओपनिंग होती है तो उसके पश्चात आपको अकाउंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी आपके उस फोन नंबर पर दी जाती है जिस फोन नंबर को आपने अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के अंदर भरा होता है।
अगर आपका एटीएम कार्ड बन गया है तो अवश्य ही आपको एटीएम कार्ड बनने का मैसेज अथवा एटीएम कार्ड डिस्पैच होने का मैसेज अपने अकाउंट से संबंधित रजिस्टर्ड फोन नंबर पर प्राप्त हुआ होगा।
इसके लिए तुरंत ही आपको बैंक अकाउंट ओपनिंग में आपने जो फोन नंबर दिया है वह फोन नंबर जिस भी फोन में है। उस फोन के मैसेज बॉक्स को चेक करना है। वहां पर अवश्य ही एटीएम कार्ड बना है या नहीं इसकी जानकारी एसएमएस के द्वारा आप को भेजी गई होगी।
अगर एटीएम कार्ड बना हुआ होगा तो आपको मैसेज बॉक्स में your atm card is dispatched लिखा हुआ दिखाई देगा जिसका मतलब यह होता है कि आपका एटीएम कार्ड बन चुका है।
और वह आपके पास कोरियर के माध्यम से भेजा जा चुका होगा। पर अगर आपका एटीएम कार्ड नहीं बना हुआ होगा तो एटीएम कार्ड से संबंधित कोई भी मैसेज आपको नहीं मिलेगा।
2. बैंक हेल्पलाइन पर कॉल करें
कस्टमर को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके साथ ही कस्टमर अपनी समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सके। इसके लिए हर बैंक के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका एटीएम कार्ड बना हुआ है या नहीं तो इसके बारे में पता करने के लिए आप अपने बैंक की हेल्पलाइन नंबर का सहारा ले सकते हैं। नीचे हमने आपके सामने कुछ प्रमुख बैंकों के हेल्पलाइन नंबर दिए हुए हैं।
बैंक का नाम | हेल्पलाइन नंबर |
Axis Bank | 1800-419-5959 |
Andhra Bank | +919223011300 |
Allahabad Bank | +919224150150 |
Bank of Baroda | +919223011311 |
Bhartia Mahila Bank | +919212438888 |
Dhan Laxmi Bank | +918067747700 |
IDBI Bank Balance | 1800-843-1122 |
Kotak Mahindra Bank | 1800-274-0110 |
Syndicate Bank | +919664552255 |
PNB Balance | 1800-180-2222 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC bank | 1800-270-3333 |
Bank of India | 02233598548 |
Canara Bank | +919015483483 |
Central Bank of India | +919222250000 |
Karnataka Bank | 1800-425-1445 |
Indian Bank | +919289592895 |
UBI Bank | +919223008586 |
UCO Bank | +919278792787 |
Vijaya Bank | 1800-266-5555 |
YES Bank | +919223920000 |
Karur Vysya Bank | +919266292666 |
Federal Bank | +918431900900 |
IOB Bank | +914442220004 |
South Indian Bank | +919223008488 |
Saraswat Bank | +919223040000 |
Corporation Bank | 9289792897 |
Punjab Sind Bank | 1800-221-908 |
United Bank | +919223173933 |
Dena Bank | +919289356677 |
Bandhan Bank | 1800-258-8181 |
RBL Bank | 1800-419-0610 |
DCB bank | +917506660011 |
Kerala Gramin Bank | +919015800400 |
3. बैंक के कर्मचारी से पता करें
आपका एटीएम कार्ड बन गया है अथवा नहीं इसके बारे में सबसे सटीक जानकारी आपको बैंक के कर्मचारी ही दे सकते हैं। अपने एटीएम कार्ड के निर्माण के बारे में जानने के लिए आपको सीधा उस बैंक में जाना है। जिस बैंक की ब्रांच में आपने अपना एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया है अथवा जिस बैंक की ब्रांच में आपका अकाउंट ओपन हुआ है।
बैंक में जाने के पश्चात आपको बैंक के कर्मचारी से यह कहना है कि आपको यह जानना है कि आपका एटीएम कार्ड बना हुआ है अथवा नहीं। इसके पश्चात बैंक का कर्मचारी आपसे आपके बैंक अकाउंट के बारे में कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा।
जैसे कि आपका बैंक अकाउंट नंबर, आपका नाम इत्यादि। इसके बाद वह आपको इस बात की जानकारी देगा कि आपका एटीएम कार्ड बना हुआ है अथवा नहीं।
एटीएम कार्ड स्टेटस से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)
मोबाइल से एटीएम कैसे चेक करें ?
बैंक की ऑफिसियल एप्लीकेशन के द्वारा चेक कर सकते है। इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के द्वारा नोटिफिकेशन आता है। उससे भी आप जान सकते है कि आपका एटीएम कार्ड बन चुका है या नहीं।
अपने एटीएम कार्ड का नंबर कैसे पता करें ?
एटीएम कार्ड का नंबर आपके कार्ड के सामने प्रिंट होता है। इसके लिए एटीएम कार्ड को खोलें और उसके सामने दिए गए नंबर को नोट करें। ध्यान दें की ये नंबर किसी भी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करें।
अपना एटीएम ऑनलाइन कैसे देखें ?
बैंक की ऑफिसियल एप्लीकेशन के जरिए अपना एटीएम ऑनलाइन देख सकते है। अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग में लॉगिन कीजिये। फिर कार्ड सेक्शन में जाकर अपना एटीएम कार्ड की जानकारी ऑनलाइन चेक कर सकते है।
एटीएम कार्ड बना या नहीं बना कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने डेबिट कार्ड का स्टेटस चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। एटीएम कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए bankingguru.in वेबसाइट में विजिट करें। धन्यवाद !