एटीएम कार्ड कहां है कैसे पता करें atm card kaha hai kaise pata kare : अगर आपने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया हुआ है परंतु अभी तक आपको आपका एटीएम कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है। और आप यह जानना चाहते हैं कि आपका एटीएम कार्ड कहां है? तो यह आर्टिकल आपके लिए सहायक साबित होगा, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपके साथ “एटीएम कार्ड कहां है कैसे पता करें” बेहद आसान तरीका बताएंगे।
एटीएम कार्ड जिसे प्लास्टिक कार्ड भी कहा जाता है यह पैसे निकालने का एक सरल और सुगम माध्यम है। आग लगभग सभी बैंक धारक ATM कार्ड का प्रयोग करते है, इस कार्ड में आमतौर पर ATM नम्बर, cvv नम्बर शामिल होता है, जो लेनदेन करने में बेहद मददगार साबित होता है।
सामान्य तौर पर जब हमारे द्वारा बैंक में अकाउंट खुलवाया जाता है, तो उसके कुछ दिनों के बाद हमारे दिए हुए एड्रेस पर बैंक के द्वारा स्पीड पोस्ट के जरिए एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है। परंतु कई बार किन्ही कारणों की वजह से एटीएम कार्ड हमारे तक नहीं पहुंच पाता है। हालांकि कई बार एटीएम कार्ड हमें ना मिल पाने के अन्य कई कारण भी होते हैं।
ऐसे में जब हमें हमारा एटीएम कार्ड नहीं मिलता है तो हमें काफी परेशानियां होने लगती है और हम इस बारे में सोचने लगते हैं कि हम यह कैसे पता करें कि हमारा एटीएम कार्ड कहां पर है तो आइए एटीएम कार्ड कहां पर है, इसके बारे में जानने के अलग अलग तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।
एटीएम कार्ड कहां है इसका स्टेटस कैसे पता करें ?
बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के पश्चात बैंक के द्वारा आपके एटीएम कार्ड को निश्चित दिनों के अंदर स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके दिए हुए एड्रेस पर भेजा जाता है और अकाउंट ओपन करवाते समय आपने जो फोन नंबर दिया होता है उस पर एक मैसेज भी आपको मिलता है।
जिसमें स्पीड पोस्ट का नंबर होता है। आप उसी स्पीड पोस्ट के नंबर का इस्तेमाल करके अपने एटीएम कार्ड के बारे में पता कर सकते हैं। नीचे जानिए कैसे स्पीड पोस्ट से एटीएम का पता लगाएं।
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर के स्पीड पोस्ट का नंबर देखना है और उसे कहीं पर नोट कर के रख लेना है।
- अब आपको अपने स्मार्टफोन में या फिर किसी भी डिवाइस में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करना है और उसके पश्चात इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाना है। नीचे आपकी सुविधा के लिए हमने इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दिया हुआ है।
- विजिट वेबसाइट – https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/IndiaPostHome.aspx
- वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको निश्चित जगह में स्पीड पोस्ट का नंबर डालना है और उसके पश्चात आपको कैप्चा कोड को भी निर्धारित जगह में डालना है।
- अब आपको नीचे देखना है वहां पर आपको Track Now वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।
इतनी प्रक्रिया जब आपके द्वारा संपन्न कर ली जाएगी तो आपको अपने डिवाइस की स्क्रीन पर यह दिखाई देगा कि आपका एटीएम कार्ड कहां पर है। अर्थात आपके एटीएम कार्ड का डिलीवरी स्टेटस क्या है।
बैंक हेल्पलाइन से पता करें एटीएम कार्ड का स्टेटस
चाहे प्राइवेट बैंक हो या फिर गवर्नमेंट बैंक हो, सभी बैंक द्वारा अपने कस्टमर की सुविधा के लिए कोई ना कोई हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है। जिस पर कस्टमर संपर्क करके बैंक के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके, साथ ही बैंक की नई योजनाओं के बारे में भी इंफॉर्मेशन हासिल कर सके। इसके अलावा अपनी शिकायत को भी दर्ज करवा सके।
आपका एटीएम कार्ड कहां पर है इसके बारे में अगर आप जानने के इच्छुक हैं तो आपको बैंक के कस्टमर केयर पर फोन लगाना है अथवा बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर फोन लगाना है और उनसे बातचीत करके आपको अपने एटीएम कार्ड के स्टेटस के बारे में जानना है। हालांकि इसके लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारियों को बैंक के कस्टमर केयर को देना पड़ेगा, तभी बैंक का कस्टमर केयर आपके एटीएम के बारे में आपको बताएगा।
नीचे हमने आपको देश की प्रमुख बैंकों के हेल्पलाइन नंबर की सूची दी है। हालांकि नीचे अगर आपके बैंक का हेल्पलाइन नंबर नहीं है तो आसानी से आप अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर को इंटरनेट की सहायता से हासिल कर सकते हैं।
बैंक का नाम | हेल्पलाइन नंबर |
Axis Bank | 1800-419-5959 |
Andhra Bank | +919223011300 |
Allahabad Bank | +919224150150 |
Bank of Baroda | +919223011311 |
Bhartia Mahila Bank | +919212438888 |
Dhan Laxmi Bank | +918067747700 |
IDBI Bank Balance | 1800-843-1122 |
Kotak Mahindra Bank | 1800-274-0110 |
Syndicate Bank | +919664552255 |
PNB Balance | 1800-180-2222 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC bank | 1800-270-3333 |
Bank of India | 02233598548 |
Canara Bank | +919015483483 |
Central Bank of India | +919222250000 |
Karnataka Bank | 1800-425-1445 |
Indian Bank | +919289592895 |
UBI Bank | +919223008586 |
UCO Bank | +919278792787 |
Vijaya Bank | 1800-266-5555 |
YES Bank | +919223920000 |
Karur Vysya Bank | +919266292666 |
Federal Bank | +918431900900 |
IOB Bank | +914442220004 |
South Indian Bank | +919223008488 |
Saraswat Bank | +919223040000 |
Corporation Bank | 9289792897 |
Punjab Sind Bank | 1800-221-908 |
United Bank | +919223173933 |
Dena Bank | +919289356677 |
Bandhan Bank | 1800-258-8181 |
RBL Bank | 1800-419-0610 |
DCB bank | +917506660011 |
Kerala Gramin Bank | +919015800400 |
बैंक की शाखा पर जाकर पता करें एटीएम कार्ड कहाँ है ?
आपका एटीएम कार्ड कहां पर है इसके बारे में जानने का सबसे आसान तरीका है आपको उस बैंक की ब्रांच में जाना है जिस बैंक की ब्रांच में आपने अपना अकाउंट ओपन करवाया हुआ है। और जिस बैंक से आपने एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई किया हुआ है।
मान लीजिए अगर आपका अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है तो आपको भारतीय स्टेट बैंक की उस शाखा में जाना है जहां पर आपने अपना अकाउंट खुलवाया है।
उसके पश्चात आपको बैंक के कर्मचारी से अपने एटीएम कार्ड के बारे में जानकारी देने के लिए रिक्वेस्ट करनी है। रिक्वेस्ट करने पर बैंक का कर्मचारी आपसे कुछ सामान्य जानकारियों को पूछेगा। जैसे कि आपका नाम और आपका अकाउंट नंबर।
इसके पश्चात वह वेरिफिकेशन की प्रक्रिया करेगा और उसके पश्चात आपको बताएगा कि आपका एटीएम कार्ड कहां पर है।
अगर बैंक के द्वारा आपके एटीएम कार्ड को आपके दिए हुए पते पर डिस्पैच किया होगा तो कर्मचारी आपको कुछ दिनों तक इंतजार करने के लिए कहेगा और अगर आपका एटीएम कार्ड ब्रांच में ही होगा तो कर्मचारी आपको उसकी भी जानकारी देगा।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
एटीएम कार्ड बनने में कितना समय लगता है ?
एटीएम कार्ड बनने में 4 से 7 दिन का समय लगता है।
एटीएम कार्ड पर क्या छपा हुआ होता है ?
एटीएम कार्ड पर एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, एटीएम कार्ड धारक का नाम छपा होता है।
एटीएम कार्ड का पिन कैसे प्राप्त करें ?
एटीएम कार्ड का पिन आप ऑनलाइन या एटीएम मशीन में जाकर बना सकते है। सभी बैंकों में ये सुविधा मिलती है।
तो दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद एटीएम कार्ड कहां है कैसे पता करें, यह जानना अब आपके लिए बेहद सरल हो जाएगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इसको शेयर भी कर दें। एटीएम कार्ड के बारे में कोई भी समस्या आने पर आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं आपके कमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा। धन्यवाद !
Dear sir i manoj kr shah of chabua district dibrugarh assam mera atm card 19 may ko dispatch hua but abhi tak mujhe nahi mila hai so plz help me
सर, आप ट्रैक कर सकते है। क्या आपको बैंक की तरफ से ट्रैकिंग कोड मिला हुआ है ?
Loan mein