एटीएम से पैसा निकालने का नियम क्या है 2024

एटीएम से पैसा निकालने का नियम क्या है atm se paise nikalne ka niyam : आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि, एटीएम से पैसे निकालने के क्या-क्या नियम होते हैं। आप लोगों में से कई लोगों को एटीएम से सही तरह से पैसे निकालने नहीं आते होंगे। यदि आप भी एटीएम से अच्छी तरह से पैसा निकालना चाहते हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी होने वाला है। क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको संक्षिप्त रूप में यह जानकारी दूंगा कि, आप किस प्रकार किसी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। 

आज के आधुनिक दौर के अंदर बहुत सारे बैंक बन चुके हैं। जिनमें से कुछ प्रसिद्ध बैंक है – एसबीआई, पीएनबी आईसीआईसीआई आदि। भारत के बहुत सारे लोग इन्हीं बैंकों के एटीएम Card का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह भारत में सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक समझे जाते हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा लोग एसबीआई बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं।

एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है, तो यदि आपके पास भी एसबीआई या फिर किसी अन्य बैंक का एटीएम है और आप उसकी मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकालना चाहते हैं, तो आपको बहुत सारे स्टेप्स का पालन करना होता है।

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको वही सब स्टेप्स बताऊंगा। ताकि आप आसानी से पैसे निकाल पाए। बढ़ती धोखाधड़ी को देखते हुए कई बैंकों ने अपने नियमों में सुधार भी किया है और कई नए नियम भी एटीएम से रिलेटेड लेकर आए हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको एटीएम से पैसे निकालने के नियम बताते हैं। 

atm-se-paise-nikalne-ka-niyam

एटीएम से पैसे निकालने के नियम 2024

यदि आप किसी भी बैंक का एटीएम का इस्तेमाल करते हैं या फिर आपके पास एसबीआई का एटीएम है, तो अब आपको एसबीआई के द्वारा बनाए गए नए नियमों का पालन करना होगा। यह नियम मुख्य रूप से RBI ने निकाले हैं और इन नियमों के अंदर आपको वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा।

उसी के आधार पर आप अपने पैसों को निकाल पाएंगे और भी कई नियम है, जो कि आरबीआई ने हर एक बैंक के ऊपर लगाए हैं, आप उन नियमों का पालन किए बिना कभी भी पैसे नहीं निकाल सकते हैं।

तो इसलिए सबसे पहले आपको इन नियमों को जानना बहुत ज्यादा जरूरी है। तभी आप अपने पैसे को बैंक से निकाल सकते हैं, क्योंकि यह सब बैंक आप की सुरक्षा और आपके पैसों की सुरक्षा के लिए करता है। ताकि आपको भविष्य में कोई भी हानि न हो तो चलिए, अब हम आपको वह सब नियम बताते हैं, जोकि इस प्रकार है –

नियम-1

पहले नियम के अंदर आप जब भी हजार रुपए से ऊपर की ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपके पास एक OTP आएगा। उसे आप वन टाइम पासवर्ड भी कह सकते हैं, जो कि आपको अपने एटीएम मशीन में डालना है। तभी आप अपने पैसों को Withdrawal कर पाएंगे। यह ओटीपी आपके उस नंबर पर आएगा, जोकि आपने खाता खुलवाते समय दिया है। 

धोखेबाजी के चलन को देखते हुए सरकार और बैंकों ने यह नियम निकाला है। इसके तहत आपके बैंक खाते में से कभी भी पैसे गायब नहीं होंगे और आपकी बिना इजाजत कोई भी व्यक्ति पैसों को नहीं निकाल पाएगा। यदि कभी किसी परिस्थिति में आप का एटीएम कार्ड चोरी भी हो जाता है, तो भी वह चोर आपके ओटीपी के बिना पैसे नहीं निकाल सकता, तो यह सबसे सुरक्षित नियम है।

नियम-2

जो आपको पैसे निकालते समय ओटीपी आएगा, वह सिर्फ एक बार ही मान्य होगा। यानी उस ओटीपी से आप सिर्फ एक बार ही पैसा निकाल सकते हैं और जब भी आप ट्रांजैक्शन करेंगे या फिर पैसे Withdrawal करेंगे, तो आपको हर बार एक नया ओटीपी आएगा। यह एक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है, जिसमें की ओटीपी बैंक के द्वारा भेजा जाता है और वह सिर्फ एक बार ही मान्य होता है।

तो आप यह बहुत अच्छी तरह से जान लें कि, आपके पास आया हुआ ओटीपी सिर्फ एक बार की ट्रांजैक्शन के लिए ही मान्य होगा। अन्य ट्रांजैक्शन के लिए आपको नया ओटीपी आएगा। इससे आपके साथ होने वाला फ्रॉड बहुत हद तक कम हो जाता है, क्योंकि वह ओटीपी सिर्फ उसी के नंबर पर आएगा, जिसका वह खाता है।

नियम-3

अब आपने यह तो समझ लिया कि, बिना ओटीपी के आप पैसा नहीं निकाल सकते। पर अब आप यह सोच रहे होंगे कि, ओटीपी से पैसे कैसे निकाले जा सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा, जोकि इस प्रकार है –

  • तो इस प्रक्रिया में सबसे पहले आपको अपने Debt. Card या क्रेडिट कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर डालना है।
  • बाद में वह आपसे एक ओटीपी मांगेगा, जोकि आपके उस नंबर पर आया होगा, जोकि आपके बैंक खाते से Attach है।
  • अब आपको वह OTP एटीएम मशीन के अंदर दर्ज करना है।
  • अब आपको Next पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको राशि डालनी है, जोकि आपको ATM से निकालनी है।
  • अब आपकी राशि निकल जाएगी।
  • तो इस प्रकार आप ओटीपी की सहायता से Verification को पूरा कर सकते हैं।

नोट – तो एक बात का जरूर ध्यान रखें कि, जब भी आप एटीएम मशीन से पैसे निकालने जाए, तो अपने फोन को जरूर साथ में लेकर जाए और यह नियम सबसे ज्यादा एसबीआई के ग्राहकों के ऊपर लागू होता है।

नियम-4

जो आपको यह ओटीपी भेजा जाता है, यह सिर्फ आपकी ट्रांजैक्शन जब 10000 ऊपर होती है, तब भेजा जाता है या फिर आप यदि इससे ऊपर की ट्रांजैक्शन करते हैं, तब आपको ओटीपी का सहायता लेनी पड़ती है। यह ओटीपी की प्रक्रिया लगभग अब हर बैंक के द्वारा इस्तेमाल में ली जाती है, जो आपको ओटीपी मिलता है, वह 4 अंकों का होता है।

आगे आने वाले समय में बैंक आपकी सुविधा के लिए और भी कई स्ट्रिक्स नियम लागू कर रही है। उसकी जानकारी भी हम आपको नई पोस्ट में देते रहेंगे, तो आप हमारी वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़ते रहें।

नियम-5

ओटीपी के नियम के साथ-साथ जब आप एटीएम कार्ड से पैसे निकालते हैं, तो आपको अपने एटीएम का पिन भी याद होना चाहिए। यदि आपको अपने एटीएम का पिन याद नहीं है, तो आप एटीएम से पैसे नहीं निकाल सकते और ना ही इससे ट्रांजैक्शन कर सकते है। एटीएम का पिन हमेशा एक ही बार बनाया जाता है और आप उसे पूरी जिंदगी भर लागू कर सकते हैं।

आप चाहे तो अपने स्थाई फोन नंबर की सहायता से उसे बदल भी सकते हैं। पर आपके पास वह फोन नंबर होना चाहिए, जो आपके बैंक खाते से अटैच हैं।

इसीलिए आपको अपने पिन को याद रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है। इनको याद रखना भी एक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है, जब भी आप एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको हमेशा पिन कोड दर्ज करना होता है।

नियम-6

जब भी आप अपने दोस्त या भाई के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके पास यह सब चीजें होनी चाहिए। जोकि हमने आपको नीचे बताई है, यह भी आरबीआई के नियमों के तहत ही आती है। जब तक आपके पास यह सब चीजें नहीं है, तो आप अपने दोस्त या भाई के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जोकि इस प्रकार है –

  • ATM Card 
  • ATM Pin 
  • OTP on Number 

सामान्य प्रश्न (FAQ)

एटीएम कार्ड से महीने में कितने पैसे निकाल सकते हैं ?

यह सब ग्राहक की ट्रांजैक्शन पर निर्भर करता है कि, वह महीने में अपने एटीएम कार्ड से कितने पैसे निकाल सकता है। हर बैंक हर एक कस्टमर की एक लिमिट सेट करके रखता है, जिसके आधार पर वह ग्राहक अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकता है। कई लोगों की लिमिट लाखों तक होती है, किंतु कईयों की हजारों तक ही होती है। तो यह सब आपकी पुरानी ट्रांजैक्शंस पर निर्भर करता है, पर मिनिमम ₹10000 हर व्यक्ति महीने में एटीएम कार्ड से निकाल सकता है।

1 दिन में एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कितनी बार किया जा सकता है ?

यदि आप एसबीआई के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आप इसका एक दिन में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं और अन्य बैंक ने भी यही लिमिट लगाई हुई है। पर किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में आप इसका इस्तेमाल पांच बार कर सकते हैं। इससे ज्यादा आप किसी भी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल एक दिन में नहीं कर सकते, तो मुख्य रूप से यही लिमिट हर एक बैंक एटीएम कार्ड पर होती है।

क्या एटीएम से पैसे निकालने के नियम हर बैंक के एटीएम पर लागू होते हैं ?

आज के इस धोखाधड़ी चलन को देखते हुए हर बैंक ने अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने पर नियम लागू कर रखी है। चाहे वह एटीएम कार्ड किसी भी बैंक का हो, उसके अपने अलग नियम होते हैं और यदि आप किसी भी बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते हैं, तो आपको उन नियमों का पालन करना होगा। तभी आप अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकाल पाएंगे। वरना आप उससे केस में राशि नहीं प्राप्त कर सकते है।

एटीएम से पैसे निकालने पर कितना चार्ज लगता है ?

शुरू के समय में जब एटीएम कार्ड नऐ आए थे, तब हर व्यक्ति को एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए चार्ज देना होता था। पर अब बैंकों के नए नियमों के अनुसार किसी भी कस्टमर को पैसे निकालने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता। वह निशुल्क एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी ट्रांजैक्शंस को कर सकता है।

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकाले

नया एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे बनाएं

बंद हुए एटीएम कार्ड को चालू कैसे करें

किसी भी बैंक का एटीएम कैसे बनाएं

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

सारांश (Conclusion) 

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बताया कि, आप किस प्रकार एटीएम कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको किन-किन नियमों का पालन करना होगा। तो यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें, ताकि सभी लोगों को एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के नियमों के बारे में पता चल पाए।

यदि आपको एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के नियमों में कोई भी समस्या आ रही है या फिर आप कोई ओर जानकारी लेना चाहते हैं, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा। इस वेबसाइट पर हम एटीएम कार्ड और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। आप गूगल सर्च बॉक्स में bankingguru.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment