एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें 2024

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें axis bank fastag balance check : पहले टोल गेट पर हम कॅश देते थे, लेकिन नए नियम के अनुसार सभी गाड़ियों में फास्टैग होना जरुरी है। वर्तमान में अलग – अलग बैंक फास्टैग सर्विस प्रदान कर रही है। जैसे hdfc bank, axis bank, icici bank आदि। अगर आपके गाड़ी में एक्सिस बैंक का फास्टैग लगा हुआ है तब आप बस 2 मिनट में फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के कई तरीके है। लेकिन यहाँ हम आपको जो तरीका बता रहे है वो काफी आसान है। आप एक बार अपने व्हीकल को ऐड करने के बाद कही भी और कभी भी फास्टैग बैलेंस पता कर सकते है। इसके साथ ही बैलेंस कम होने पर तुरंत रिचार्ज भी कर सकेंगे। तो चलिए स्टेप by स्टेप जानते है कि एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें ?

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें ?

स्टेप-1 फोनपे एप्प ओपन करें

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा फोनपे एप्प डाउनलोड करें। फिर अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करें। अब फोनपे एप्प का होमपेज खुल जाये तब Recharge & Pay Bills सेक्शन में जाकर See All बटन को चुनें।

axis-bank-fastag-balance-check

स्टेप-2 Fastag Recharge को चुनें

अब रिचार्ज सेक्शन में आपको अलग – अलग रिचार्ज विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपने फास्टैग का बैलेंस चेक करना है, इसलिए यहाँ Fastag Recharge विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

axis-bank-fastag-balance-check

स्टेप-3 Add New Vehicle को चुनें

अब स्क्रीन पर आपको अपने व्हीकल को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा। इसके लिए सबसे नीचे Add New Vehicle विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

axis-bank-fastag-balance-check

स्टेप-4 Axis Bank Fastag को चुनें

व्हीकल जोड़ने के लिए अलग – अलग बैंक का विकल्प दिखाई देगा। हमारे पास एक्सिस बैंक का फास्टैग है, इसलिए यहाँ Axis Bank Fastag विकल्प को सेलेक्ट करें।

axis-bank-fastag-balance-check

स्टेप-5 व्हीकल नंबर एंटर करें

अब आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। जैसे – DL 01KI1234 यहाँ बॉक्स में आपके व्हीकल का जो भी नंबर हो उसे एंटर कीजिये और कन्फर्म बटन को सेलेक्ट करें।

axis-bank-fastag-balance-check

स्टेप-6 एक्सिस फास्टैग बैलेंस चेक करें

जैसे ही आपका व्हीकल नंबर वेरीफाई होगा, व्हीकल और बिल डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ कस्टमर यानि जिसके नाम गाड़ी है उसका नाम और फास्टैग बैलेंस दिखाई देगा। इस तरह बहुत आसानी से आप एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।

axis-bank-fastag-balance-check

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के अन्य तरीके

मिस्ड कॉल के द्वाराअपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7287999990 पर मिस्ड कॉल करके एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।
My FASTag एप्प के द्वारा इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी ने My FASTag एप्प उपलब्ध कराया है। इस एप्प के द्वारा भी अपने फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते है।
एक्सिस बैंक फास्टैग वेबसाइट के द्वारा AXIS BANK FASTAG की ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करके भी अपना फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।

सारांश :

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल में फोनपे एप्प डाउनलोड करके ओपन कीजिये। फिर रिचार्ज एंड पे बिल विकल्प में जाकर फास्टैग रिचार्ज विकल्प को चुनें। अब add new vehicle विकल्प को सेलेक्ट करके एक्सिस बैंक फास्टैग को सेलेक्ट करें। अब अपने गाड़ी का नंबर एंटर करके कन्फर्म कीजिये। जैसे ही गाड़ी नंबर कन्फर्म होगा, स्क्रीन पर एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस देख सकते है।

एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने एक्सिस बैंक के फास्टैग बैलेंस आसानी से चेक कर पायेगा। अगर आपको फास्टैग बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आये या फास्टैग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

एक्सिस बैंक फास्टैग बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई बैंकिंग जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment