बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकाले bank account se address kaise nikale : कभी – कभी ऐसा हो सकता है कि हमें मालूम ही ना हो कि हमने किस एड्रेस से अपना बैंक अकाउंट खुलवाया है। इसके अलावा अपने किसी परिचित के बैंक अकाउंट होल्डर का एड्रेस पता करने की जरुरत पड़ जाती है। बैंक ने आज काफी सुविधा ऑनलाइन कर दिया है। जिससे अब हम बैंक अकाउंट का एड्रेस भी निकाल सकते है।
बैंक अकाउंट होल्डर का एड्रेस निकालने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश अकाउंट होल्डर को इसकी सही जानकारी नहीं है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बैंक अकाउंट से एड्रेस निकालने का तरीका बता रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
बैंक अकाउंट होल्डर का एड्रेस कैसे निकाले ?
स्टेप-1 नेट बैंकिंग वेबसाइट खोलें
बैंक अकाउंट से एड्रेस निकालने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की जिस बैंक में अकाउंट है, उसका नेट बैंकिंग वेबसाइट को खोलें। जैसे – एचडीएफसी बैंक के लिए www.hdfcbank.com अन्य बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट लिंक आपको यहाँ मिलेगा – बैंक की वेबसाइट
स्टेप-2 NetBanking विकल्प को चुनें
जैसे ही आपके बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा, यहाँ लॉगिन बटन को सेलेक्ट करना है। फिर दिए गए विकल्प में से आपको NetBanking विकल्प को चुनना है।
स्टेप-3 लॉगिन आईडी से लॉगिन कीजिये
अब अपने इंटरनेट बैंकिंग की लॉगिन आईडी को निर्धारित बॉक्स में भरना है। इसके बाद लॉगिन करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-4 Profile Details विकल्प को चुनें
जैसे ही आपके नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन हो जाये, आपको प्रोफाइल डिटेल्स विकल्प को खोजना है। ये ऑप्शन मिल जाने के बाद एड्रेस पता करने के लिए इसी विकल्प को चुनें।
स्टेप-5 बैंक अकाउंट से एड्रेस निकाले
जैसे ही profile details विकल्प को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपको अकाउंट होल्डर का व्यक्तिगत जानकारी खुल जाएगी। यहाँ कांटेक्ट डिटेल्स में नाम और एड्रेस दिया रहेगा। यहाँ आप उस अकाउंट होल्डर का एड्रेस चेक कर सकते है।
पासबुक में अकाउंट होल्डर का एड्रेस पता करें
ऊपर हमने आपको ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट से एड्रेस निकालने का तरीका बताया है। अगर उसमें आपको कोई परेशानी आये तो पासबुक में भी अकाउंट होल्डर का एड्रेस दिया रहता है। बैंक पासबुक की पहला पेज को ओपन करें। यहाँ नाम और एड्रेस पता कर सकते है।
सारांश –
बैंक अकाउंट से एड्रेस निकालने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन कीजिये। इसके बाद दिए गए मेनू में profile details विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। अब यहाँ contact details सेक्शन में जाइये। यहाँ आपको अकाउंट होल्डर का एड्रेस दिख जायेगा। इस तरह ऑनलाइन बैंक अकाउंट का एड्रेस पता कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
अकाउंट होल्डर का एड्रेस कैसे पता करे ?
अकाउंट होल्डर का एड्रेस पता करने के लिए बैंक द्वारा दिया गया सुविधा नेट बैंकिंग में लॉगिन करें। फिर दिए गए मेनू में प्रोफाइल डिटेल्स विकल्प को चुनें। अब यहाँ आपको अकाउंट होल्डर का एड्रेस दिया रहेगा। इसके अलावा बैंक की पासबुक में भी एड्रेस चेक कर सकते है।
बैंक अकाउंट नंबर से किसी का एड्रेस कैसे निकाले ?
सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर से किसी का एड्रेस निकालना संभव नहीं है। क्योंकि अकाउंट होल्डर का एड्रेस बहुत ही संवेदनशील जानकारी होती है। अगर आपके पास अकाउंट होल्डर का पासबुक या नेट बैंकिंग लॉगिन आईडी हो तब एड्रेस पता कर सकते है।
क्या ब्रांच में जाकर अकाउंट होल्डर का एड्रेस निकाल सकते है ?
नहीं, कोई भी बैंक की ब्रांच किसी खाताधारक की व्यक्तिगत जानकारी किसी अन्य व्यक्ति को नहीं देते है। इसलिए आप ब्रांच में भी सिर्फ उसी अकाउंट होल्डर का एड्रेस निकाल सकते है, जो आपके परिचित के हो और वो व्यक्ति स्वयं बैंक में उपस्थित हो।
बैंक अकाउंट से एड्रेस कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अकाउंट होल्डर एड्रेस पता कर पायेगा। अगर इसके सम्बन्ध में आपको कोई अन्य जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बैंक अकाउंट होल्डर का एड्रेस पता करने की जानकारी सभी लोगों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित सरल और सुरक्षित जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !
Sir please address bata de account holder ka mere rupye uske account me chale gaye hai galti se bank vale uske bare me nhi bata rahe hai uska account number hai