बैंक में नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें घर बैठे 2024

बैंक में नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें bank me net banking kaise shuru kare : अगर आप नेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग शुरू करना होता है। आप बैंक जाकर भी इसे शुरू करवा सकते हैं, लेकिन आज हम जानेंगे कि आप घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग कैसे शुरू कर सकते है। ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।

बैंक में नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 बैंक की वेबसाइट ओपन करें

बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट पर पहुँच जाना है। यहाँ हमने सभी बैंकों की वेबसाइट लिंक दिया है। आप अपने बैंक के अनुसार ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है – बैंक की वेबसाइट

स्टेप-2 Register/Activate को चुनें

बैंक की वेबसाइट खुलने के बाद अब आपको लॉगइन पर क्लिक करना है और युज़र आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड वाले पेज पर जाना है। जहाँ आपको new user ? Register here/Activate का ऑप्शन दिखेगा। नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

स्टेप-3 अकाउंट डिटेल्स एंटर करें

अब आपको अपना खाता नंबर, CIF नंबर, ब्रांच कोड, कंटरी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना है facility required में आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिसमें –

  • पहला है full transaction rights जिससे आप नेट बैंकिंग द्वारा सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • दुसरा ऑप्शन limited transaction right जिससे आप नेट बैंकिंग की कुछ ही सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं और
  • तीसरा है view rights जिससे आप किसी भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते लेकिन आप अपना अकाउंट बैलेंस, स्टेटमेंट आदि प्राप्त कर सकते हैं।

इनमें से आपको अपने अनुसार चुनकर कैप्चा कोड डालना है और सबमिट ऑप्शन को स्लेक्ट कर लेना है।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

अब आपके बैंक खाते से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है। आपको इसे डालना है, जिसके बाद अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है, तो आपको बैंक जाकर एक्टिवेट कराना होगा और अगर आपके पास एटीएम कार्ड है, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो करें।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

स्टेप-5 I Have my ATM Card को चुनें

अगर आप एटीएम कार्ड से नेट बैंकिंग शुरू करना चाहते हैं, तो आपको I have my ATM CARD के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और सबमिट ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

स्टेप-6 एटीएम कार्ड की डिटेल्स भरें

अब आपसे एटीएम कार्ड डिटेल्स मांगी जाती है। जैसे, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर नेम, एटीएम पिन। जिसके बाद आपको कैप्चा कोड डालकर प्रोसीड ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

स्टेप-7 नेट बैंकिंग पासवर्ड बनायें

अब आपको टेंपरेरी लॉगइन आईडी प्रदान कर दी जाती है। जिसके बाद आपको दो बार पासवर्ड डालना है। जिसका आप इस्तेमाल करना चाहते हैं और सबमिट ऑप्शन का चुनाव कर लेना है। ध्यान रहे आप इस लॉगइन आईडी को याद रखें और कही नोट करके रख लें।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

स्टेप-8 बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करें

जैसे ही आपका पासवर्ड वेरीफाई होगा, आपके बैंक में नेट बैंकिंग शुरू हो जायेगा। इसका नोटिफिकेशन आपको स्क्रीन पर भी दिखाई देगा कि आप इंटरनेट बैंकिंग के लिए सक्सेसफुली रजिस्टर्ड हो चुके हैं। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

bank-me-net-banking-kaise-shuru-kare

इस प्रकार आप हमारे द्वारा ऊपर दिए गए स्टेप्स को फोलो कर अपने बैंक में नेट बैंकिंग सेवाओं को शुरू कर सकते हैं। अगर ऑनलाइन नेट बैंकिंग शुरू करने में कोई परेशानी आये तब अपने बैंक की ब्रांच में जाकर भी आवेदन देकर नेट बैंकिंग का लॉगिन आईडी प्राप्त कर सकते है।

कुछ मुख्य बैंकों के नाम जहाँ ऑनलाइन और ऑफलाइन नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है –

क्रमांकबैंक का नाम
01.HDFC Bank
02.State Bank of India
03.ICICI Bank
04.Axis Bank
05.Kotak Mahindra Bank
06.IndusInd Bank
07.Yes Bank
08.Punjab National Bank
09.Bank of Baroda
10Bank of India
11Central Bank of India
12Canara Bank

बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

बैंक में नेट बैंकिंग ऑनलाइन शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं –

  • बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर।
  • बैंक खाता पासबुक।
  • बैंक एटीएम कार्ड।

अगर आपके पास ये दस्तावेज मौजूद है, तो आप मोबाइल द्वारा ऑनलाइन नेट बैंकिंग को शुरू कर सकते हैं।

सारांश :

बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद बैंकिंग सर्विस में login विकल्प को सेलेक्ट करना है। अब नीचे new user ? Register here/Activate के विकल्प को चुनना है। इसके बाद अपना अकाउंट डिटेल्स भरकर सबमिट करना है। फिर एटीएम कार्ड के द्वारा वेरिफिकेशन करना है और नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाना है। इस तरह ऑनलाइन बैंक में नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग के समय कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए

नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें

मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करें (सरल और सुरक्षित)

सामान्य प्रश्न (FAQ)

नेट बैंकिंग अप्लाई कैसे करें ?

नेट बैंकिंग अप्लाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते है। अगर आपके पास एक्टिव एटीएम कार्ड है तब आप नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। अगर एटीएम कार्ड नहीं है, तब ब्रांच में जाकर लिखित आवेदन देकर भी ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है।

बिना एटीएम के नेट बैंकिंग कैसे करें ?

बिना एटीएम के नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाइये। इसके बाद प्रिंटेड नेट बैंकिंग फॉर्म प्राप्त करें। अगर प्रिंटेड फॉर्म नहीं हो तब एक सादे कागज में ब्रांच मैनेजर के नाम आवेदन लिखें कि आपके बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग शुरू करवाना चाहते है। अब आवेदन को बैंक अधिकारी के पास जमा करें। आपको नेट बैंकिंग का लॉगिन आईडी मिल जायेगा।

नेट बैंकिंग के लिए क्या आवश्यक है ?

नेट बैंकिंग के लिए आपके पास नेट बैंकिंग का यूजर आईडी होना आवश्यक है। यूजर आईडी आपको बैंक से मिल जायेगा। या आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड के द्वारा नेट बैंकिंग शुरू कर सकते है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा बहुत आसानी से नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है।

बैंक में नेट बैंकिंग कैसे शुरू करें, इसकी स्टेप by स्टेप बहुत सरल जानकारी यहाँ बताया है। अब कोई भी खाताधारक बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन नेट बैंकिंग सर्विस शुरू करके उपयोग कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या नेट बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बैंक में नेट बैंकिंग शुरू करने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम सरल और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment