बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें bank of baroda atm card unblock : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, आज हम जानेंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा में बैंक अकाउंट है तो आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड भी जरुर होगा। अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। तो आज हम आपको इसी जानकारी के बारे में बताएंगे कि आप अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे कि बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ें। आइए दोस्तों आर्टिकल को बिना किसी देरी के शुरू करते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें ?
अगर आपने अपना अकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक में खुलवा रखा है, तो आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड भी जरुर होगा। अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड किसी कारणवश ब्लॉक हो गया है।
तो आज हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे। जिनका इस्तेमाल करके आप अपना बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट अनब्लॉक कर सकते हैं।
1. गलत पिन एंटर करने के बाद ब्लॉक हुए एटीएम को अनब्लॉक करें ?
अगर आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है या किसी और व्यक्ति के पास रह गया है और वह आपके एटीएम की सहायता से पैसा निकालने की कोशिश कर रहे हैं उसको आपके एटीएम की पिन कोड पता नहीं है। जब वह 3 से ज्यादा बार एटीएम पिन कोड एंटर कर देता है।
तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर देता है। इसके लिए आपको डरने की जरूरत नहीं है कि मेरा एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है।
आपको एटीएम कार्ड 24 घंटों के बाद अपने आप अनब्लॉक हो जायेगा। जिसके बाद आप इसे आसानी से यूज़ कर सकते हैं।
2. बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाकर एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराएं
अगर आपका एटीएम कार्ड किसी कारणवश ब्लॉक हो गया है, तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है। आपको अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जाना पड़ेगा।
वहां जाकर अपना बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक मैनेजर को अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराने के लिए एक एप्लीकेशन लिखनी है। जब बैंक मैनेजर आपके द्वारा दी गई एप्लीकेशन को रिव्यू कर देता है तो बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड 24 घंटों के अंदर अनब्लॉक हो जायेगा।
3. बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लिकेशन के द्वारा एटीएम को अनब्लॉक करें
अगर आप अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको play Store से एक app को डाउनलोड करना होगा। जिसकी सहायता से आप अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं। तो नीचे बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।
स्टेप-1 सबसे पहले आपको play Store से Bob world app को डाउनलोड करना है।
स्टेप-2 Bob world app को ओपन करके उसमें आपको login कर लेना है।
स्टेप-3 Login करने के बाद आपको नीचे cards का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस cards के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4 अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन शो होंगे। आपको सबसे ऊपर manage debit card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-5 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसपर आपके सामने एटीएम कार्ड की image दिखाई देगी और उसके नीचे 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। जिसमें से आपको एक turn on/ off का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस turn on/ off के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-6 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिस पर unblock का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस unblock पर क्लिक करना है।
स्टेप-7 अब आपके सामने कुछ ऑप्शन शो होंगे। जिसमें से आप जिस को भी permission देना चाहें तो दे सकते हैं, और बाद में आपको नीचे process के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप-8 अब आपके मोबाइल में debit card permission allow successful दिखाई देगा। जिससे आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जायेगा। और आप अपने एटीएम कार्ड को कहीं भी यूज कर सकते हैं।
इन ऊपर बताए गए steps को फॉलो करके आप आसानी से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हैं।
4. पिन बदल कर एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करें
अगर आप अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड के पिन कोड को भूल गए हैं तो समझो कि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है। आपको अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए कुछ steps को फॉलो करना होगा।
स्टेप-1 सबसे पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम मशीन में जाना होगा।
स्टेप-2 वहां जाने के बाद आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन के अंदर स्वाइप करना है। थोड़ा प्रोसेस होने के बाद सामने भाषा का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें आपको अपनी मनपसंद भाषा को चुन लेना है।
स्टेप-3 भाषा को सिलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे। इसमें आपको तीसरे ऑप्शन री-जनरेट पिन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपसे अपने बैंक ऑफ बड़ौदा के 14 नंबर का अकाउंट नंबर मांगा जायेगा। जिसे आपको एटीएम मशीन में एंटर करना है। एंटर करने के बाद आपको कोरेक्ट के सामने वाली बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-5 थोड़ा प्रोसेस होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपसे बैंक ऑफ बड़ौदा में दिए हुए मोबाइल नंबर का मांगा जायेगा। मांगे गए मोबाइल नंबर को एटीएम मशीन में एंटर करना है। एंटर करने के बाद कोरेक्ट के सामने वाली बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-6 अब ऊपर दिए हुए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आयेगा। जिस एंटर करने के बाद आपको कोरेक्ट के बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप-7 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना नया पिन कोड एंटर कर दें। आप वही पिन एंटर करें, जिसको आप आसानी से याद रख सको। अब आपको आगे बढ़ना है।
स्टेप-8 अब आपका पिन कोड successful जनरेट हो गया है।
इस प्रकार आप अपने ब्लॉक हुए एटीएम कार्ड को पिन जनरेट करके दोबारा से अनब्लॉक कर सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड का बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी। जिनके द्वारा आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा में अपना एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से है –
- आधार कार्ड/ पहचान पत्र।
- बैंक अकाउंट नंबर।
- निवास प्रमाण पत्र।
- मोबाइल नंबर।
- आय का प्रूफ पत्र।
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड की विशेषताएं
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को एटीएम प्रदान करने के साथ साथ विभिन्न लाभ व विशेषताओं को भी प्राप्त कराता है। अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की विशेषताओं को जानना चाहते हो तो हमारे द्वारा नीचे बताया गया है।
1. रिवार्ड प्वाइंट
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड की सबसे खास विशेषता यह है कि आप जब भी किसी दुकान से एटीएम के द्वारा ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको दो रिवार्ड पद को प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।
2. पेट्रोल और डीजल पर एटीएम के द्वारा ट्रांजेक्शन करने के लाभ
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की सहायता से पेट्रोल और डीजल की पेमेंट करते हैं। आप जितनी पेमेंट करते हैं उस पेमेंट का आप 1% कैशबैक के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
3. बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर सालाना खर्च पर छूट
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड के द्वारा 1 वर्ष में 40 हजार रुपए से ज्यादा ट्रांजेक्शन कर देते हो, तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके एटीएम कार्ड पर लगने वाली 1 वर्ष की फीस को माफ कर देते हैं। उस वर्ष आपके एटीएम से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।
क्या हमारे द्वारा एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराने के बाद अनब्लॉक कर सकते हैं ?
अगर आपका एटीएम कार्ड किसी कारणवश ब्लॉक हुआ है, तो आप उस एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करा सकते हैं। अगर आपके एटीएम कार्ड को आपने खुद ब्लॉक कराया है तो आप उस एटीएम कार्ड को अनब्लॉक नहीं करा सकते हैं। तब आपको अपना एटीएम कार्ड को बनवाने के लिए दुबारा अप्लाई करना होगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ?
अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न योग्यता होना अनिवार्य है।
1. बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।
2. आपके पास आमदनी का रेगुलर स्त्रोत होना अनिवार्य है।
3. आपके पास भारतीय होने का रेजिडेंस होना चाहिए।
4. आपकी वार्षिक आमदनी 2 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
BOB का एटीएम कार्ड अनब्लॉक नहीं हो रहा है क्या करें ?
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड अनब्लॉक नहीं हो तब आपको दोबारा अप्लाई करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन या ब्रांच में जाकर आवेदन कर सकते है। फिर आपको नया एटीएम कार्ड मिल जायेगा।
सारांश Conclusion
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल इस आर्टिकल के जरिए हमनें जाना कि बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कैसे करें? इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार में बताई है।
अगर आपका इस आर्टिकल में कोई डाउट रह गया है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है हम आपके कमेंट का जवाब जल्दी देने का प्रयास करेंगे।
आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करने के बारे में जानकारी सही से समझ में आ गई है तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। जय हिंद, जय भारत।