बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें 2024

बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें bank of baroda balance check kaise kare : बैंकों में अब मिस्ड कॉल के द्वारा बैलेंस चेक करने की सुविधा शुरू हो चुकी है। आप सिर्फ एक मिस कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक करने का नंबर नहीं मालूम है। इसलिए इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है।

बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को बैलेंस चेक करने के लिए अलग – अलग माध्यम दिए गए है। इनमें है ऑनलाइन नेट बैंकिंग, मोबाइल एप्प और मिस्ड कॉल सर्विस। इनमें से बैलेंस चेक करने का सबसे सरल तरीका है मिस कॉल। इसके लिए आपको ना ही स्मार्टफोन की जरुरत है और ना ही इंटरनेट की। आप अपने किसी भी कीपैड मोबाइल के द्वारा बैलेंस पता कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

bank-of-baroda-balance-check

बैंक ऑफ बड़ौदा बैलेंस चेक कैसे करे ?

  • बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक करने के लिए अपना मोबाइल फोन ओपन करें।
  • अब मिस्ड कॉल सर्विस नंबर 8468001111 को डायल कीजिये।
  • नंबर डायल करने के बाद अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कीजिये।
  • जैसे ही डायल करेंगे, रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट हो जायेगा।
  • कुछ समय बाद आपके लास्ट 4 का अकाउंट नंबर और वर्तमान बैलेंस मैसेज में प्राप्त होगा।
  • मैसेज में आप चेक कर सकते है कि आपके अकाउंट में कितना बैलेंस है।

बैंक ऑफ बड़ौदा मिस काल सर्विस की मुख्य विशेषता

  • Missed Call Service की यह सुविधा नि:शुल्क है।
  • यह सुविधा चौबीसों घंटे उपलब्ध है।
  • बचत बैंक (एसबी), चालू खाता (सीए), ओवरड्राफ्ट (ओडी) और कैश क्रेडिट (सीसी) के तहत खातों की शेष राशि इस सुविधा के माध्यम से प्रदान की जाएगी।
  • ग्राहक के एक ही मोबाइल नंबर वाले एक से अधिक खाते हो सकते हैं। उस स्थिति में ग्राहकों को अधिकतम 320 अक्षरों (2 संदेश) की लंबाई का एसएमएस भेजा जाएगा। शेष खातों के लिए, ग्राहक एसएमएस बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं या हमारे संपर्क केंद्र पर कॉल कर सकते हैं।
  • ग्राहक इस सुविधा का एक दिन में अधिकतम 3 बार लाभ उठा सकते हैं।

मिस्ड कॉल सर्विस का लाभ लेने के लिए जरुरी चीजें

  • ग्राहक का मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत होना चाहिए।
  • एसबी, सीए, ओडी, सीसी योजना के तहत खाता इस सुविधा के लिए पात्र होगा।
  • ग्राहकों को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से उपरोक्त नंबर पर मिस कॉल देना आवश्यक है।
  • यह सेवा केवल डोमेस्टिक खातों के लिए उपलब्ध है, यानी केवल घरेलू मोबाइल नंबर वाले खातों के लिए। दूसरे शब्दों में, विदेशी देश कोड/मोबाइल नंबर वाले ग्राहक को कोई एसएमएस नहीं भेजा जाएगा।

सारांश -:

बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468001111 पर मिस्ड कॉल कीजिये। कॉल करने के बाद ये आटोमेटिक कट जायेगा। कुछ समय बाद मैसेज से आपके खाते का अंतिम 4 अंक एवं वर्तमान अकाउंट बैलेंस प्राप्त होगा। यहाँ आप चेक कर सकते है कि आपके अकाउंट बैलेंस कितना है।

नेट बैंकिंग सुविधा

ध्यान दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा की मिस्ड कॉल सर्विस के अलावा आप ऑनलाइन भी अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते है। इसके लिए https://www.bankofbaroda.in को ओपन करें। फिर ऊपर Login बटन को चुनें। इसके बाद दिए गए विकल्प में से Baroda Connect (Net Banking India) को सेलेक्ट करें।

bank-of-baroda-balance-check

इसके बाद अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी से लॉगिन करें। जैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा की नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन होंगे, डैशबोर्ड में आपके अकाउंट नंबर के सामने उसका बैलेंस दिखाई देगा। यहाँ आप अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

इसे भी पढ़िए –

बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब BOB के सभी खाताधारक बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल से अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

मिस्ड कॉल के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा की बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम सभी बैंकों की ऑनलाइन बैंकिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment