बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू किया जाता है

बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू किया जाता है bank of baroda ka atm kaise chalu kare : आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि, आप किस प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को एक्टिवेट कर सकते हैं या फिर उसे चालू कर सकते हैं। तो यदि आपने नया-नया बैंक ऑफ बड़ौदा में अकाउंट खुल आया है और आपके पास उसका एटीएम कार्ड अभी-अभी आया है और आप उसे चालू करना चाहते हैं, यानी उसके पिन को जनरेट करना चाहते हैं, तो आप एकदम सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा भारत का एक बहुत जाना माना सरकारी बैंक है। यह कोई भी निजी बैंक नहीं है, तो इसी कारण इसके अंदर आपको बहुत सी सुविधाएं मिलती है। जैसे कि आप इस के एटीएम को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके द्वारा आप अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल को भर सकते हैं और भी कई सुविधाएं बैंक ऑफ बड़ौदा आपको प्रोवाइड कराता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा नया एटीएम कैसे चालू करें ?

स्टेप-1 मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप करें

नया एटीएम चालू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन में जाना होगा। अब आपको एटीएम मशीन के अंदर आपके एटीएम कार्ड को स्वाइप करना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-2 डोमेस्टिक विकल्प को चुनें

थोड़ी देर process होने के बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको ऊपर domestic के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-3 अपनी भाषा सेलेक्ट कीजिये

अब आपके सामने हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषा के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अपनी मनपसंद भाषा को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-4 set/ regenerate pin को चुनें

अब आपके सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे। अपना एटीएम कार्ड चालू करने के लिए आपको सबसे लास्ट वाले set/ regenerate pin के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-5 अकाउंट नंबर एंटर कीजिये

अब एटीएम मशीन में एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपसे बैंक ऑफ बड़ौदा के 14 अंकों का अकाउंट नंबर मांगा जाएगा। अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको correct के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-6 मोबाइल नंबर एंटर करें

थोड़ी देर प्रोसेस होने के बाद, आपसे बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में दिए हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आपको अपना मोबाइल नंबर फील करके correct के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-7 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

अब आपने ऊपर जो मोबाइल नंबर दिए हैं, उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उस OTP को बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में फील करके correct के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-8 नया एटीएम चालू करें

अब आप अपने नया एटीएम कार्ड का जो भी पिन बनाना चाहते हैं, उस 4 अंकों के एटीएम पिन को यहाँ एंटर कर दें और आगे बढ़े।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

स्टेप-9 BOB एटीएम पिन जनरेट कन्फर्म

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिस पर लिखा होगा कि pin change successful. इस प्रकार आप एटीएम मशीन के द्वारा आसानी से एटीएम पिन बनाकर अपना बैंक ऑफ बड़ौदा नया एटीएम को चालू कर सकते है।

bank-of-baroda-atm-pin-generate

ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम ऐसे चालू करें

  1. सबसे पहले bob World ऐप को डाउनलोड करें और बाद में इसे Open करें।
  2. अब इसके अंदर अपना Password डालकर लॉगिन करें।
  3. जब ऐप ओपन हो जाएगा, तो आपके सामने एक Card का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद Set Debit Card Pin पर क्लिक करें।
  5. अब आपके सामने Set Pin का ऑप्शन आएगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
  6. अब आपके रजिस्टर Mobile नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जो मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है, उस OTP को इसके अंदर दर्ज करें।
  7. अब आपको OK पर क्लिक करना है।
  8. अब आपको अपना मनचाहा PIN इसके अंदर डाल देना है, यह अपने आप को दो बार डालना है, जोकि वेरिफिकेशन का एक प्रकार होता है।
  9. अब आपको Proceed पर क्लिक करना है।
  10. अब आपको इसके अंदर mPin लिखना है और बाद में ओके पर क्लिक कर देना है।
  11. इस प्रकार आपके पिन लगाने की Process पूरी हो जाएगी और आपका एटीएम कार्ड चालू हो जाएगा।

सारांश :

बैंक ऑफ बड़ौदा का नया एटीएम चालू करने के लिए नजदीकी bob की एटीएम मशीन पर जाएं और अपना एटीएम कार्ड स्वाइप कीजिये। फिर अपना अकाउंट टाइप सेलेक्ट करके भाषा चुनें। अब सर्विस लिस्ट में Set / generate ATM Pin विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें। इसके बाद ओटीपी कोड वेरीफाई करें। फिर मनचाहा चार अंक का एटीएम पिन भरकर सबमिट कर दीजिये। आपका नया एटीएम चालू हो जायेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस खाता ऐसे खोलें

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा में बैलेंस चेक कैसे करें

बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टेटमेंट कैसे चेक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का पिन भूल जाने पर क्या करना चाहिए?

यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का पिन भूल जाते हैं, तो इसको आप एटीएम मशीन के पास जाकर दोबारा से जनरेट कर सकते हैं। इसके लिए हमने इस आर्टिकल में तरीके बताए हैं। आप हमारे बताए गए स्टेप्स का पालन करके अपने पिन को बदल सकते हैं और आप चाहे तो घर बैठे ऑनलाइन भी अपने पिन को चेंज कर सकते हैं। बस आपको इसके लिए हमारे ऊपर बताए गए स्टेप्स का अच्छी तरह से पालन करना है और हमारे आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़ना है।

एटीएम के पिन को कितनी बार बदला जा सकता है?

आप चाहे उतनी बार एटीएम के पिन को बदल सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास वह फोन नंबर होना चाहिए, जोकि आपके बैंक अकाउंट और एटीएम कार्ड से अटैच हो। उसके ऊपर जो ओटीपी आएगा। आप उसकी मदद से अपने पिन को चाहे उतनी बार बदल सकते हैं। बस ध्यान रखें कि, आप यह ज्यादा बार ना करें, वरना आपको बैंक के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।

एटीएम से संबंधित कोई समस्या के लिए  कहां पर जाना चाहिए?

आप चाहे जिस भी बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते हैं, यदि आपको एटीएम में कोई भी समस्या आ रही है या फिर आपके बैंक खाते में कोई समस्या है, तो आप बैंक की ब्रांच में जाकर उस समस्या को बता सकते हैं और उसे हल करवा सकते हैं। यदि बैंक कर्मचारी आपकी समस्या पर ध्यान नहीं देते, तो आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट पर एक एप्लीकेशन डाल सकते हैं। जिसके अंदर आप अपनी समस्या  बताएंगे और कुछ समय के बाद आपकी समस्या हल हो जाएगी।

बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम कार्ड खाता खुलवाने के कितने दिन बाद मिलता है?

जब आप बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खुलवाते हैं, तो आपको अपना एटीएम कार्ड उसी समय मिल जाता है। क्योंकि यह एक बात का जाना माना बैंक है और इसका संचालन सरकारी रूप से किया जाता है। तो इसके अंदर इतनी ज्यादा वेरिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती। आपको तुरंत अपना एटीएम कार्ड मिल जाता है।

सारांश (Conclusion)

आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आपको बताया कि, आप किस प्रकार बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड को चालू कर सकते हैं और उसके पिन को घर बैठे और बैंक की ब्रांच में जाकर किस प्रकार जनरेट कर सकते हैं। आप चाहे उस तरीके का इस्तेमाल करके अपने एटीएम को चालू कर सकते हैं। तो यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपनी सोशल मीडिया साइट पर जरूर शेयर करें, ताकि आपके सभी ऑनलाइन दोस्तों को इसकी जानकारी हो पाए।

यदि आपको एटीएम कार्ड चालू करते समय कोई भी समस्या आ रही है, तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं, मैं आपके कॉमेंट का जल्द से जल्द रिप्लाई करूंगा। इस वेबसाइट पर बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया जाता है। आप चाहे तो गूगल सर्च बॉक्स में bankingguru.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

1 thought on “बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चालू किया जाता है”

Leave a Comment