बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें bina atm card ke atm se paise kaise nikale : आज बैंकों ने अपने यूजर्स को हर प्रकार की सुविधा प्रदान की है। अगर आप कही बाहर गए हुए हैं और आपको पैसो की जरूरत है, परंतु आप एटीएम कार्ड घर भूल गए हैं। तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि बैंकों ने इस प्रकार की सुविधा प्रदान की है, कि आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकलवा सकते है। आज हम आपको सरल भाषा में बिना किसी एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकलवाने के तरीके बताएंगे।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें ?

स्टेप-1 Yono SBI एप्प ओपन कीजिये

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आपको Yono ऐप को ओपन कर लेना है। ओपन करने के बाद आपसे username, password और captcha code मांगे जायेंगे। आपको ये सभी जानकारी फील करके submit को स्लेक्ट कर लेना है।

bina-atm-card-ke-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप-2 Yono Cash विकल्प को चुनें

लॉगिन होने के बाद अब आपके सामने Yono ऐप का होमपेज उपलब्ध हो जाएगा। जिसमें आपको Yono cash का विकल्प दिखाई देगा। बिना एटीएम के पैसे निकालना है, तो आपको Yono cash ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।

bina-atm-card-ke-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप-3 ATM विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

अब आपके सामने ATM और merchant pos के विकल्प दिखाई देंगे। यहाँ पर आपको ATM विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है। जैसे हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

bina-atm-card-ke-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप-4 6 अंको का योनो कॅश पिन चुनें

अब आपसे 6 अंकों का योनो कॅश पिन मांगा जायेगा। आपको यहाँ कोई भी 6 अंकों के पिन को भरना है और next बटन को चुन लेना है। इस 6 अंक के पिन को याद रखना है, क्योंकि एटीएम से पैसे निकालते समय ये पिन आपको एटीएम मशीन में एंटर करना पड़ेगा।

bina-atm-card-ke-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप-5 नजदीकी एटीएम मशीन में जाएं

अब आपको अपने नजदीकी बैंक की एटीएम मशीन में जाना होगा। इसके बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन में आपको Yono sbi का विकल्प दिखाई देगा। बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने के लिए इसी विकल्प को सेलेक्ट करना है।

स्टेप-6 पैसा भरें और सबमिट करें

अब आपको अमाउंट फील करने का विकल्प दिखाई देगा। आप एटीएम से जितना पैसा निकालना चाहते है, उतना पैसा भरें। इसके बाद Correct बटन को सेलेक्ट करके आगे बढ़े।

bina-atm-card-ke-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप-7 Yono Cash पिन एंटर कीजिये

अब स्क्रीन पर आपसे योणो कॅश कोड पूछा जायेगा। यहाँ आपको वही 6 अंकों का कोड एंटर करना है, जो आपने स्टेप-4 में बनाया था। जिसे हमने आपको याद रखने के लिए कहा था। 6 अंकों का पिन एंटर करके Correct बटन को सेलेक्ट कर लेना है।

bina-atm-card-ke-atm-se-paise-kaise-nikale

स्टेप-8 बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाले

योनो कॅश पिन दर्ज करने के बाद पिन कोड वेरीफाई होगा। जैसे ही आपका योनो कॅश कोड वेरीफाई होगा, एटीएम मशीन पैसे निकल जायेंगे। इस तरह आप आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है।

bina-atm-card-paise-nikale

QR Code Scan करके बिना एटीएम कार्ड के पैसे कैसे निकाले ?

अगर आप एटीएम कार्ड घर पर भूल गए हैं और आपको एटीएम से पैसे निकलवाने है, तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते है।

ध्यान दें कि आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे तभी निकाल सकते है, जब आपने अपने बैंक अकाउंट का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग ऐप पर रजिस्टर किया हुआ है। अगर आप बैंक की personal ऐप का यूज करते है, तो आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें –

स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने बैंक अकाउंट की एटीएम मशीन में जाना होगा। अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर QR code का विकल्प दिखाई दे रहा होगा। आपको उस QR code को स्लेक्ट कर लेना है।

qr-cash

स्टेप-2 अब आपको अमाउंट के विकल्प दिखाई देंगे। आप जितने भी पैसे एटीएम से निकालना चाहते हैं, उस अमाउंट को सेलेक्ट कर लें।

qr-cash

स्टेप-3 अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर QR scanner दिखाई देगा। आपको अपने मोबाइल की सहायता से उस QR code को स्कैन कर लेना है। और अपने मोबाइल में UPI पिन को दर्ज करके, एटीएम स्क्रीन पर continue को स्लेक्ट कर लेना है।

qr-cash

स्टेप-4 Continue पर क्लिक करने के बाद डिटेल्स वेरीफाई होंगे। डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको एटीएम मशीन से पैसे प्राप्त हो जायेंगे। इस प्रकार आप बिना एटीएम कार्ड के QR code के द्वारा एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के फायदें

  • सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कहीं पर भी जाते वक्त एटीएम कार्ड अपने पास रखने की जरूरत नहीं है।
  • अगर एटीएम कार्ड आपके पास नहीं होगा, तो एटीएम कार्ड के गुम हो जाने या चोरी हो जाने का खतरा भी नहीं रहेगा। आप अपने एटीएम कार्ड को घर पर सुरक्षित रख सकते है।
  • अपने एटीएम कार्ड के जो 4 अंकों का एक पिन होता है, उसे भूल जाने पर भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप बिना एटीएम पिन के भी पैसे निकाल सकते हैं।
  • जब आप बिना एटीएम के एटीएम मशीन से पैसे निकालते हो, तो धोखाधड़ी होने की संभावना भी कम हो जायेगी।
  • Cardless cash के द्वारा आप एटीएम मशीन से एक दिन में 20 हजार रुपए तक की निकासी कर सकते है।

सारांश :

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकालने के लिए सबसे पहले योनो एसबीआई एप्प को ओपन कीजिये। अब अपनी आईडी से लॉगिन करें। फिर yono cash विकल्प में जाकर एटीएम विकल्प को चुनें। अब 6 अंकों का पिन सेट करें। फिर नजदीकी एटीएम मशीन पर जाएँ और योनो sbi को चुनें। अब अपना अमाउंट भरें और योणो पिन एंटर करके वेरीफाई कीजिये। जैसे ही पिन वेरीफाई होगा, एटीएम मशीन से पैसे निकल जायेंगे।

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

एटीएम कार्ड बना या नहीं बना कैसे चेक करें

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे

बंद एटीएम को कैसे चालू करें 2022

एटीएम खो जाने पर ब्लॉक कैसे करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

क्या हम बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं ?

अब बैंकों ने बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा प्रदान कर दी है। अगर आप स्मार्टफोन का यूज करते हैं और अपने मोबाइल में अपने बैंक की एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कर रखा है, तो आप आसानी से QR code का इस्तेमाल करके बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से कितने पैसे निकालें जा सकते है ?

बिना एटीएम कार्ड के आप एटीएम मशीन से अधिकतम 20 हजार रुपए आसानी से निकाल सकते है। मर्चेंट पीओएस के अनुसार आप एटीएम मशीन से 15 हजार रुपए निकाल सकते हैं। Cardless service से आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से अधिकतम 10 हजार रुपए तक की shopping कर सकते हैं। कस्टमर सर्विस पांइट से आप बिना एटीएम कार्ड के 10 हजार रुपए तक आसानी से निकाल सकते हैं।

बिना एटीएम के पैसे निकालने की सुविधा कौन कौन से बैंकों में है ?

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अन्य सभी प्रमुख बैंकों में उपलब्ध है। आप अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प में ये सुविधा चेक कर सकते हो।

सारांश (Conclusion)

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकालें, इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको आसान शब्दों में बताया है। जिनका प्रयोग करके आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। अगर आपका हमारे इस आर्टिकल में कोई भी जानकारी समझ में नहीं आई है या आपकी कोई अन्य राय है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।

बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। क्योंकि वे भी जरूरत पड़ने पर बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसे निकाल सकें। सरल और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment