बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें bina bank jaye atm pin kaise prapt kare : आज सभी खाताधारकों को एटीएम कार्ड जारी किया जाता है। इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए 4 अंक का पिन की जरुरत पड़ती है। ये पिन नंबर हमें बैंक से मिलता है या एटीएम मशीन पर हम खुद जनरेट कर सकते है। लेकिन अब नई सुविधा के तहत हम बिना बैंक जाए एटीएम पिन प्राप्त कर सकते है।

आज सभी बैंकों ने ऑनलाइन बैंकिंग की महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान किया है। जिससे अब हम घर बैठे पैसे ट्रांसफर कर सकते है, डेबिट कार्ड या चेक बुक मंगवा सकते है, बैलेंस चेक कर सकते है। इसके साथ ही हम घर बैठे अपना एटीएम पिन भी प्राप्त कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें ? तो चलिए शुरू करते है।

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल को ओपन करें

बिना बैंक जाए एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.onlinesbi.com टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इसके द्वारा आप सीधे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करें

आपके बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना एटीएम प्राप्त करना है, इसलिए यहाँ दिए गए Login विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने यूजर आईडी से नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन कीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-3 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन होने के लिए ओटीपी कोड के द्वारा वेरीफाई करता है। यहाँ आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी कोड आया है उसे निर्धारित बॉक्स में भरें। इसके बाद Submit कर दीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-4 ATM Card Services विकल्प को चुनें

जैसे ही लॉगिन हेतु ओटीपी कोड वेरीफाई होगा, इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का होमपेज खुल जायेगा। यहाँ अलग – अलग बैंकिंग सर्विस का विकल्प मिलेगा। हमें अपना एटीएम पिन प्राप्त करना है इसलिए यहाँ e-Services विकल्प को चुनें। इसके बाद ATM Card Services विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-5 ATM Pin Generation विकल्प को चुनें

ATM Card Services के अंतर्गत कई विकल्प दिखाई देंगे। एटीएम का पिन कोड प्राप्त करने के लिए इसमें ATM Pin Generation विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-6 Using One Time Password को चुनें

आगे बढ़ने के लिए आपको वेरीफाई करना होगा। ये भी सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जाता है। इसके लिए ओटीपी एवं प्रोफाइल पासवर्ड का दो विकल्प मिलेंगे। आप अपने अनुसार कोई भी विकल्प सेलेक्ट करके सत्यापित कर सकते है। जैसे पहले विकल्प Using One Time Password को सेलेक्ट कीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-7 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

इसके बाद आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड प्राप्त होगा। उसे निर्धारित बॉक्स में भरें और Submit कर दें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-8 अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये

अगले स्टेप में आपके जितने भी बैंक अकाउंट होंगे उसकी लिस्ट स्क्रीन दिखाई देगा। अगर एक ही अकाउंट है तो उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर नीचे Continue बटन को सेलेक्ट कीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-9 एटीएम कार्ड नंबर को सेलेक्ट करें

अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद उस अकाउंट में एक्टिव एटीएम कार्ड की लिस्ट दिखाई देगा। आपको जिस एटीएम कार्ड का एटीएम पिन प्राप्त करना है, उस एटीएम कार्ड नंबर को सेलेक्ट कीजिये। फिर Submit कर दें।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-10 एटीएम पिन नंबर एंटर करें

अब आपको अपने पसंद के अनुसार एटीएम पिन का पहला 2 अंक एंटर करना है। अगला 2 अंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा। 2 अंक एंटर करने के बाद Submit कर दीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

स्टेप-11 एटीएम पिन नंबर प्राप्त करें

अब अंतिम स्टेप में आपको अपने एटीएम का 4 अंक का पिन एंटर करना है। यहाँ पहले आपने जो 2 अंक एंटर किये थे उसे और जो 2 अंक आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया है उसे भरें। 4 अंक का पिन एंटर करके Submit कर दीजिये।

atm-pin-kaise-prapt-kare

जैसे ही 4 अंक पिन सबमिट करेंगे, आपके एटीएम कार्ड का पिन बन जायेगा। इस तरह आप बहुत आसानी से बिना बैंक जाए एटीएम पिन प्राप्त कर सकते है। ठीक इसी तरह अन्य बैंकों के खाताधारक भी अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करके एटीएम पिन प्राप्त कर सकते है।

सारांश –

बिना बैंक जाए एटीएम पिन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन कीजिये। इसके बाद एटीएम कार्ड सर्विस में जाकर निर्धारित सभी प्रक्रिया का पालन करें। इस तरह ऑनलाइन बैंकिंग की मदद से आप बहुत आसानी से जब चाहे तब अपना एटीएम पिन नंबर प्राप्त कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते तब एटीएम मशीन के द्वारा भी एटीएम पिन प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकाले

बंद एटीएम को कैसे चालू करें

एटीएम कार्ड बना या नहीं बना कैसे चेक करें

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपना एटीएम पिन प्राप्त कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

बिना बैंक जाये एटीएम पिन प्राप्त करने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment