बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करें bina internet ke paise transfer kaise kare : आज लगभग सभी बैंकों ने घर बैठे पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा दे दिया है। हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से बस कुछ ही मिनट में दूसरे के अकाउंट में पैसे भेज सकते है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो नार्मल फीचर फोन का उपयोग करते है और कुछ जगह अभी तक इंटरनेट की पहुँच संभव नहीं हो पाया है।
अगर आप भी नार्मल फीचर फोन का इस्तेमाल करते है या आप जहाँ रहते है वहां इंटरनेट नहीं है, तब आप बैंक की बिना इंटरनेट पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम बिना नेट के पैसे ट्रांसफर करने का आसान और सुरक्षित तरीका के बारे में आपको बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।
बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर ऐसे करें
स्टेप-1 *99# कोड को डायल करें
सबसे पहले आपको अपने कॉलिंग ऐप में *99# कोड को डायल करना है। परन्तु स्मरण रहे आपका बैंक खाता जिस मोबाइल नंबर से रजिस्टर है, उसी नंबर से आप यह कोड डायल करें।
स्टेप-2 अपनी भाषा सेलेक्ट करें
अब आपको अपनी भाषा का चुनाव कर लेना है, जिस भाषा में आप कंफर्टेबल हो। जैसे इंग्लिश या हिंदी या अन्य भाषा। भाषा सेलेक्ट करने के बाद Send कर दें।
स्टेप-3 IFSC कोड एंटर कीजिये
इसके बाद अब आपको बैंक नाम या IFSC कोड के प्रथम चार अंको को डालना है और send ऑप्शन को चुन लेना है।
स्टेप-4 send money विकल्प को चुनें
इसके बाद आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको send money वाले ऑप्शन का चुनाव कर send कर देना है।
स्टेप-5 पैसे ट्रांसफर का विकल्प चुनें
अब आपको चुनाव करना है कि आप किस माध्यम से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। जैसे – मोबाइल नंबर के द्वारा, यूपीआई, बेनेफिशरी, अकाउंट नंबर आदि।
स्टेप-6 अकाउंट डिटेल्स एंटर करें
अब आप जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसका IFSC कोड डालकर आपको send ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।
स्टेप-7 खाता नंबर एंटर करें
अब आपको उस खाता नंबर डालना है, जिसमें आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं और खाता नंबर डालकर आपको send ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।
स्टेप-8 अमाउंट एंटर कीजिये
अब आपको राशि का चुनाव करना है जितना आप उस खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं। यह राशि ₹1 से अधिकतम ₹5000 तक हो सकती है, जिसके बाद आपको send ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।
स्टेप-9 लॉगिन पिन एंटर करें
इसके बाद आपको आपका PIN डालना है और send ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।
स्टेप-10 बिना नेट के पैसा ट्रांसफर करें
अब आपका पैसा आप जिस अकाउंट पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, कुछ ही समय में बैंक द्वारा अप्रूव कर दिया जाता है।इस प्रकार आप USSD कोड के इस्तेमाल द्वारा बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
सारांश –
बिना इंटरनेट के पैसा ट्रांसफर करने के लिए USSD कोड *99# को डायल करें। इसके बाद अपनी भाषा सेलेक्ट करके सबमिट कीजिये। फिर ट्रांसफर का विकल्प चुनें। अब जिसके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करना है, उसके अकाउंट की डिटेल्स एंटर कीजिये। फिर अपना पिन एंटर कीजिये। जैसे ही पिन वेरीफाई होगा, उस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे। इस तरह बिना नेट के पैसे ट्रांसफर किया जा सकता है।
बिना नेट के पैसे ट्रांसफर कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने नार्मल फीचर फोन के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर पायेगा। अगर पैसा ट्रांसफर करने में आपको कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बिना इंटरनेट के पैसे ट्रांसफर करने की जानकारी उन सभी के लिए उपयोगी है, जो नार्मल फीचर फोन इस्तेमाल करते है या जहां नेट की सुविधा नहीं है। दोस्तों इस वेबसाइट पर हम आसान और सुरक्षित बैंकिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !