सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन 2024

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन central bank me khata kaise khole : दोस्तों आपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बारे में जरूर सुना होगा, यह भारत का बहुत ही जाना माना बैंक है और बहुत ज्यादा लोग इस बैंक में खाता खुलवाना पसंद करते हैं। इस बैंक की सेवाएं भी बहुत खास है। ऐसे में अगर आप भी सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल तक पहुंचे हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा सेंट्रल बैंक में खाता ओपन कर सकते हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को ऑनलाइन अकाउंट खोलने की सही प्रक्रिया नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें, इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ बता रहे है। तो चलिए शुरू करते है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें ?

स्टेप-1 centralbankofindia.co.in को ओपन करें

सबसे पहले आपको अपना इंटरनेट ऑन करना है और अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। उसके बाद आपको सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Central Bank of india mobile banking लिखकर सर्च करना है।

उसके बाद आपके सामने सबसे ऊपर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया मोबाइल बैंकिंग की वेबसाइट दिख जाएगी। आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है, जिससे आप सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मोबाइल बैकिंग वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। आप यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा भी सीधे बैंक की वेबसाइट में जा सकते है – Central Bank of India

word image 2839 1

स्टेप-2 Digital Banking विकल्प को चुनें

उसके बाद राइट साइड में आपको तीन लाइन दिखेगी, आपको तीन लाइन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको सबसे ऊपर डिजिटल बैंकिंग ऑप्शन दिखेगा। सेंट्रल बैंक में खाता ओपन करने के लिए आपको डिजिटल बैंकिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

word image 2839 3

स्टेप-3 online savings account opening को चुने

फिर आपको सामने स्क्रीन पर डिजिटल बैंकिंग से सम्बंधित कई ऑप्शन्स दिख जाएंगे। खाता खुलवाने के लिए आपको ऑनलाइन सेविंग अकाउंट ओपनिंग के ऑप्शन का चुनाव करना है।

word image 2839 3

स्टेप-4 New user विकल्प को सेलेक्ट करें

उसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे, जहां पर आपको न्यू यूजर का ऑप्शन दिखेगा। खाता खोलने के लिए आपको New User के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

central-bank-me-khata-kaise-khole

स्टेप-5 Terms & Condition को एक्सेप्ट करें

न्यू यूजर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने से सम्बंधित टर्म एंड कंडीशन आ जाएगी। आपको उन्हें पढ़कर टिक मार्क पर क्लिक करके Proceed बटन को सेलेक्ट करना है।

central-bank-me-khata-kaise-khole

स्टेप-6 Account Opening Application Form भरें

उसके बाद आपके सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में खाता खोलने का फॉर्म खुलेगा। उसमें आपको अपना नाम, अपने आधार कार्ड का नंबर, पैन कार्ड का नंबर, मोबाइल नंबर, अपने एड्रेस की डीटेल्स आदि कुछ बेसिक जानकारी डालनी है। इसके अलावा आपको सेंट्रल बैंक की ब्रांच का नाम लिखना है, जिसमें आप अपना खाता खुलवाना चाहते है, फिर आपको वह नाम सबमिट कर देना है।

central-bank-me-khata-kaise-khole

स्टेप-7 अकाउंट सर्विस सिलेक्ट करे

उसके बाद आप अपने बैंक खाते से जुड़ी किन सेवाओं का फायदा उठाना चाहते हैं, वह भी सिलेक्ट कर ले। जैसे अगर आप एटीएम कार्ड, पासबुक, चेक बुक आदि प्राप्त करना चाहते हैं, तो उन्हें सिलेक्ट करके सबमिट करें। ताकि जब आप बैंक खाता खुलवाएं, तो आपको साथ में यह सुविधाएं तुरंत ही मिल जाए।

स्टेप-8 TRN नंबर सुरक्षित रखें

उसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर डाला है, उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगी। आपको वह ओटीपी सबमिट करनी है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक TRN नंबर आएगा। आपको वह TRN नंबर सेव रखना है।

स्टेप-9 सेंट्रल बैंक में खाता खोलें

उसके बाद आपको बैंक खाता खोलने की प्रोसेस पूरी करने के लिए एक हजार रुपए डिपॉजिट करने हैं। फिर आपका खाता खुलकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद आपको खाता नंबर, पासबुक आदि प्राप्त हो जाएगी। उसके बाद आप चाहें तो बैंक शाखा में जाकर या घर बैठे ही अपने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते को मैनेज कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक की ब्रांच में जाकर खाता कैसे खुलवाएं ?

दोस्तों अपने जान लिया होगा कि आप सेंट्रल बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खुलवा सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन खाता खुलवाने की बजाय ऑफलाइन खाता खुलवाना पसंद करते हैं, तो मैं आपको बता दूं कि सेंट्रल बैंक में ऑफलाइन खाता खुलवाना भी बहुत ही आसान है। सेंट्रल बैंक में ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए आप नीचे दी गई प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी सेंट्रल बैंक की शाखा में जाना है।
  • उसके बाद आपको बैंक अधिकारी से नया खाता खुलवाने का फॉर्म ले लेना है।
  • उसके बाद आपको उस फॉर्म को अच्छे से फिल कर देना है, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और कुछ बेसिक डीटेल्स डालनी है।
  • उसके बाद आपको फील किए गए फॉर्म और दस्तावेजों को अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करवाने हैं।
  • इसके अलावा आपको बैंक अधिकारी को हजार रुपए भी जमा कराने होंगे, उसके बाद बैंक अधिकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आपका खाता खोल देगा और आपके द्वारा दिए गए हजार रुपए आपके बैंक खाते में डिपॉजिट हो जाएंगे।
  • इस तरह आप ऑफलाइन सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आसानी से किसी भी प्रकार का खाता खोल सकते हैं।

सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या चाहिए ?

दोस्तों आपको पता होगा कि जब भी आप किसी भी बैंक में खाता खुलवाते हैं, तो आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है। उसी प्रकार सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने के लिए भी आपको नीचे दी गई डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी –

  • आवेदक का आधार कार्ड।
  • आवेदक का पैन कार्ड।
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज दो फोटो।
  • आवेदक का पता प्रमाण पत्र।
  • अगर आवेदक 18 साल से कम आयु का है तो उसको माता पिता के के आधार कार्ड और माता या पिता के सिग्नेचर की भी आवश्यकता होगी।
  • ऑनलाइन बैंकिंग का फायदा उठाना चाहने वाले आवेदकों के पास अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी होनी चाहिए।

सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने पर मिलने वाली सुविधाएं

दोस्तों आपको पता होगा कि हर बैंक खाते की अपनी अलग सुविधाएं होती है। ऐसे में अगर आप सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं, तो आपको सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाने पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पता होना चाहिए। अगर आप सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाते हैं, तो आपको नीचे दी गई सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलेगा –

  • अगर आप सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपको इंटरनेट बैंकिंग का फायदा भी मिलता है, इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी लगभग हर प्रकार की सेवाओं का लाभ घर बैठे अपने मोबाइल के जरिए ही उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा जिन लोगों के सेंट्रल बैंक में अकाउंट है, वह मोबाइल बैंकिंग की सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।
  • अगर आप सेंट्रल बैंक में खाता खुलवाते हैं तो आपको तुरंत एटीएम कार्ड मिल जाता है।
  • जिन लोगों का सेंट्रल बैंक में अकाउंट है, वह एसएमएस बैंकिंग का फायदा भी उठा सकते हैं।
  • इसके अलावा अगर आपका सेंट्रल बैंक में अकाउंट है तो आप मिस कॉल के जरिए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
  • अगर आपका सेंट्रल बैंक में अकाउंट है तो आप एसएमएस के जरिए अपने बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट भी जान सकते हैं।
  • अगर आपका सेंट्रल बैंक में अकाउंट है तो कुछ सेंट्रल बैंक की शाखाओं में लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है, जिनका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं।
  • सेंट्रल बैंक के खाताधारको को फास्टैग की सेवा का लाभ उठाने का मौका भी मिलता है।
  • इसके अलावा सेंट्रल बैंक की तरफ से ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं, जिसके जरिए ग्राहक अपनी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से पा सकते हैं।

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ’s)

सेंट्रल बैंक में खाता कितने रुपए से खुलता है ?

सेंट्रल बैंक की सेंट बचत खाता 50/- रुपये से खुलता है। इसमें न्यूनतम जमा रु. 50/- होगी। सेंट्रल बैंक की अन्य अकाउंट 1000 रूपये से खोल सकते है। इसके अलावा अलग – अलग अकाउंट के अनुसार अलग – अलग अकाउंट ओपनिंग राशि निर्धारित है।

क्या मैं सेंट्रल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकता हूं ?

हाँ, सेंट्रल बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हो। इसके लिए सेंट बचत खाता उपलब्ध है। इस खाते में बिना पैसे के भी कोई चार्ज नहीं लगता है। आप अपने अकाउंट में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हो। लेकिन इस खाते में एक वर्ष में कुल जमा रु.1,00,000/- से अधिक नहीं होना चाहिए।

सेंट्रल बैंक अकाउंट कितने दिन में खुलता है ?

सेंट्रल बैंक अकाउंट अगर ऑनलाइन खोलते है, तब तुरंत आपका अकाउंट खुल जाता है। अगर ब्रांच में जाकर फॉर्म के माध्यम से अकाउंट ओपन करेंगे, तब 1-2 दिन का समय लग सकता है।

सारांश –

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से हमने यहाँ बताया है। हमें उम्मीद है कि आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपको आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा है या खाता ओपन करने में कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के भी काम आ सकती है, तो इस आर्टिकल को व्हाट्सएप ग्रुप्स और अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जरूर शेयर करें। इस वेबसाइट पर हम सरल और सुरक्षित बैंकिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment