सेंट्रल बैंक में लोन कैसे लेते है 7% ब्याज

सेंट्रल बैंक में लोन कैसे लेते हैं central bank me loan kaise le : आज घर बनाने के लिए होम लोन, छोटे बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन और अन्य जरूरतों के लिए पर्सनल लोन की सुविधा मिलता है। अन्य बैंकों की तरह सेंट्रल बैंक भी बहुत कम इंटरेस्ट में में लोन प्रदान करती है। लेकिन अधिकांश लोगों नहीं पता कि सेंट्रल बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से लोन लेना काफी आसान है। इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान किया गया है। लेकिन आपको लोन लेने के लिए आवश्यक मापदंड को पूरा करना होगा। सेंट्रल बैंक से लोन कैसे मिलेगा, चलिए हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करते है।

सेंट्रल बैंक में लोन कैसे ले ऑनलाइन ?

स्टेप-1 centralbankofindia.co.in में जाइये

दोस्तों आपको पता होगा कि आप सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से इस बैंक से जुड़े कई कार्य कर सकते हैं। उसी प्रकार सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करना भी बहुत आसान है। सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का इंटरनेट ऑन करके किसी भी ब्राउज़र को ओपन करना है।

उसके बाद आपके सामने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए सर्च बॉक्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया टाइप करके सर्च कीजिये। आप यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा भी सीधे ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकते है – central bank of inida

central-bank-me-loan-kaise-le

स्टेप-2 अप्लाई फॉर रिटेल / एग्री लोन को चुनें

सेंट्रल बैंक की वेबसाइट खुलने के बाद बैंकिंग से सम्बंधित अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें आपको सामने अप्लाई फॉर रिटेल / एग्री लोन का ऑप्शन दिखेगा। लोन लेने के लिए आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

central-bank-me-loan-kaise-le

स्टेप-3 रिटेल लोन विकल्प को सेलेक्ट करें

अप्लाई फॉर रिटेल / एग्री लोन के ओप्शन को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने रिटेल लोन का ऑप्शन दिख जाएगा। आपको रिटेल लोन पर क्लिक करना है। इसके अलावा अगर आप एग्री लोन लेना चाहते हैं, तो रिटेल लोन के नीचे एग्री लोन का ऑप्शन भी देखेगा। आप एग्री लोन पर क्लिक करके एग्री लोन ले सकते हैं।

central-bank-me-loan-kaise-le

स्टेप-4 वर्तमान सेंट्रल बैंक कस्टमर Yes या no चुने

उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप सेंट्रल बैंक से जुड़े हुए हैं या नहीं। अगर आप सेंट्रल बैंक से जुड़े हुए हैं तो आपको yes के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी कस्टमर आईडी डालनी है। इसके अलावा अगर आपका सेंट्रल बैंक में अकाउंट नहीं हैं, तो आपको No के ऑप्शन पर क्लिक करके आधार कार्ड नंबर डालना है और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

central-bank-me-loan-kaise-le

स्टेप-5 सेंट्रल बैंक में लोन के लिए अप्लाई करें

उसके बाद आपके सामने सेंट्रल बैंक में लोन अप्लाई करने का फॉर्म आ जाएगा। आपको उस फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता, आधार कार्ड नंबर आदि डिटेल्स डालकर सबमिट कर देनी है।

उसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके पास बैंक की तरफ से कॉल आएगी। आपको उस कॉल का जवाब देना है, जिससे लोन का आवेदन पूरा हो जाएगा। फिर अगर आपने सभी डिटेल्स सही डाली है और आपने लोन की टर्म एंड कंडीशन फॉलो करते हुए लोन का आवेदन किया है। तो आपको लोन का अप्रूवल मिल जाएगा और लोन की रकम एक सप्ताह के अंदर सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी।

सेंट्रल बैंक में लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको जरूरी दस्तावेजों, रिक्वायरमेंट्स पूरी कर लेनी है।
  • उसके बाद आपको सभी दस्तावेज लेकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी बैंक शाखा में जाना है।
  • उसके बाद आपको बैंक के अधिकारी से मिलकर लोन की पूरी जानकारी लेनी है।
  • फिर बैंक अधिकारी द्वारा आपके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • अगर आपके सभी दस्तावेज और रिक्वायरमेंट सही है तो आपको लोन लेने का आवेदन देने के लिए एक फॉर्म दिया जाएगा।
  • आपको उस फॉर्म में अपना नाम, पता, आईडी प्रूफ आदि की जानकारी डालकर और उस फॉर्म को अच्छे से फिल करना है।
  • फॉर्म फिल करने के बाद आपको फॉर्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज और अपनी फोटो अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा करवानी है। आपको यह भी ध्यान रखना है कि फॉर्म में आपको ज्यादा गलतियां नहीं करनी है।
  • उसके बाद अगर आपके सभी डाक्यूमेंट्स आदि डिटेल सही होंगी, और आपको लोन का अप्रूवल मिल जाता है, तो लोन के पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे।

सेंट्रल बैंक में लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों अगर आप सेंट्रल बैंक में लोन लेना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ जरूर दस्तावेज होने बहुत ही आवश्यक है। अगर आप सेंट्रल बैंक से लोन लेते हैं तो आपको अलग-अलग लोन टाइप के अनुसार अलग-अलग दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है। लेकिन सेंट्रल बैंक में लोन लेने के लिए आपको मुख्य रूप से जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, उनके बारे में नीचे बताया गया है –

  • सेंट्रल बैंक में लोन लेने वाले व्यक्ति के पास हाल ही में खींची गई दो पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
  • पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से एक चीज।
  • पता प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी में से एक चीज।
  • आय के प्रमाण के तौर पर 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट, आईटीआर, सैलरी स्लिप या फॉर्म 16

सेंट्रल बैंक में लोन लेने के लिए योग्यता

दोस्तों आपको पता होगा कि अगर आप किसी भी माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने की आवश्यकता होती है। उसी प्रकार अगर आप सेंट्रल बैंक में लोन लेना चाहते हैं, तो आपको कुछ जरुरी योगयता को पूरा करना होगा।

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • जो व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर रहा है, उसकी किसी सरकारी संस्थान, स्कूल, अस्पताल, रेलवे में 1 साल तक की स्थाई सेवा होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी भारतीय कंपनी या मल्टीनैशनल कंपनी में 3 साल से सेवा दे रहा हो।

सारांश :

सेंट्रल बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले centralbankofindia.co.in पर जाइये। इसके बाद दिए गए विकल्प में से अप्लाई फॉर रिटेल / एग्री लोन को सेलेक्ट कीजिये। अब अपना कस्टमर आईडी या आधार नंबर भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद लोन के लिए आवेदन फॉर्म को भरकर ऑनलाइन सबमिट करना है। बैंक के अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन और प्रोसेस पूरा करने के बाद आपको लोन मिल जायेगा।

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ’s)

सेंट्रल बैंक कितना लोन देता है ?

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 10 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। लेकिन इस में ध्यान रखने योग्य बात यह है, कि अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो ही आप 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप पहले से ही लोन ले रखे है, तब आप उसे पटा दिए हो।

सेंट्रल बैंक में लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा ?

सेंट्रल बैंक में लोन लेना चाहते हैं, तो आपको सेंट्रल बैंक में लोन पर शुरुआती ब्याज दर 7% के हिसाब से लगती है। सेंट्रल बैंक में लोन की ब्याज दर इस पर भी निर्भर है, कि आप कितने समय के लिए लोन के रूप में कितने पैसे ले रहे हैं। ध्यान रखें कि लोन पर ब्याज दर समय – समय पर बदलती रहती है।

सेंट्रल बैंक से लोन मिलने में कितना समय लगेगा ?

सेंट्रल बैंक में लोन के लिए अप्लाई करने के बाद अप्रूवल में 3-7 दिन तक लग सकते है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो जल्दी प्रोसेस हो जाता है। लोन मिलने के समय आपके द्वारा दिए गए जानकारी और डॉक्यूमेंट पर भी निर्भर करेगा।

सारांश (Conclusion)

सेंट्रल बैंक में लोन कैसे लेते हैं, इसके बारे में विस्तार से जाना। हमें उम्मीद है कि आपको सेंट्रल बैंक से लोन लेने के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर लोन लेने से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

अगर आपको लगता है कि इस आर्टिकल के जरिए किसी अन्य व्यक्ति को भी सेंट्रल बैंक में लोन लेने में मदद मिल सकती है, तो आप इस आर्टिकल को अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर जरूर शेयर करें। इस वेबसाइट पर बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई एवं उपयोगी जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment