सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। अगर आपका बैंक खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में है तो आपका मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत आवश्यक है। अगर आप यह आर्टिकल अंत तक पढते हैं तो आपको सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने में किसी प्रकार की भी दिक्कत नहीं आएगी और हम आपको सेंट्रल बैंक मैं मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के तरीके पूरी डिटेल्स के साथ बतायेंगे।
अगर आपका मोबाइल नंबर सेंट्रल बैंक के साथ रजिस्टर नहीं है तो आप ऑनलाइन सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और आपके खाते में हुई ट्रांजैक्शन की जानकारी आपको पता नहीं होती। तो चलिए दोस्तों आर्टिकल को बिना किसी देरी के शुरू करते हैं और जानते हैं कि आप किस प्रकार अपना सेंट्रल बैंक मैं अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें ?
स्टेप-1 सेंट्रल बैंक एटीएम में जाइये
सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी किसी सेंट्रल बैंक के एटीएम पर पहुंच जाना है और कार्ड एटीएम मशीन में इंसर्ट करना है। अब आपको भाषा का चुनाव करने का ऑप्शन दिया जाएगा, जिसमें आप अपने अनुसार भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
स्टेप-2 More Option विकल्प को चुनें
अब आपके सामने 8 ऑप्शन नजर आएंगे जिसमें से आपको Others के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-3 रजिस्टर मोबाइल नंबर को चुनें
अब आपके सामने फिर से कुछ ऑप्शन खुलेंगे। जिसमें से आपको Mobile number Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप-4 नई मोबाइल नंबर एंटर करें
अब आप जिस नई मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना चाहते हैं उसको एंटर करना है और नीचे confirm के बटन को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-5 मोबाइल नंबर कन्फर्म करें
अब आपको वही नंबर दोबारा डालना है और confirm के बटन पर क्लिक करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-6 एटीएम पिन एंटर करें
अब आपसे आपके कार्ड की PIN पूछी जाएगी जिसे आप को डाल देना है। जिसके बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर प्लीज वेट, योर ट्रांजैक्शन इज बीइंग प्रोसैस्ड शो होगा।
स्टेप-7 मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कन्फर्म
दो से चार सेकंड बाद आपको एटीएम स्क्रीन पर कांग्रेचुलेशन, युवर मोबाइल नंबर हेज बीन सक्सेसफुली रजिस्टर्ड शो होगा, और आपका कार्ड एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगा। इस प्रकार आप एटीएम मशीन द्वारा सेंट्रल बैंक मैं अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, SMS अपडेट्स का फायदा उठा सकते हैं।
सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एप्लिकेशन
एप्लीकेशन जमा करके भी सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्रांच मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखनी है, जो कि इस प्रकार होगी।
सेवा में,
श्रीमान ब्रांच मैनेजर
(बैंक ब्रांच का नाम, पता)
विषय :- मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं abc आपके बैंक के एक खाताधारक हूँ। मेरा मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं होने के कारण मुझे काॅफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मैने अपने बैंक खाते की सभी जानकारी नीचे दी है और जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना चाहता हूँ उसे भी दिया है। इस एप्लिकेशन के साथ ही मैने अपने आईडी प्रूफ सत्यापन के लिए अटैच किए हैं।
अत: आपसे निवेदन है कि आप मेरे बैंक खाते के साथ जल्द से जल्द मोबाइल नंबर रजिस्टर किया जाए। धन्यवाद।
खाताधारक का नाम
बैंक अकाउंट नंबर :- …………
पता :-……………
मोबाइल नंबर :- 1234567890
दिनांक :- …….………
हस्ताक्षर :-……………….
अब आपको इस एप्लिकेशन के साथ आधार कार्ड, आदि रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी अटैच कर देनी है और बैंक शाखा में जाकर इस एप्लीकेशन को ब्रांच मैनेजर को सबमिट कर देना है। बैंक कर्मचारी द्वारा पुष्टि करने के लिए आपका ओरिजिनल डॉक्यूमेंट मांगे जा सकते हैं इसलिए ओरिजिनल डॉक्यूमेंट अपने साथ लेकर जाएं।
बैंक कर्मचारी द्वारा अपने मोबाइल नंबर को बैंक खाते के साथ रजिस्टर करने में लगने वाले समय को पूछें ज्यादातर 2 दिनों के भीतर सेंट्रल बैंक में खाते के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाता है। इस प्रकार आप एप्लिकेशन द्वारा ऊपर दिए गए स्टेप्स को फोलो कर आसानी से सेंट्रल बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर क्यों करवाएं ?
- आपके बैंक खाते से होने वाले किसी भी ट्रांजैक्शन की सूचना SMS के माध्यम से सूचना बैंक द्वारा दी जाती है।
- सेंट्रल बैंक में मोबाइल रजिस्टर करने के बाद आप बड़े ही आसानी से नेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- आप SMS, कॉल आदि के माध्यम से पिछले कुछ ट्रांजैक्शन की स्टेटमेंट अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मंगा सकते हैं।
- किसी भी मुद्दे पर बैंक और आपके बीच कोई कम्युनिकेशन गैप नहीं होगा जिस वजह से आप अपने बैंक खाते को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर पाएंगे।
- इस प्रकार आप सेंट्रल बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करके ऊपर दिए गए वह अन्य बहुत से फायदे आप उठा सकते हैं।
सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन
सामान्य प्रश्न (FAQ)
सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने में ज्यादा से ज्यादा 2 दिन तक का समय बैंक कर्मचारियों को लगता है, और आप जब बैंक में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो बैंक कर्मचारियों से आप मोबाइल नंबर रजिस्टर होने में लगने वाला समय पूछ सकते हैं।
अगर आप सेंट्रल बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना चाहते हैं तो आपको अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि ओरिजिनल डॉक्यूमेंट तथा उनकी कॉपी साथ में लेकर जानी है और यदि आप एटीएम द्वारा अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर रहे हैं तो आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए।
सेंट्रल बैंक शाखा में जाए बिना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपके पास एटीएम/ डेबिट कार्ड होना चाहिए, और दूसरा तरीका है कि आप साइड से टोल फ्री नंबर प्राप्त करके उस पर कॉल करें जिसमें आपको मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का ऑप्शन मिलेगा।
फिलहाल, सेंट्रल बैंक में ऑनलाइन मोबाइल रजिस्टर करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप हमारे द्वारा ऊपर बताए गए तरीकों से सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।
सारांश :
तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, उम्मीद करते हैं कि हमारा यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? इस आर्टिकल में हमने आपको उन सभी तरीकों की पूर्ण जानकारी बड़े ही आसान शब्दों में बताया है जिनसे आप बड़े ही आसानी से सेंट्रल बैंक में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते हैं।
अगर आपको सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने में किसी प्रकार की दिक्कत आती हो, या आप किसी प्रकार की संबंधित जानकारी पाना चाहते है तो आप आर्टिकल के नीचे कमेंट कर हमें बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई तुरंत देने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें? पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूले ताकि उन्हें सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना आए। जय हिंद, जय भारत।
Shi man mahoday