डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें 4 तरीके

डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें debit card se paise transfer kaise kare : नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते है कि डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे, कि आप किस प्रकार किसी डेबिट कार्ड से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड एक प्लास्टिक का एक कार्ड होता है, जिसे एटीएम के नाम से भी जाना जाता है। आप मोबाइल में विभिन्न phone pe, Paytm, Google pay आदि ऐप्स में अपने डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अपने डेबिट कार्ड को सिक्योरटी प्रदान करने के लिए एक 4 अंकों का एक सिक्योरटी पासवर्ड बना हुआ होता है।

इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़े। कि डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी रहने वाला है, क्योंकि आज हम आपको डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताएंगे। आइए दोस्तों बिना कोई देर किए, आर्टिकल को शुरू करते हैं।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

आज के इस आधुनिक युग में सभी कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। इस प्रकार बैंकों ने भी अपने यूजर्स को अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान की है। आप डेबिट कार्ड के द्वारा घर बैठे किसी भी व्यक्ति के पास पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जिससे आपके समय की भी बचत होगी।

अगर आप डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के पूरे प्रोसेस के बारे में पता नहीं है, तो आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आप हम आपको डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के 4 तरीके बताएँगे। ये 4 तरीके ये है –

  1. पेटीएम के द्वारा।
  2. पेटीएम वॉलेट पर।
  3. एटीएम मशीन के द्वारा।
  4. गूगल पे पर।

1. पेटीएम पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर करें

पेटीएम ऐप में आप आसानी से डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके, ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप पेटीएम ऐप के माध्यम से डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन कर लेना है।

Step 2. अब आपके सामने कुछ आॅप्शन शो होंगे। आपको ‘Send money’ सेक्शन के तहत To bank account a/c नाम दिखाई देंगा। आपको इस to bank account a/c को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 3. अब आपको सबसे ऊपर वाले Enter bank a/c details को स्लेक्ट कर देना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 4. अब आपके सामने सभी बैंकों के नाम शो हो जाएंगे। आपको जिस भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उस बैंक को सिलेक्ट कर ले।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 5. सिलेक्ट करने के बाद, आपको कुछ जानकारी मांगी जाएगी। जैसे बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code, मोबाइल नंबर आदि जानकारी मांगी जाएगी। आपको सभी जानकारी को फील करके, नीचे process पर स्लेक्ट कर देना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 6. अब आपको पैसे एंटर करने के लिए कहा जायेगा। आप जितने भी पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उस पैसे को फील कर दें, और नीचे pay पर स्लेक्ट कर देना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 7. अब आप जिस भी डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उस डेबिट कार्ड का 4 अंकों का एक पिन होता है। जिसे सिक्योरटी पासवर्ड भी कहा जाता है। उस डेबिट कार्ड के पिन को फील करके, ✓ को स्लेक्ट कर देना है।

Step 8. ✓ को स्लेक्ट करने के बाद, आपने अपने डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं। इस प्रकार आप पेटीएम पर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके, आसानी से अपने डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. पेटीएम ऐप के द्वारा Paytm wallet में डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे ट्रांसफर करें

अगर आप पेटीएम ऐप का यूज करते है, तो आप पेटीएम ऐप के द्वारा डेबिट कार्ड के द्वारा Paytm wallet में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं‌। अगर आप भी डेबिट कार्ड के द्वारा Paytm wallet में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम ऐप को ओपन कर लेना है।

Step 2. अब आपको My Paytm सेक्शन के तहत balance/ history यानि की passbook पर स्लेक्ट करना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 3. अब आपके सामने Paytm balance शो होगा। अब आपको Paytm balance सेक्शन के तहत 3 और विकल्प दिखाई देंगे। आपको सबसे ऊपर Paytm wallet को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 4. अब आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। आपको add money to paytm wallet को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 5. अब आप जितने भी पैसे डेबिट कार्ड से ऐड करना चाहिए है उसे फील कर दें, और नीचे process to add को स्लेक्ट कर लें।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 6. अब आपको debit/ credit card को चुन लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 7. अब आपसे अपने डेबिट कार्ड के नंबर, expiry date, CVV number आदि जानकारी मांगी जाएगी। आपको ये सभी जानकारी फील करके नीचे process securely पर स्लेक्ट कर लेना है।

Step 8. Process securely को स्लेक्ट करने के बाद, आपसे अपने डेबिट कार्ड का सिक्योरटी पासवर्ड मांग जायेगा। आपको सिक्योरटी पासवर्ड फील करके, ✓ पर क्लिक कर देना है।

Step 9. अब पैसे आपके डेबिट कार्ड से काट लिए जायेंगे और आपके Paytm wallet में पैसे ऐड कर दिए जाएंगे। इस प्रकार आप डेबिट कार्ड से Paytm wallet में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

3. एटीएम मशीन में जाकर डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करें

आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर भी डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आपको एटीएम मशीन से डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पूरा प्रोसेस पता नहीं है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि आप हम आपको एटीएम मशीन के द्वारा डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पूरे प्रोसेस के साथ बताएंगे। इसलिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आपको अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाना होगा।

Step 2. अब आपको अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन के अंदर स्वाइप करें।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 3. स्वाइप करने के बाद आपको अपने मनपसंद भाषा को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। आपको अपनी मनपसंद भाषा को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 4. अब आपके सामने कुछ आॅप्शन शो हो जाएंगे। आपको right side में transfer का आॅप्शन दिखाई देंगा। आपको उस transfer को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 5. अब आपसे अपने डेबिट कार्ड का pin मांगा जायेगा। आपको अपने डेबिट कार्ड के 4 अंकों के Debit pin को फील करके, आगे बढ़ना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 6. अब आप जिस में ही ट्रांसफर करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें। जैसे- बैंक में, डेबिट कार्ड में आदि। हम आपको बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने के बारे में बताएंगे।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 7. अब आप जिस बैंक में ट्रांसफर कर रहे है, वह किस प्रकार का बैंक है, जैसे – Saving account, current account आदि। आप उसे सिलेक्ट कर ले। हम Saving account को स्लेक्ट कर रहे है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 8. अब आप जिस बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उस बैंक के बैंक अकाउंट नंबर को फील करके, correct को स्लेक्ट कर लें।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 9. अब आप जितने भी पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उन पैसों को फील कर दें, और नीचे confirm को स्लेक्ट कर लें।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 10. अब आपने ऊपर जो जानकारी दी है उस चेक करने के लिए कहा जायेगा। चेक करने के बाद आपको नीचे confirm को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 11. Confirm को स्लेक्ट करने के बाद, आपने अपने डेबिट कार्ड से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए है। इस प्रकार आप एटीएम मशीन में जाकर डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

4. Google pay के द्वारा recharge करके डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करें

अगर आप Google pay के द्वारा recharge करके डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।

Step 1. सबसे पहले आपको Google pay ऐप को ओपन कर लेना है।

Step 2. अब आपको थोड़ा नीचे scroll करने के बाद आपको recharge का विकल्प दिखाई देंगा। आपको उस recharge को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 3. अब आपसे मोबाइल नंबर मांगे जायेंगे। आप जिस मोबाइल नंबर का recharge करना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को फील करके, नीचे recharge plan को सिलेक्ट कर ले।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 4. अब आपको नीचे pay को स्लेक्ट कर लेना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 5. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आया है उस OTP को फील कर करके आगे बढ़ना है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

Step 6. अब आपको recharge successfully हो गया है और जो पैसे आपने ट्रांसफर किए हैं तो आपने अपने डेबिट कार्ड से किए है।

debit-card-se-paise-transfer-kaise-kare

इस प्रकार आप डेबिट कार्ड से recharge करके पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास कौन कौन सी चीजें होना आवश्यक है ?

डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होने आवश्यक है। जिनकी सूची इस प्रकार से है।

  • डेबिट कार्ड के 16 नंबर।
  • डेबिट कार्ड की expiry date.
  • डेबिट कार्ड का CVV नंबर।
  • डेबिट कार्ड का पिन।
  • जिस खाते में आप पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उस खाते के अकाउंट नंबर, IFSC code आदि।

एटीएम खो जाने पर ब्लॉक कैसे करें

एटीएम से पैसा निकालने का नियम क्या है

मोबाइल नंबर से एटीएम नंबर कैसे निकाले

नया एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे बनाएं

बंद हुए एटीएम कार्ड को चालू कैसे करें

सामान्य प्रश्न FAQs

डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के बारे में हमने आपको ऊपर बता दिया है। यह जानकारी हमने आपको ऊपर आसान शब्दों में step by step बता दी है, जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने डेबिट कार्ड के द्वारा पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करते समय अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है ?

नहीं, आप जब भी अपने डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपसे कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है। आप बिना कोई अतिरिक्त शुल्क के आसानी से अपने डेबिट कार्ड की सहायता से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के बाद कितने देर में दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होंगे ?

अगर आपने डेबिट कार्ड से पैसे भेजने और प्राप्त करने वाले खाते एक ही बैंक के है, तो डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर करने के तुरंत बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। अगर आपने डेबिट कार्ड से अलग बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं तो भी लगभग सभी बैंकों में तुरंत ही प्राप्त हो जाते हैं। कुछ बैंकों में 1-2 घंटे लेट पैसे ट्रांसफर होते है, क्योंकि server down रहने की वजह से। इसलिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपके पैसे अवश्य ट्रांसफर हो जाएंगे।

सारांश Conclusion

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा, कि डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें। इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है जिनका प्रयोग करके आप डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आपका हमारे इस आर्टिकल में कोई भी जानकारी समझ में नहीं आई है या आपकी कोई अन्य राय है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं व अपनी राय को हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब बहुत जल्दी देने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कैसे करें? अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। क्योंकि वे भी जरूरत पड़ने पर अपने भाई, बहन, या किसी दूसरे के खाते में आसानी से डेबिट कार्ड से पैसे ट्रांसफर कर पाएं। जय हिंद, जय भारत।

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment