दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें 2024

दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें dusre ke bank khate me paise kaise transfer kare : नमस्कार साथियों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते है कि दूसरे के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास रहने वाला है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेगे, कि आप किस प्रकार किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आप भी किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो आपको बहुत सावधानीपूर्वक पैसे ट्रांसफर करने होंगे। क्योंकि छोटी सी गलती हो जाने पर आप जो पैसे भेजना चाहते है वह पैसे गलत अकाउंट में जा सकते हैं। और उन पैसों को दोबारा अपने अकाउंट में लाना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़े। कि दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही उपयोगी रहने वाला है, क्योंकि आज हम आपको दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पूरी जानकारी के साथ बताएंगे। आइए दोस्तों बिना कोई देर किए, आर्टिकल को शुरू करते हैं।

दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 नेट बैंकिंग में लॉगिन करें

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google या browser को ओपन करके, ऊपर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके, वहां sbi login या आपका जिस बैंक में अकाउंट है उसका नाम लिखकर सर्च कर लेना है। अगर आप sbi login को सर्च करते हैं तो आपको सबसे ऊपर वाली साइट पर क्लिक करके, इस साइट को ओपन कर लेना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-2 Login विकल्प को चुनें

अब आपके सामने login का ऑप्शन शो होंगे। आपको उस login के आॅप्शन पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-3 यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करें

अब आपसे username, password और captcha code मांगे जायेंगे। आपको username, password और captcha code को फील करके, नीचे login पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

अब आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आपको उस OTP को फील करने के बाद नीचे submit पर क्लिक कर देना है।

स्टेप-5 मेनू विकल्प को सेलेक्ट कीजिये

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको left side में 3 डॉट के आॅप्शन पर क्लिक करना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-6 Payments / Transfer विकल्प को चुनें

अब आपके सामने कुछ विकल्प शो होंगे। आपको सबसे ऊपर payments/ transfers का ऑप्शन दिखाई देंगा। आपको उस payments/ transfers के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-7 Quick Transfer को चुनें

अब आपको Quick transfer (without adding beneficiary) का आॅप्शन दिखाई देंगा। आपको इस पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-8 बैंक अकाउंट की डिटेल्स भरें

अब आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी। कि आप जिस दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, उस खाते के यूजर्स का नाम, उसका बैंक अकाउंट नंबर, कितने पैसे ट्रांसफर कर रहे हो, सभी जानकारी को फील करके, नीचे term and condition को allow करके submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-9 डिटेल्स कन्फर्म करें

Submit पर क्लिक करने के बाद, आपने ऊपर जो जानकारी दी है उस जानकारी को जांचने के लिए कहा जायेगा। जांचने के बाद आपको नीचे confirm पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-10 ओटीपी कोड को वेरीफाई करें

अब आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। आपको उस OTP को फील करके, नीचे confirm पर क्लिक कर देना है।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

स्टेप-11 दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करें

Confirm पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज ओपन होगा। जिसमें आपको दिखा दिया जायेगा, कि आपने अपने बैंक अकाउंट से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं।

dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare

इस प्रकार आप नेट बैंकिंग के द्वारा, दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

गूगल पे से दूसरे के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

अगर आप ने Google pay ऐप को डाउनलोड कर रखा है, और उसमें अपना बैंक अकाउंट में जोड़ रखा है। पर आपको दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बारे में पता नहीं है तो आज हम आपको Google pay से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करने के बारे में बताएंगे। इसलिए हमारे द्वारा नीचे बताए गए निम्नलिखित steps को फॉलो करें।

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google pay ऐप को ओपन कर लेना है।
  • स्टेप-2 अब आपके सामने कुछ ऑप्शन शो होंगे। आपको Bank transfer के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare
  • स्टेप-3 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपसे, कि आप जिस दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं, उसका नाम, अकाउंट नंबर, बैंक नाम आदि जानकारी मांगी जाएगी। आपको सभी जानकारी को फील करके confirm पर क्लिक कर देना है।
dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare
  • स्टेप-4 अब आपको पैसे फील करने है कि आप दूसरे के खाते में कितना पैसा ट्रांसफर कर रहे हैं। पैसा फील करने के बाद आपको, नीचे pay पर क्लिक कर देना है।
dusre-ke-bank-khate-me-paise-kaise-transfer-kare
  • स्टेप-5 Pay पर क्लिक करने के बाद, आपसे UPI pin मांगा जायेगा, जो कि एक सिक्योरटी पासवर्ड होता है। जिसे फील करने के बाद आपको ✓ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप-6 अब आपके द्वारा दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस प्रकार आप आसानी से Google pay के द्वारा दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

खाता नंबर से नाम कैसे पता करें

किसी के अकाउंट में पैसे कैसे डालते है

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में

सामान्य प्रश्न FAQs

ऑनलाइन दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन किसी दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप Google pay, phone pe और नेट बैंकिंग के द्वारा आसानी से दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
इन सभी माध्यमों के बारे में हमने ऊपर पूरे प्रोसेस के साथ बता दिया है, जिसके द्वारा आप आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या आज भी चेक के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ?

हां, आज भी आप चेक के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में लेनदेन कर सकते हैं। चेक के द्वारा पैसे ट्रांसफर करने का तरीका अभी तक चलता आ रहा है। आप जितना भी पैसा दूसरे के खाते में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो चेक पर वह अमाउंट राशि लिख दें और नीचे अपने सिग्नेचर कर दें। जिसके द्वारा आप आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे।

क्या keypad मोबाइल से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं ?

हां, आप keypad मोबाइल के द्वारा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। Keypad मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको USSD code का इस्तेमाल करना होगा। जो कोड *99# इस प्रकार है। आप इस USSD code का इस्तेमाल करके keypad मोबाइल से भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

सारांश Conclusion

दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहा होगा। कि दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है जिनका प्रयोग करके आप दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आपका हमारे इस आर्टिकल में कोई भी जानकारी समझ में नहीं आई है या आपकी कोई अन्य राय है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं व अपनी राय को हमारे साथ साझा कर सकते हैं। हम आपके कमेंट का जवाब जल्द देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल दूसरे के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें? अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। क्योंकि वे भी जरूरत पड़ने पर अपने भाई, बहन, या किसी दूसरे के खाते में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर पाएं। जय हिंद, जय भारत।

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment