फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करे ऑनलाइन fastag balance check : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के नए नियम अनुसार सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। आप एक गाड़ी मालिक है, तब आपके गाड़ी में फास्टैग जरूर लगा होगा। लेकिन अधिकांश लोगों को अपने गाड़ी में लगे हुए फास्टैग का बैलेंस पता करने में परेशानी होती है। जिसके कारण रिचार्ज नहीं कर पाते। जिससे टोल प्लाजा पर थोड़ी परेशानी का सामना करते है।
फास्टैग का बैलेंस पता करना अब काफी आसान हो गया है। आपके पास एक स्मार्टफोन है, तब आप सिर्फ 2 मिनट में अपने गाड़ी में लगे किसी भी बैंक का फास्टैग बैलेंस चेक कर पाएंगे। लेकिन अधिकांश लोगों को इस नए तरीके के बारे में नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि घर बैठे मोबाइल से फास्टैग अकाउंट बैलेंस कैसे पता करें ? तो चलिए शुरू करते है।
फास्टैग अकाउंट बैलेंस कैसे पता करें ?
स्टेप-1 Phonpe एप्प ओपन करें
फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से या यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा फोनपे एप्प डाउनलोड करें। फिर अपने मोबाइल नंबर के द्वारा से रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करें। जब फोनपे एप्प का होमपेज खुल जाये तब Recharge & Pay Bills सेक्शन में जाकर See All बटन को चुनें।
स्टेप-2 Fastag Recharge को चुनें
अब रिचार्ज सेक्शन में आपको अलग – अलग रिचार्ज विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपने अपने गाड़ी का फास्टैग का बैलेंस चेक करना है, इसलिए यहाँ Fastag Recharge विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-3 Add New Vehicle को चुनें
अब स्क्रीन पर आपको अपने व्हीकल को जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा। अपने गाड़ी को जोड़ने के लिए सबसे नीचे Add New Vehicle विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-4 Fastag Bank का नाम चुनें
व्हीकल जोड़ने के लिए अलग – अलग बैंक का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ हमारे गाड़ी में जिस बैंक का फास्टैग लगा होगा उस बैंक का नाम खोजना है। जैसे एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक आदि। आपके फास्टैग बैंक का नाम मिल जाने के बाद उसे सेलेक्ट करें।
स्टेप-5 व्हीकल (गाड़ी) नंबर एंटर करें
अब आपके गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करना है। जैसे – DL 01KI1234 यहाँ बॉक्स में आपके गाड़ी के नंबर प्लेट में जो भी नंबर हो उसे एंटर कीजिये और कन्फर्म बटन को सेलेक्ट करें।
स्टेप-6 फास्टैग बैलेंस चेक करे
जैसे ही आपका व्हीकल नंबर वेरीफाई होगा, व्हीकल और बिल डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ कस्टमर यानि जिसके नाम गाड़ी है उसका नाम और फास्टैग बैलेंस दिखाई देगा। इस तरह बहुत आसानी से हम अपने गाड़ी का फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते है।
सारांश :
फास्टैग बैलेंस चेक करने के लिए अपने मोबाइल में PhonPe एप्प को इनस्टॉल करना है। फिर रिचार्ज सेक्शन में जाकर Fastag Recharge को सेलेक्ट करना है। अब Add New Vehicle विकल्प को सेलेक्ट करके अपने गाड़ी का नंबर एंटर करना है। जैसे ही गाड़ी नंबर वेरीफाई होगा, फास्टैग की डिटेल्स स्क्रीन में दिखाई देगा। यहाँ आप अपने फास्टैग का बैलेंस चेक कर सकते है।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
फास्टैग में बैलेंस कैसे चेक करें ?
फास्टैग में बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प डाउनलोड करें। इसके बाद रिचार्ज सेक्शन में जाकर फास्टैग रिचार्ज विकल्प को चुनें। अब अपने गाड़ी का नंबर भरकर सबमिट करें। जैसे ही आपके गाड़ी नंबर वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर फास्टैग बैलेंस दिखाई देगा।
क्या हम वाहन नंबर से फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते हैं ?
जी हाँ, हम हम वाहन नंबर से फास्टैग बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोनपे एप्प या My FASTag एप्प इनस्टॉल कीजिये। फिर अपने गाड़ी नंबर एंटर करके कन्फर्म करें। इसके बाद आप फास्टैग बैलेंस चेक कर सकेंगे।
फास्टैग में न्यूनतम बैलेंस कितना होना चाहिए ?
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अनुसार पैसेंजर गाड़ियों के लिए कोई न्यूनतम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं है। लेकिन टोल प्लाजा से बिना किसी परेशानी के गुजरने के लिए अपने फास्टैग में बैलेंस जरूर रखें। इससे आपका समय अनावश्यक रूप से ख़राब होने से बचेगा।
फास्टैग बैलेंस चेक कैसे करे, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी गाड़ी मालिक अपना फास्टैग बैलेंस आसानी से पता कर पाएंगे। अगर आपको अपने फास्टैग बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
ऑनलाइन फास्टैग बैलेंस पता करने की जानकारी सभी व्हीकल ओनर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई बैंकिंग जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bankingguru.in धन्यवाद !