एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें

एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें hdfc bank debit card unblock : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते हैं एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? तो यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस आर्टिकल में हम आपको बतायेगे कि आप किस प्रकार एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं।

अगर आप इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढते हैं तो आपको एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और हम आपको एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के अलग-अलग तरीके पूरी जानकारी के साथ बतायेंगे। तो आइये बिना किसी देरी के आर्टिकल को शुरू करते हैं।

एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें ?

अगर आपका बैंक अकाउंट एचडीएफसी बैंक शाखा में है तो आपका एटीएम भी एचडीएफसी बैंक में अवश्य होगा, जिसका इस्तेमाल आप किसी भी समय पैसे निकालने, सामान खरीदने आदि कार्यो में कर सकते हैं।

अगर किसी कारण से आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाता है तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए तरीको का इस्तेमाल कर आसानी से एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं।

1. एटीएम पिन जनरेशन द्वारा एचडीएफसी एटीएम कार्ड अनब्लॉक करें

इस प्रक्रिया से अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आपको 5676712 पर आपको SMS करना है और इस SMS में आपको REPIN और इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के लास्ट 4 अंक डालने है, जैसे उदाहरण के रुप में REPIN 1245 और यह SMS भेजने के बाद आपके पास 6 अंकों का कोड आएगा।

इसी कोड का इस्तेमाल कर आप अपना एचडीएफसी एटीएम कार्ड अनब्लॉक करा पाएंगे। अब आपको अपने किसी नजदीकी एचडीएफसी एटीएम मशीन पर पहुँच जाना है और अब आपको एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फोलो करने हैं-

स्टेप-1. आपको अपने ब्लॉक हुए एचडीएफसी एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालना है।

स्टेप-2. अब आप Input your OTP to create new ATM PIN के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-3. अब आपको SMS में आए उस OTP को डालना है और जांच लेने के बाद की आपने सही OTP भरी है के बाद आपको correct ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-4. अगले स्टेप में आपसे आपको एटीएम कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालना है और जांच लेने के बाद की सही नंबर भरा है correct ऑप्शन को चुनना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-5. अब आपके सामने एक नई स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको नया 4 अंकों का पिन जिसे आप भूले ना को भरना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-6. आपने जो पिन भरी है उसको Re-enter करना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-7. अब आपके सामने एटीएम स्क्रीन पर युअर एटीएम पिन हैज बिन चैन्जड का ऑप्शन आएगा।

hdfc-bank-debit-card-unblock

और इन स्टेप्स को फोलो कर आप आसानी से अपने एचडीएफसी एटीएम कार्ड की पिन जनरेट कर सकते हैं जिसके साथ आपका एचडीएफसी एटीएम कार्ड अनब्लॉक हो जाएगा।

2. ईमेल डालकर एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक करें

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फोलो कर ईमेल डालकर अपना एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं-

स्टेप-1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में ईमेल एप ओपन कर लेना है और compose email के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप-2. अब आपको इसमें to का ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपको support@hdfcbank.com भरना है।

स्टेप-3. अब आपको subject में डालना है for ATM/Debit Card unblock request ताकि वे आपकी समस्या को जल्द से जल्द दूर कर पाएं।

स्टेप-4. इसके बाद आपको अपना नाम जो एटीएम कार्ड पर है और अपने 12 अंको का एटीएम नंबर और एटीएम कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नीचे ईमेज में दिखाये अनुसार डाल देना है।

स्टेप-5. फिर आप अपनी रिक्वेस्ट/ अनुरोध आदि डाल सकते हैं या आप बता सकते हैं कि आपका एटीएम कार्ड किस कारण ब्लॉक हुआ।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-6. ये सभी डिटेल्स भरने के बाद अब आपको ईमेल भेज देनी है जिसके बाद आपके पास सिस्टम जनरेटिड ईमेल आता है कि आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है और 24 घंटे में आपके पास बैंक द्वारा काॅल किया जाता है और आपकी समस्या का समाधान किया जाता है।

इस प्रकार आप ईमेल डालकर अपना एचडीएफसी एटीएम कार्ड अनब्लॉक करा सकते हैं।

3. गलत पिन भरने के कारण ब्लॉक हुए एटीएम कार्ड को अनब्लॉक करें

अगर कोई व्यक्ति आपके एटीएम की डिटेल्स देख लेता है, या आपका एटीएम कार्ड कहीं गुम हो गया है मगर उसको एटीएम कार्ड पिन नहीं पता है या आप एटीएम पिन भूल गए हैं और कोई इन डिटेल्स द्वारा आपके एटीएम कार्ड से पैसे निकालने की कोशिश में तीन बार गलत पिन डाल देता है तो आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाता है।

जो कि एचडीएफसी बैंक की तरफ से आपके अकाउंट की सेफ्टी को बनाये रखने के लिए किया जाता है और आपका एटीएम कार्ड सिर्फ 24 घंटे के लिए ही ब्लॉक किया जाता है ताकि आपका बैलेंस सुरक्षित रहे।

आपका एचडीएफसी एटीएम कार्ड 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद ही अनब्लॉक हो जाता है जिसके बाद इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल फिर से चालू कर सकते हैं।

4. एचडीएफसी बैंक शाखा में जाकर अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक कराएं

अगर आपका एचडीएफसी एटीएम कार्ड किसी कारणवश ब्लॉक हो गया है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है, आपको अपने नजदीकी एचडीएफसी बैंक शाखा में जाना है और ज्यादा बार गलत पिन, OTP आदि भरने से बचें क्योंकि ज्यादा बार गलत पिन, गलत OTP भरने के कारण आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाता है।

आपको एचडीएफसी बैंक शाखा में पहुँचकर मैनेजर को अपना एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए एप्लीकेशन भरनी है और एचडीएफसी बैंक आपके द्वारा दी गई इस एप्लीकेशन की जांच/ समीक्षा करता है व 24 घंटे के अंदर आपका एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक शाखा द्वारा अनब्लॉक कर दिया जाता है।

5. एचडीएफसी बैंक एप और साइट द्वारा अपना एटीएम अनब्लॉक करें

आपको एचडीएफसी बैंक या साइट से एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फोलो करने होंगे-

स्टेप-1. आपको सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुँच जाना है या आपको एचडीएफसी बैंक का ऑफिशियल एप प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-2. अब आपको 3 लाइन के साथ मौजूद menu ऑप्शन को चुनकर अपनी कस्टमर आईडी और पासवर्ड डालकर के लाॅगिन कर लेना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-3. लाॅगिन करने के बाद अब आपको 3 लाइन पर क्लिक करके अब आपको pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद उसमें कई ऑप्शन खुलेंगे जिसमें से आपको cards वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-4. अब आपको डेबिट कार्ड वाला ऑप्शन शो करेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है, आगे बढने से पहले आपको बता दूँ कि डेबिट कार्ड ही एटीएम कार्ड होता है।

hdfc-bank-debit-card-unblock

स्टेप-5. अब आपको यहाँ reset PIN का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर पाएंगे और आपको पिन रिसेट कर देना है और आपको यहाँ रिसेट ऑप्शन नहीं दिखता है तो आप more पर क्लिक करके इस ऑप्शन को आसानी से ढूँढ पाएंगे।

hdfc-bank-debit-card-unblock

इस प्रकार आप एचडीएफसी बैंक साइट या एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर आसानी से अपने एटीएम कार्ड को अनब्लॉक कर सकते हैं।

एचडीएफसी (HDFC) बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले (जीरो बैलेंस)

HDFC एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें

नया एटीएम कैसे चालू करें HDFC

एचडीएफसी बैंक में लोन कैसे मिलेगा

एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें

सामान्य प्रश्न (FAQs)

क्या हम एक बार एटीएम ब्लॉक होने पर उसे अनब्लॉक करा सकते हैं ?

अगर आपका एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड किसी सिक्योरिटी के कारण से बैंक द्वारा ब्लॉक किया गया है तो आपका एटीएम कार्ड 24 घंटे बाद खुद ही अनब्लॉक कर दिया जाता है। और यदि आपने खुद एटीएम कार्ड गुम होने इत्यादि कैसेज़ में खुद एटीएम कार्ड ब्लॉक करवाया है तो आप एटीएम कार्ड को अनब्लॉक नहीं करा सकते, इस स्थिति में आप नया एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें ?

आप ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से एचडीएफसी एटीएम कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फाॅर्म भर सकते हैं। और ऑनलाइन तरीके से एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिए आप एचडीएफसी बैंक एप या साइट की मदद से आप ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड के फायदे क्या है ?

एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने के निम्नलिखित मुख्य फायदे हैं-
1. अधिक डेबिट कार्ड सीमा।
2. आप लगभग पूरे विश्व में इस एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. इंसोरेंस कवर प्रोवाइड करवाता है।
4. कैसबैक रिवार्ड सबसे अधिक प्रदान कराता है इत्यादि।

सारांश Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान तरीकों के बारे में बताया है जिनसे आप एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कर सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया हो, या आप किसी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं, या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल के नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर शीघ्र से शीघ्र देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल एचडीएफसी बैंक एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें? अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर कीजियेगा ताकि उन्हें एटीएम कार्ड ब्लॉक होने पर किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। धन्यवाद, जय हिंद, जय भारत।

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment