एचडीएफसी (HDFC) बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। एचडीएफसी बैंक ने अब जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान किया है। अगर आपको बेस्ट सर्विस वाला बैंक अकाउंट चाहिए तो आपको एचडीएफसी बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहिए। इस बैंक में आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं और साथ ही वीडियो KYC के द्वारा आप धार बैठे कंपलीट केवाईसी भी कर सकते हैं। तो चलिए हम स्टेप by स्टेप जानते है कि एचडीएफसी बैंक ऑनलाइन अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है ?
एचडीएफसी (HDFC) बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?
ऑनलाइन खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपना आधार कार्ड अपने पास रख लेना है। क्योंकि इससे ऑनलाइन kyc वेरिफिकेशन में आसानी होगी। खाता खोलने के लिए पूरी प्रोसेस को हमने यहाँ अलग अलग स्टेप में डिवाइड किया है। आप सभी स्टेप को पहले ध्यान से पढ़ लें उसके बाद प्रोसेस को फॉलो करें।
1. HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें
एचडीएफसी बैंक में इंस्टा अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने के लिए हमें इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना पड़ेगा। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक हमने यहाँ दे दिया है। आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकते सकते है – Savings Account
2. InstaAccount ऑप्शन को सेलेक्ट करें
अकाउंट ओपन करने के लिए यहाँ आपको अलग अलग अकाउंट टाइप दिखाई देंगे। जैसे – gold & platinum account, InstaAccount, SavingsMax Account, Women’s Savings Account, Regular Savings Account. इसमें से आपको InstaAccount को सेलेक्ट करना है।
3. Mobile Number एंटर करें
अब अगले स्टेप में आपके सामने मोबाइल नंबर एंटर करने का ऑप्शन आएगा। यहाँ अपना उस मोबाइल नंबर को भरें जिसे आप अपने अकाउंट से लिंक करना चाहते है। मोबाइल नंबर भरकर Proceed ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
4. Aadhaar Number सेलेक्ट करें
अकाउंट खोलने के लिए आपके पास केवाईसी डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जिसमें आप आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड दे सकते हैं। लेकिन अगर आप आधार कार्ड से लिंक करेंगे तो इसमें आपका बैंक अकाउंट बिना ब्रांच जाये ओपन हो जाएगा और वेलकम कीट भी मिलेगा जिसमें डेबिट कार्ड और चेक बुक भी होगी। इसे आपके पते पर पोस्ट के द्वारा सेंड कर दी जाएगी। इसमें आपको ब्रांच जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी घर बैठे आपको चेकबुक और डेबिट कार्ड दोनों मिल जाएंगे। तो यहां पर आपको आधार कार्ड का नंबर डालना है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. OTP वेरीफाई करें
आधार वेरिफिकेशन के लिए आधार ओटीपी ऑथेंटिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। यहां पर आपका आधार कार्ड नंबर आ जाएगा। आप रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन कोड पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक OTP प्राप्त होगा। उस ओटीपी को आप यहां डालेंगे और वेरीफाई करें।
6. Account Type सेलेक्ट करें
अगले स्टेप में आपको सेलेक्ट करना है कि किस टाइप का बैंक अकाउंट खोलना चाहते हैं। जैसे कि सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, या फिर करंट अकाउंट। सेविंग अकाउंट में रेगुलर सेविंग अकाउंट, सीनियर सिटीजन सेविंग अकाउंट, और सेविंग फॉर्मर अकाउंट अकाउंट का ऑप्शन आएगा। इसकी डिटेल्स आपको एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट पर मिल जाएगी। यहां पर हम रेगुलर सेविंग अकाउंट ओपन करेंगे।
7. Bank Branch सेलेक्ट करें
इसके बाद आपको सेलेक्ट करना है कि आपको hdfc बैंक की किस ब्रांच में अकाउंट ओपन करना है। इसे सेलेक्ट करने के लिए सबसे पहले state सेलेक्ट करें। फिर city का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद branch का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद उस अकाउंट में आपको कितना बैलेंस मैंटेन रखना है उसकी डिटेल आएगा। जैसे कि रेगुलर सेविंग अकाउंट में 5000 रुपीर मेंटेन करने होंगे।
8. पर्सनल डिटेल एंटर करें
अब आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी देना है। यहाँ सबसे पहले अपना फोटो अपलोड करना है। इसके लिए फोटो आइकॉन पर क्लिक करके अपना फोटो सेलेक्ट करें और अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, ईमेल आई डी और डेट ऑफ बर्थ भरें। फिर मैरिटल स्टेटस सेलेक्ट करें। इसके बाद फादर नेम और मदर नेम लिखें।
अब अपनी अकाउंट में क्या क्या सुविधा चाहिए उसे इनेबल करें। जैसे – आपको ईमेल स्टेटमेंट चाहिए तो आप यहां इसको इनेबल करेंगे। इससे आपको हर महीने ईमेल स्टेटमेंट मिलता रहेगा। अगर आपको इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग भी चाहिए तो आप इसको भी इनेबल करेंगे। इसके बाद यहां पर पैन कार्ड नंबर डालेंगे और पेन कार्ड अपलोड करने के लिए कैमरा आइकॉन पर क्लिक करेंगे। इसके बाद आपका पैन कार्ड अपलोड हो जाएगा।
9. एड्रेस डिटेल एंटर करें
इसके बाद आपको अपना एड्रेस डिटेल भरना है। यहाँ आपके आधार कार्ड में जो भी एड्रेस रहेगा वो ऑटोमैटिक आ जायेगा। आधार कार्ड में आपका परमानेंट एड्रेस दिया या मेलिंग ऐड्रेस उसे सेलेक्ट करेंगे। आपको अपना पता ध्यान से भरना है क्योंकि बैंक की तरफ से डेबिट कार्ड और चेक इसी पते पर आएगी। एड्रेस डिटेल में दिए गए सभी जानकारी को ध्यान से भरकर आगे बढ़ें।
10. व्यावसायिक डिटेल्स एंटर करें
अब आपको अपनी व्यावसायिक विवरण भरना है। इसमें आप सेल्फ एंप्लॉयड का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है। आप सेल्फ एंप्लॉयड करते हैं तब नेचर ऑफ बिजनेस क्या है उसे सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद सोर्स ऑफ इनकम क्या है और आपकी ग्रॉस एनुअल इनकम कितनी है उसकी डिटेल भी देनी होगी। इन सभी डिटेल को भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे। इसके बाद यहां आधार कार्ड को आईडी और एड्रेस दोनों के लिए देना चाहते हैं तो इसे सेलेक्ट करके proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
11. नॉमिनी डिटेल्स भरें
बैंक अकाउंट में नॉमिनी होना बहुत जरुरी है। इसलिए अब यहां पर आपको नॉमिनी का नाम डालेंगे। इसके बाद उसकी डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और यहां पर नॉमिनी का पूरा एड्रेस भी डालेंगे। नॉमिनी सम्बंधित पूछे गए सभी जानकारी को भरने के बाद proceed करें। आप बाद में कभी भी अपने नॉमिनी को चेंज कर सकते है।
12. KYC वेरिफिकेशन ऑप्शन सेलेक्ट करें
ऊपर बताये गए सभी स्टेप को पूरा करने के बाद आपका InstaAccount ओपन हो जायेगा। इस अकाउंट में आपको ₹100000 की लिमिट दी जाती है। आप अपने अकाउंट में ₹100000 तक रख सकते हैं। लेकिन आपको KYC करवानी है तो उसके पास दो तरीके हैं करवा सकते हैं।
- Video KYC – इसमें आपको घर बैठे kyc सुविधा मिलेगी। hdfc बैंक के अधिकारी आपको वीडियो कॉल के जरिये kyc पूर्ण कराने में मदद करेंगे।
- Branch KYC – इसमें आपको ब्रांच में जाना होगा। आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ब्रांच में kyc से सम्बंधित सभी दस्तावेज लेकर kyc पूर्ण करवा सकेंगे।
वीडियो केवाईसी के लिए बैंक वर्किंग डेज में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे के बीच में कभी भी करवा सकते हैं। इसके लिए आपके रूम में प्रॉपर मोबाइल नेटवर्क और लाइटिंग होनी चाहिए और आपके पास ओरिजिनल पैन कार्ड हाथ में होना चाहिए और आपके पास एक ब्लैंक व्हाइट शीट पेपर होना चाहिए, जिस पर आपको सिग्नेचर भी करने होंगे। सिगनेचर आफ ब्लैक ब्लू पेन से कर सकते हैं।
13. HDFC इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट कैसे करें
अकाउंट ओपन होने के बाद आपको कस्टमर आई डी मिला होगा। इसके द्वारा हम इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते है। नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले www.hdfcbank.com को ओपन करना है। वेबसाइट खुल जाने के बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब लॉगिन पेज में Customer ID भरकर continue करेंगे। उसके बाद यहां Forgot Password ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
यहां पर आपको अपनी कस्टमर आईडी दोबारा से डाल देनी है। इसके बाद तो इसमें आपको सेकंड ऑप्शन क्या पासवर्ड बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें। अब अपने बैंक अकाउंट में आपने रजिस्टर्ड किया है उस ईमेल आईडी और आपके मोबाइल नंबर दोनों पर एक एक ओटीपी सेंड के जाएगा। एसएमएस से प्राप्त ओटीपी को आप यहां डालेंगे और कंटिन्यू ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। अब अपना पासवर्ड सेलेक्ट करें। आगे की प्रोसेस को पूरा करें।
इसे पढ़ें – HDFC एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करें
एचडीएफसी इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपने पासवर्ड सेट किया था, आपको वही पासवर्ड डालना है। इसके बाद लॉगिन इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन हो जायेंगे। अब आप hdfc बैंक की ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते है।
एचडीएफसी (HDFC) बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब आप आसानी से zero balance account open कर सकते है। अगर अकॉउंट खोलने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। मिलते है बैंकिंग सम्बंधित एक नई जानकारी के साथ। धन्यवाद।
Zero balance account ka kya ऑप्शन आएगा
sir kya ye bank account dusre normal bank accounts ki trha hi valid hoga kya?
हां सर, बस आपको और बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए अकाउंट को अपग्रेड करना होगा।
Kiya ziro belence aaount hdfc aap se khul sakta hai
हां सर खुल जायेगा same प्रोसेस है।
Zero balance khata khulvana h
जीरो बैलेंस वाला खाता ओपन
HDFC bank main katha kholna hai. Haa
Onlaain khaata HD FC Bink 0 si Khulna
New account khulwa na h
Kese khulega khul nahi pa rha h
क्या परेशानी आ रही है सर ?
Kese khulega khul nahi parhah
account open karne me kya pareshani aa rahi hai sir ?
Hdfc bank me online sukanya samridhi yojana ka khata khulwa sakte hain kya ?
Kaise kholenge acount