HDFC बैंक का नया एटीएम चालू कैसे करें

नया एटीएम कैसे चालू करें HDFC naya atm kaise chalu kare : एचडीएफसी बैंक का नया एटीएम कार्ड प्राप्त होने के बाद उसे चालु करना होता है। क्योंकि बिना चालू किये आप इस नए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। एचडीएफसी बैंक ने नया एटीएम चालू करने के लिए आसान तरीके उपलब्ध कराये है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण कार्ड को चालू नहीं कर पाते।

अगर आप HDFC Bank की नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करते है तो आप बस 5 मिनट में घर बैठे अपना नया एटीएम कार्ड चालू कर सकते है। इसके अलावा आप एटीएम मशीन पर जाकर भी अपना एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकेंगे। यहाँ हम नया एटीएम चालू करने की दोनों आसान तरीकों को सम्पूर्ण जानकारी दे रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़कर अपना एटीएम चालू कर पाएंगे।

HDFC का नया एटीएम चालू करें घर बैठे ?

स्टेप-1 hdfcbank.com में जाइये

HDFC का नया एटीएम चालू करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना जाना है। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.hdfcbank.com टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा आप सीधे बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन कीजिये

एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद हमें लॉगिन करना है। इसके लिए स्क्रीन में login बटन को चुनें। फिर अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी एवं पासवर्ड एंटर करें। फिर अपना सिक्योर आईडी को चेक करके सेलेक्ट करें और Login कर दें। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

स्टेप-3 Cards विकल्प को सेलेक्ट करें

HDFC बैंक की नेट बैंकिंग में लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग सुविधाओं का विकल्प मिलेगा। हमें अपना नया एटीएम कार्ड को चालू करना है, इसलिए मेनू में Cards विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

स्टेप-4 Instant PIN Generation को चुनें

इसके बाद लेफ्ट साइड में बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। हमें नया एटीएम को चालू करना है इसलिए इसमें Instant PIN Generation विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे – हमने स्क्रीनशॉट में बताया है।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

स्टेप-5 एटीएम कार्ड का पिन नंबर चुनें

अब आपको अपने नया एटीएम कार्ड का पिन नंबर सेलेक्ट करना है। यहाँ आप अपने पसंद के अनुसार 4 अंक का नंबर भरें। फिर उसी नंबर को दूसरे बॉक्स में भरकर Confirm बटन को सेलेक्ट करें।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

स्टेप-6 एटीएम कार्ड नंबर को कन्फर्म करें

इसके बाद स्क्रीन पर आपके नया एटीएम कार्ड का नंबर दिखाई देगा। इसे ध्यान से देखें कि ये वही कार्ड नंबर है जिसे आप चालू करना चाहते है। कार्ड नंबर चेक करने के बाद Confirm कर दें।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

स्टेप-7 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सेलेक्ट करें

नया एटीएम कार्ड को चालू करने के लिए आपको वेरीफाई करना होगा। इसके लिए स्क्रीन में अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चुनें और Continue कर दें।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

स्टेप-8 नया एटीएम कैसे चालू करें

अब आपके एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी कोड आएगा। इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरकर Confirm कर दें। OTP वेरीफाई होने के बाद आपके hdfc का नया एटीएम चालू हो जायेगा।

hdfc-naya-atm-chalu-kare

इस तरह बहुत आसानी से घर बैठे अपना नया hdfc एटीएम कार्ड को चालू कर सकते है। अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते तो एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन से भी चालू कर सकते है। चलिए इसकी प्रक्रिया भी आपको बताते है।

एटीएम मशीन पर HDFC का नया एटीएम कैसे चालू करें ?

  • HDFC नया एटीएम चालू करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी एटीएम मशीन पर जाएँ।
  • अब दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड एंटर कर दें।
  • स्क्रीन में दिए गए भाषा सेलेक्ट करें। जैसे – हिंदी या English
  • इसके बाद स्क्रीन में दिए गए Set Your Pin विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • अब आपको 6 अंक का ओटीपी एंटर करना है। ये ओटीपी एटीएम कार्ड प्राप्त होने के पहले ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाता है।
  • 6 अंक का ओटीपी कोड एंटर करने के बाद कन्फर्म कर दें।
  • इसके बाद अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है और Confirm करना है।
  • अब कुछ टाइम प्रोसेस होने के बाद आपसे 4 अंक का एटीएम पिन माँगा जायेगा। यहाँ अपने पसंद के अनुसार 4 अंक का पिन एंटर कर दें।
  • इसके बाद फिर आपको वही 4 अंक का एटीएम पिन भरकर Confirm कर देना है।
  • कुछ टाइम प्रोसेस होने के बाद सक्सेसफुल का मैसेज स्क्रीन पर आ जायेगा। अब आप अपना एटीएम कार्डइस्तेमाल कर सकते है।
  • इस तरह एचडीएफसी एटीएम मशीन पर अपना नया एटीएम कार्ड चालू कर सकते है।

इसे पढ़िए – एचडीएफसी (HDFC) बैंक ऑनलाइन खाता कैसे खोले (जीरो बैलेंस)

नया एटीएम कैसे चालू करें HDFC इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी एचडीएफसी के खाताधारक बिना किसी परेशानी के अपने नए एटीएम कार्ड को चालू करके उपयोग कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

एचडीएफसी बैंक का नया एटीएम कार्ड चालू करने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप इससे सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment