आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें icici bank balance check kaise kare : दोस्तों, आज किस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताऊंगा कि, आप किस प्रकार आईसीआईसीआई (ICICI) Bank के बैलेंस को चेक कर सकते हैं, आईसीआईसीआई बैंक के बैलेंस को चेक करना कोई ज्यादा मुश्किल कार्य नहीं होता है। हमारे देश के अंदर बहुत सारे लोगों का अलग-अलग बैंक में अकाउंट होता है।
पर आज के समय में आईसीआईसीआई बैंक बहुत ज्यादा पॉपुलर है और बहुत सारे लोगों का अकाउंट इस बैंक में मिल जाता है और लोगों को अपने बैलेंस को चेक करने के लिए Bank में जाना पड़ता है, पर यदि आप Net बैंकिंग का प्रयोग करते हैं, तो आप सामान्य रूप से अपने बैलेंस को चेक कर लेंगे, पर यदि आप इसका प्रयोग नहीं करते तो आपको बैलेंस चेक करने के लिए हमारे दिए गए कुछ Steps का पालन करना होगा।
आज के इस आर्टिकल के अंदर, मैं आपको दोनों तरीके के बताऊंगा, जिसके अंदर आप नेट बैंकिंग का प्रयोग करके भी अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं और बिना नेट बैंकिंग के भी अपने बैलेंस को चेक कर पाएंगे। यह दोनों तरीके बहुत ही सरल और आसान हैं और यदि आप हमारे दिए गए सभी स्टेप्स का अच्छी तरह से पालन करेंगे, तो आपको अपने Balance को चेक करने में कोई भी समस्या नहीं आएगी, आप बड़ी ही आसानी से अपने बैलेंस को चेक कर पाएंगे।
तो चलिए आज के आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और आपको बताते हैं कि, आप आईसीआईसीआई (ICICI) Bank के अंदर अपने बैलेंस को किस प्रकार चेक कर सकते हैं।
नेट बैंकिंग से आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस चेक कैसे करें ?
जो लोग नेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं, वह बड़ी आसानी से घर बैठे अपने बैंक के बैलेंस को चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा, जोकि इस प्रकार है –
- खाताधारक को अपने नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए यूजर I’D और Password को भरना आवश्यक है.
- जब वह सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेगा तो वह डैशबोर्ड पर पहुंच जाएगा.
- य़ह डैशबोर्ड पर आपको Balance चेक करने का Option मिलेगा।
- जहां पर आप अपनी पिछली ट्रांजैक्शन को भी देख सकते हैं और साथ में तत्काल के बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई Bank अपने खाताधारक को नेट बैंकिंग की सेवा के अंदर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराता है, जैसे कि वह अपने बैलेंस को चेक कर सकता है और घर बैठे नई चेक बुक मंगवा सकता है और भी कई सुविधाएं हैं, जो कि आईसीआईसीआई बैंक उपलब्ध कराता है।
SMS के द्वारा आईसीआईसीआई बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ?
यदि आप अपने बैंक Balance को एसएमएस के द्वारा चेक करना चाहते हैं, तो हम आपको एक तरीका बताते हैं, जिसके द्वारा आप अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक कर पाएंगे, आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप्स को पालन करें:-
- सबसे पहले आपको अपने मैसेज Box में जाना है.
- वहां पर आपको एक एसएमएस इस नंबर पर भेजना है:- 9215676766
- यदि आपके एक से अधिक Account है, तो आपको “IBAL <space> डालकर अकाउंट के पिछले 6 अंको को एस एम एस कर देना है.
- उसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसके अंदर आपका बैंक बैंक का Balance होगा.
इस प्रकार आप माध्यमिक अकाउंट के बैलेंस को जान सकते हैं, यदि आप SMS नहीं करना चाहते, तो हम आपको नीचे और तरीके बताते हैं, जिसके द्वारा आप अपने आईसीआईसीआई Bank के बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
Passbook (पासबुक) में आईसीआईसीआई अकाउंट का बैलेंस देखें
हर Bank अपने खाता धारक को पासबुक उपलब्ध कराता है, इसी प्रकार आईसीआईसीआई बैंक भी अपने खाता धारक को पासबुक देता है, जिसकी मदद से वह अपने बैंक के बैलेंस को चेक कर सकता है, जोकि इस प्रकार है:-
- आप सबसे पहले अपने नजदीकी Bank शाखा में जाए.
- वहां पर जाकर आपको अपनी पासबुक को Update करा लेना है.
- अपडेट कर आते ही आपके अकाउंट की सारी डिटेल आ जाएगी और आप अपने अंतिम Balance को भी चेक कर पाएंगे.
- यह सबसे आसान तरीका है,जिसके द्वारा आप अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
कस्टमर केयर नंबर पर आईसीआईसीआई बैंक का बैलेंस पता करें
यदि आप आईसीआई के बैलेंस को चेक करना चाहते हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए नंबर पर कॉल कर सकते हैं जिसके द्वारा आप अपने बैलेंस को बड़ी ही आसानी से चेक कर पाएंगे जो नंबर इस प्रकार है :-
- 1860 120 7777
जब आप इस नंबर पर कॉल करेंगे, तो आपको इस नंबर से कुछ इंस्ट्रक्शंस मिलेंगे, जिनका आपको पालन करना होगा और हमने आपको कुछ Steps बताए हैं, जिसके द्वारा आप उन इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पालन कर पाएंगे, जोकि निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आपको इस नंबर पर Call करना होगा.
- इसके बाद इसके अंदर आपको Language का चयन करना है.
- अब आपको Bank Account के ऑप्शन को चुनना है.
- इसके बाद आपको इसके अंदर अपने ATM नंबर या फिर अपने Account नंबर को दर्ज करना है.
- उसके बाद आप अपने अकाउंट की सारी ट्रांजैक्शन देख पाएंगे और अपने अंतिम Balance को भी चेक कर पाएंगे.
तो इस प्रकार आप एक Call के द्वारा भी अपने आईसीआईसीआई(ICICI) Bank अकाउंट को बैलेंस को चेक कर सकते हैं, हमने आपको ऊपर जितने भी तरीके बताएं, वह बहुत ज्यादा आसान है और आपको हमने उनको पालन करने के कुछ Steps भी बताएं, आप यदि उनका सही तरह से पालन करेंगे, तो आपके सामने कोई भी समस्या नहीं आएगी और आप अपने बैलेंस को चेक कर पाएंगे।
सारांश –
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल के अंदर, मैंने आपको आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के Balance को चेक करने के बहुत से तरीके बताएं और हमने जो तरीके बताएं हैं और वह बहुत ज्यादा आसान है। यदि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अपनी सोशल मीडिया साइट्स पर भी शेयर करना ना भूले। कोई भी समस्या आने पर आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपकी समस्या को जल्द से जल्द दूर करेंगे और आपके कॉमेंट का भी जल्द से जल्द रिप्लाई करेंगे।
अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
क्या आईसीआईसीआई बैंक में खाता धारक के एक से अधिक अकाउंट हो सकते हैं ?
जी हां, आईसीआईसीआई बैंक के अंदर खाता धारक के एक से अधिक अकाउंट हो सकते हैं और वह अपने अकाउंट के बैलेंस को चेक करने के लिए S.M.S. का प्रयोग कर सकता है, जिसके अंदर “IBAL <space> और अपने अकाउंट के पिछले 6 डिजिट को भरना होगा।
आईसीआईसीआई बैंक का इंक्वायरी नंबर क्या है ?
आईसीआईसीआई बैंक का इंक्वायरी नंबर यह है – 9594612612, इसके अंदर आप कॉल करके अपने अकाउंट की सारी डिटेल्स ले सकते हैं और अपने बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं और साथ में अपनी सारी ट्रांजैक्शंस को भी देख सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक में नेट बैंकिंग को कैसे चालू करें ?
नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाकर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड बनवाना होगा और बैंक की शाखा के अंदर आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल एप्स के अंदर लॉगइन करके नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं।