आईडीबीआई (IDBI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। आईडीबीआई ने अब जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा प्रदान किया है। आप अपने मोबाइल फोन से आईडीबीआई बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। इस अकाउंट में आपको एक फ्री डेबिट कार्ड भी मिलेगा। इस इस पोस्ट में आपको आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कैसे करें इसकी कंपलीट प्रोसेस बताने वाले है। तो चलिए शुरू करते है।
आईडीबीआई (IDBI) बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ?
ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड अपने पास रख लें। एक और बात की आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है। क्योंकि वेरिफिकेशन के लिए ओटीपी वेरीफाई करना होगा। सबसे पहले यहाँ बताये गए खाता खोलने की सभी स्टेप को एक बार ध्यान से पढ़ लीजिये। उसके बाद ही अपना खाता खोलने की प्रक्रिया को शुरू करें।
1. IDBI Bank App Download करें
आईडीबीआई बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपको IDBI Bank- I Quick Digital Account एप्लीकेशन डाउनलोड करना है। इसका लिंक हमने यहाँ दे दिया है, आप आसानी से इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। यहाँ क्लिक करें
2. Mobile Number और PAN नंबर भरें
एप्प इनस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। अब आपको अपन मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर एंटर करना है। इसके बाद जैसा पैन कार्ड पर लिखा हुआ है उसी तरह अपना नाम लिखें और कंटीन्यू करेंगे। अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। इस ओटीपी को निर्धारित बॉक्स में भरकर वेरीफाई करेंगे।
3. आधार नंबर डालकर डिटेल्स वेरीफाई करें
अब आपसे आधार डिटेल माँगा जायेगा। यहाँ get started ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब आप अपना आधार कार्ड नंबर डाल भरेंगे, इसके बाद कंफर्म करके सबमिट करेंगे। अब आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, उस पर एक ओटीपी आ जाएगा। उस ओटीपी को डालकर सबमिट कर दीजिये। अगले स्टेप में आप के आधार कार्ड से आपकी एड्रेस डिटेल ऑटोमैटिक ले ली जाएगी। जिसमें आपका फोटो, आपका नाम और आपकी डेट ऑफ बर्थ और आपका एड्रेस शामिल। यहाँ दिए गए डिटेल को चेक करके वेरीफाई करें।
4. Customer Confirmation सेलेक्ट करें
अब आपके सामने कुछ कन्फर्मेशन आएगा। यहाँ अगर आपको अपने बैंक अकाउंट में DBT यानि सब्सिडी प्राप्त करेंगे तब इसे Yes कर दें। इसके बाद अन्य बाकी दोनों ऑप्शन को NO रहने दें।
5. ब्रांच सेलेक्ट करें
अब आपको idbi की किस ब्रांच में अकाउंट चाहिए उसे सेलेक्ट करना है। इसके लिए सबसे स्टेट सेलेक्ट करें। उसके बाद city सेलेक्ट करें। अब उस सिटी के अंतर्गत IDBI बैंक की सभी ब्रांच की लिस्ट आ जाएगी। इसमें से आपको जिस ब्रांच में खाता खुलवानी है उसे सेलेक्ट कर लें।
अगले स्टेप में आपको क्या क्या सुविधाएँ मिलेगा उसकी लिस्ट दिखाई देगा। जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, डेबिट कार्ड और sms अलर्ट। आप यहां दिए गए टर्म को एक्सेप्ट करेंगे और कंटीन्यू करेंगे।
6. नॉमिनी डिटेल्स भरें
इसके बाद आपको नॉमिनी डीटेल्स भरनी होगी। आप जिसको भी नॉमिनी बनाना चाहते हैं, उसका नाम यहां पर डालेंगे, डेट ऑफ बर्थ डालेंगे और उसका एड्रेस यहां पर डाल देंगे। अगर आप अभी अपने खाता में कोई नॉमिनी नहीं रखना चाहते है तो यहाँ SKIP भी कर सकते है।
7. अन्य डिटेल्स सेलेक्ट करें
अन्य डिटेल में आपकी समुदाय, कास्ट, आपकी व्यवसाय क्या है और अपनी ईमेल आई डी यहाँ भरना है। इसके साथ ही अपने माता का नाम भी यहाँ भरकर continue बटन पर क्लिक करें।
8. Account Details देखें
अब अगले स्टेप में Congratulations का मैसेज आएगा। यानि आपकी आईडीबीआई अकाउंट खुल चुका है। आप बिना केवाईसी के बैंक ₹100000 तक जमा रख सकते हैं। इससे ज्यादा अगर आपको बैलेंस रखना है, तो आपको 1 साल के अंदर-अंदर कभी भी अपनी ब्रांच में जाकर के फुल केवाईसी करवानी होगी। अपने अकाउंट डिटेल्स लेने के लिए आपको यहां Get Account Details पर क्लिक करना है।
यहाँ आपका अकाउंट नंबर और कस्टमर आईडी दिया दिखाई देगा। इसे आप नोट कर लीजिए। इसके बाद पोस्ट के द्वारा डेबिट कार्ड आपके एड्रेस पर सेंड कर दिया जाएगा।
9. Internet Banking Activate करें
आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग भी यूज़ कर पाएंगे। इसके लिए सबसे पहले इसे एक्टिवेट करना होगा। आईडीबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आईडीबीआई बैंक की ऑफिशल वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग ऑप्शन में पर्सनल बैंकिंग सेलेक्ट करना है और लॉगइन करना है। इसके बाद एक नई विंडो खुलेगा। इसमें आपको First Time User? Register Now का ऑप्शन मिलेगा। इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद यहां पर कस्टमर आईडी और अकाउंट नंबर डालकर Continue ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे। अब डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएगी। आपको पोस्ट से डेबिट कार्ड प्राप्त हो जाने पर अपना नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर लेना है।
इस तरह बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन से आईडीबीआई बैंक में एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन कर सकते हैं। यहाँ ध्यान दें कि आपको 1 साल में कभी भी आईडीबीआई बैंक की ब्रांच में जाना होगा और अपना फुल केवाईसी पूरा करवाना होगा। अगर आप फुल केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो 1 साल के बाद आपके अकाउंट होल्ड कर दिया जाएगा।
आईडीबीआई (IDBI) बैंक में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब आप सरल तरीके से zero balance account open कर सकते है। अगर आईडीबीआई बैंक में खाता खोलने में आपको किसी तरह की परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। मिलते है एक नई बैंकिंग जानकारी के साथ। धन्यवाद !
Laxman Lal ratiya Kheda Panchayat Jor jila Rajsamand branch ramakda
Gram bankatiya Tola Tola Thana Patiya post Rajapur Jila Gopalganj Bihar
New account apply
Open Acunt