खाता नंबर से नाम कैसे पता करें 4 आसान तरीके

खाता नंबर से नाम कैसे पता करें khata number se naam kaise pata kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल में, अगर आप यह जानना चाहते है कि खाता नंबर से नाम कैसे पता करें? तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में पहुँचे हैं। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बतायेंगे कि आप खाता नंबर से कैसे नाम पता कर सकते हैं।

आज का युग ऑनलाइन युग है जिसमें हम अपना अधिकतर कार्य ऑनलाइन करना ही पसंद करते हैं क्योंकि समय की बचत होती है इसलिए बैंकिंग लेन-देन में कभी-कभी ऐसी समस्या आ जाती है कि हमें खाता नंबर पता है लेकिन खाता धारक का नाम नहीं पता है।

इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़े ताकि आपको खाता नंबर से नाम पता करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए। इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत खास रहने वाला है जिसमें हम खाता नंबर से नाम पता करने के अलग-अलग तरीके पूरी जानकारी के साथ बतायेंगे। आइए दोस्तों बिना किसी देरी के, आर्टिकल को शीघ्रता से शुरू करते हैं।

खाता नंबर से नाम कैसे पता करें ?

स्टेप-1 BHIM एप्प डाउनलोड करें

सबसे पहले प्ले स्टोर से आपको BHIM एप्लिकेशन को डाउनलोड कर लेना है और अकाउंट बना लेना है यदि पहले अकाउंट बना हुआ है तो लाॅगिन कर लें।

khata-number-se-naam-pata

स्टेप-2 Send विकल्प को चुनें

BHIM एप्लिकेशन ओपन करने के बाद आपको send का ऑप्शन दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।

khata-number-se-naam-pata

स्टेप-3 A/C + ISFC विकल्प को चुनें

जिसके बाद आपको A/C + ISFC का ऑप्शन मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

khata-number-se-naam-pata

स्टेप-4 अपना बैंक का नाम सर्च करें

अब आपको बैंक सर्च कर लेना है और सर्च करने के बाद आने वाले बैंक को सिलेक्ट कर लेना है।

khata-number-se-naam-pata

स्टेप-5 खाता नंबर एंटर करें

अब आपको बैंक का ISFC कोड व खाता नंबर दो बार डालकर वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

khata-number-se-naam-pata

स्टेप-6 नाम पता करें

अब आपके सामने खाता धारक का नाम शो हो जाएगा जैसा कि हमने आपको नीचे चित्र में दर्शाया है।

khata-number-se-naam-pata

आप इस प्रकार BHIM एप्लिकेशन से हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो कर खाता नंबर से नाम आसानी से पता कर सकते हैं।

पेटीएम के द्वारा खाता नंबर से नाम जाने

अगर आप पेटीएम एप्लीकेशन द्वारा खाता नंबर से खाता धारक का नाम पता करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप फॉलो करें –

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लिकेशन को ओपन कर लेना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-2 अब आपको UPI Money Transfer में To Bank A/C का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-3 इसके बाद आपको Enter Bank A/c details पर आपको क्लिक कर देना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-4 इसके बाद आपको बैंक को सर्च करना है और उस पर आपको क्लिक करना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-5 इसके बाद आप जिस खाता नंबर से नाम पता करना चाहते हैं उस खाता नंबर को Enter Bank Account में डालना है और अगर आपको IFSC कोड पता है तो डाल दें नहीं पता है तो आवश्यक नहीं है और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-6 इसके बाद आपको खाता धारक का नाम शो हो जाएगा।
khata-number-se-naam-pata

इस प्रकार आप पेटीएम एप्लिकेशन द्वारा हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो कर खाता नंबर से नाम पता कर सकते हैं।

फोनपे के द्वारा खाता नंबर से नाम कैसे निकाले ?

अगर आप Phone Pe एप्लिकेशन द्वारा खाता नंबर द्वारा खाता धारक का नाम पता करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा नीचे बताये गए स्टेप्स को फोलो करें-

  • स्टेप-1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Phone Pe ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है और अकाउंट बना लेना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-2 अब आपको Transfer Money में To Bank/ UPI ID का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-3 अब आपको + का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-4 अब आपको जिस बैंक का खाता नंबर है उस बैंक को आपको सिलेक्ट कर लेना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-5 अब आपको खाता नंबर डालना है और IFSC कोड डालना चाहे तो डाल सकते हैं और Next ऑप्शन पर आपको क्लिक कर देना है।
khata-number-se-naam-pata
  • स्टेप-6 जिसके बाद आपको खाता धारक का नाम मिल जाता है।
khata-number-se-naam-pata

इस प्रकार आप Phone Pe द्वारा खाता नंबर से हमारे द्वारा ऊपर बताये गए स्टेप्स को फोलो कर आसानी से नाम पता कर सकते हैं।

एटीएम मशीन मशीन का उपयोग करके खाता नंबर से नाम कैसे पता करें ?

  • जिसका खाता नंबर है उसका जिस बैंक में अकाउंट है आपको उस बैंक की अपने नजदीकी शाखा में आपको पहुँच जाना है।
  • अब आपको बैंक कर्मचारी से पूछकर नकद जमा मशीन काउंटर पर पहुँच जाना है।
  • अब आपको इस मशीन पर खाता नंबर को डाल देना है।
  • इसके बाद आपको इस मशीन में खाता धारक का नाम शो हो जाएगा।
  • उदाहरण :- हम आपको SBI नकद जमा मशीन का उदाहरण दे रहे हैं जिसमें खाता नंबर द्वारा नाम पता करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स फोलो करें-
  • सबसे पहले आपको कार्ड लैस जमा वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी भाषा को सिलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपन मोबाइल नंबर डाल देना है।
  • अब आपको खाते के प्रकार को चुनना है कि जैसे सेविंग है या करंट।
  • अब आपको खाता नंबर डालना है जिसकी आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं।
  • अब आपको स्क्रीन पर खाता धारक का नाम शो हो जाएगा। इस प्रकार आप किसी भी बैंक से खाता नंबर द्वारा नाम पता कर सकते हैं।

[ नोट ] :- हर एक बैंक की नकद जमा मशीन अलग-अलग तरह से कार्य करती है, कुछ बैंकों में नकद जमा करने के बाद आपको स्क्रीन पर नाम शो होता है और कुछ में नकद जमा करने से पहले। इसलिए कम से कम पैसो का इस्तेमाल करें और अंतिम स्टेप पर आप कैंसल पर क्लिक कर दें जिससे आपका ट्रांजैक्शन रद्द या यूं कहें अमान्य हो जाता है।

किसी के अकाउंट में पैसे कैसे डालते है

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में

सामान्य प्रश्न FAQs

खाता नंबर से नाम कैसे जाने ?

खाता नंबर द्वारा नाम पता करने के हमने आपको ऊपर सात तरीके बताएं है जिनका इस्तेमाल कर आप बड़े ही आसानी से खाता नंबर द्वारा नाम पता कर सकते हैं और इन सभी तरीको की हमने आपको step-by-step पूरी जानकारी प्रदान की है जिससे की आपको खाता नंबर द्वारा नाम पता करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

कुछ बैंकिंग एप्लिकेशन खाता धारक का नाम नहीं दिखाती उस स्थिति में नाम कैसे पता करें ?

अगर बैंक एप्लिकेशन खाता नंबर आदि डिटेल्स डालने के बाद वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद भी खाता धारक का नाम शो नहीं करते हैं उस स्थिति में ₹1 उस खाता नंबर पर ट्रांसफर कर दीजिए जिससे आपका कोई नुकसान नहीं होता है और आपके ईमेल पर ट्रांजैक्शन का मैसेज में स्टेटमेंट आएगा जिसमें आपको खाता धारक का नाम शो हो जाएगा। इस तरीके का इस्तेमाल आप ज्यादातर जगहों पर कर सकते हैं और आसानी से आप खाता नंबर द्वारा खाता धारक का नाम प्राप्त कर सकेंगे।

क्या हम पैसे भेजने से पहले खाता धारक का नाम पता कर सकते हैं ?

हाँ, जैसा कि हमने आपको ऊपर बहुत से तरीके बताये हैं ज्यादातर स्थिति में आप पैसे भेजने से पहले खाता धारक का नाम पता कर पाएंगे लेकिन अगर आप नहीं कर पाते हैं उस स्थिति में आप ₹1 भेज कर खाता धारक का नाम पता कर सकते हैं, ₹1 एक से ज्यादा जब तक आपको पूरी जानकारी न हो ना ही भेजे तो आपके लिए अच्छा है।

सारांश Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि खाता नंबर द्वारा नाम कैसे पता करें? इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों एवं सरल भाषा में बताया है जिनसे आप खाता नंबर द्वारा नाम पता कर सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी समझ नहीं आई हो, या आप अन्य कोई जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं , या आप हमे कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल में नीचे कमेंट करके बता सकते हैं, हम आपके कमेंट का इंतजार रहेगा व शीघ्रता से रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल खाता नंबर से नाम कैसे पता करें? में दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे खाता नंबर द्वारा आसानी से नाम पता कर पाएं। जय हिंद, जय भारत।

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment