खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें 2024

बैंक से पैसे निकालने के बाद और पैसे जमा करने के बाद एक बात जरूर जानना होता है कि मेरे खाते में कितना पैसा है ? अगर पैसे जमा करने या निकालने के बाद पासबुक अपडेट कर देते है तो उसमें हम चेक कर सकते है कि हमारे खाते में कितना पैसा है। लेकिन हमारे पास इतना समय नहीं होता कि सिर्फ पैसे चेक करने के लिए हम पासबुक अपडेट करवाने ब्रांच में जाएँ।

पहले जब हमें जानना होता था कि बैंक खाते में कितना पैसा है, तो हमें ब्रांच में लाइन लगाकर पासबुक अपडेट करवाते थे। लेकिन अब बैंक बैलेंस चेक करने की सुविधा की काफी आसान बना दिया है। अब आप घर बैठे बहुत आसानी से खाते में कितने पैसे हैं ये चेक कर सकते है। यहाँ हम इसी की पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।

खाते में कितना पैसा है चेक करने के लिए सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक की मिस्ड कॉल नंबर पर कॉल करें। सभी बैंकों का मिस्ड कॉल नंबर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से मिल जायेगा। रिंग जाने के बाद कॉल ऑटोमैटिक कट जायेगा। कॉल कट होने के कुछ समय बाद मैसेज में आपके खाते का वर्तमान बैलेंस प्राप्त होगा। इसमें आप चेक कर सकते है कि आपके खाते में कितने पैसे है।

khate-me-kitna-paisa-hai-check

खाते में कितने पैसे हैं ये चेक करने के लिए बैंकों ने बहुत से विकल्प दिए है। लेकिन अधिकांश लोगों को इन सुविधाओं के बारे में नहीं पता है। यहाँ हम खाते में कितना पैसा है ये चेक करने का सबसे सरल तरीका बता रहे है। जिसके द्वारा कोई भी खाताधारक बहुत आसानी अपने बैंक अकाउंट का पैसा चेक कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।

खाते में कितना पैसा है कैसे चेक करें ?

  • खाते में कितना पैसा है चेक करने के लिए बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस का उपयोग करें।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक की मिस्ड कॉल सर्विस नंबर पर मिस कॉल करें।
  • मिस्ड कॉल जाने के बाद आपके खाते में कितने पैसे है ये मैसेज में प्राप्त होगा।
  • अलग – अलग बैंकों की पैसा चेक करने का नंबर अलग – अलग है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पैसा चेक करने के लिए 09223766666 पर मिस कॉल करें।
  • एचडीएफसी (HDFC) बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 18002703333 पर कॉल करें।
  • आईसीआईसीआई बैंक पैसा चेक करने के लिए 9594612612 पर मिस्ड कॉल करें।
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का बैलेंस चेक करने के लिए 18001802223 पर मिस्ड कॉल करें।
  • एक्सिस बैंक का पैसा चेक करने के लिए 18004195959 पर मिस्ड कॉल करें।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा का अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए 8468001111 पर मिस कॉल करें।
  • कैनरा बैंक का पैसा चेक करने के लिए 09015483483 पर कॉल करें।
  • सेंट्रल बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए 9555244442 पर मिस्ड कॉल कीजिये।

एटीएम मशीन पर चेक करें खाते में कितने पैसे हैं ?

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड नहीं है या मिस्ड कॉल सर्विस से आप पैसा चेक नहीं कर पा रहे है तो एटीएम मशीन पर भी पैसा चेक कर सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया यहाँ हम बता रहे है –

  • सबसे पहले अपने बैंक की नजदीकी एटीएम मशीन पर जाइये।
  • एटीएम मशीन में जाने के बाद दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड एंटर करें।
  • अब अपना 4 अंक का एटीएम पिन नंबर एंटर करके वेरीफाई कीजिये।
  • इसके बाद स्क्रीन पर मेनू में Check Balance विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
  • कुछ टाइम प्रोसेस होने के बाद स्क्रीन पर वर्तमान बैलेंस दिखाई देगा।
  • यहाँ आप चेक कर सकते है कि खाते में कितने पैसे है।

बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है

दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

खाता नंबर से नाम कैसे पता करें

एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा कैसे ट्रांसफर करें

खाते में कितने पैसे हैं कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी खाताधारक बिना किसी परेशानी के अपने खाते का पैसा चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

खाते में कितना पैसा है ये चेक करने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप और फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम आसान और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकरी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment