किसी भी बैंक का एटीएम कैसे बनाएं 2024

किसी भी बैंक का एटीएम कैसे बनाएं kisi bhi bank ka atm card kaise banaye : भारत में विभिन्न प्रकार की गवर्नमेंट और प्राइवेट बैंक मौजूद है जिनके द्वारा अधिक से अधिक कस्टमर को अपने साथ जोड़ने के लिए कई लुभावने ऑफर दिए जाते रहते हैं। हर बैंक के द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि उसके साथ अधिक से अधिक कस्टमर जुड़े। इसलिए कुछ बैंकों के द्वारा अपने कस्टमर को घर बैठे ही एटीएम कार्ड बनवाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है।

क्योंकि एटीएम कार्ड एक ऐसी आवश्यक वस्तु है जिसकी डिमांड हर कस्टमर को होती है। वैसे तो एटीएम कार्ड आसानी से बैंक में जाकर के एप्लीकेशन फॉर्म भरने के पश्चात बन जाता है परंतु घर बैठे भी एटीएम कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको “किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाते हैं” के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

kisi-bhi-bank-ka-atm-card-kaise-banaye

किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?

किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उस बैंक की ब्रांच में जाना है जिस बैंक की ब्रांच में आपका सेविंग अकाउंट है। ब्रांच में जाने के पश्चात आपको ब्रांच में बैठे हुए कर्मचारी से एटीएम अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म हासिल करना है। फार्म प्राप्त करने के बाद आपको जो भी जानकारी फॉर्म के अंदर भरने के लिए कहा जा रहा है उन सभी जानकारियों को भरना है साथ ही निश्चित जगह में अपनी फोटो भी लगानी है।

इसके अलावा आपको जरूरी दस्तावेज भी एटीएम अप्लाई एप्लीकेशन के साथ अटैच करने हैं। इसके बाद आपको एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में ही जमा कर देना है। ऐसा करने पर थोड़े ही दिनों के बाद आपका एटीएम कार्ड बन जाएगा और वह स्पीड पोस्ट के द्वारा आपको घर पर प्राप्त हो जाएगा।

एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?

भारत में एसबीआई बैंक के ग्राहकों की संख्या सबसे अधिक है, क्योंकि एसबीआई यानी कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सरकारी बैंक है और इस बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार की सर्विस अपने कस्टमर को ऑफर की जाती है, साथ ही सस्ती दरों पर लोन भी ऑफर किया जाता है।

इसलिए अधिकतर लोग एसबीआई बैंक में ही अपना अकाउंट ओपन करवाते हैं। अगर आपके पास एसबीआई नेट बैंकिंग है तो आप घर बैठे एसबीआई का एटीएम कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रोसेस का पालन आपको करना है।

  • एसबीआई का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले एसबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाना है।
  • नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाने के बाद आपको e-services वाले ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एटीएम सर्विस वाला पेज ओपन होगा।
  • एटीएम सर्विस वाले पेज में आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे। उनमें से आपको Request ATM/Debit Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक छोटा सा पेज ओपन होगा। उसमें आपको निश्चित जगह में अपना नाम दर्ज करना है।
  • अब आपको डेबिट कार्ड वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना है और उसके पश्चात सबमिट वाली बटन दबानी है।

इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद ऑनलाइन आपका एटीएम कार्ड बनवाने का आदेश बैंक तक पहुंच जाता है, जिसके पश्चात कुछ ही दिनों के अंदर एटीएम कार्ड बन जाता है और आपको आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है।

Canara Bank का ATM Card बनाना सबसे आसान है. अगर आपके पास केनरा बैंक का netbanking नहीं भी है फिर भी आप बिना बैंक ब्रांच जाए घर बैठे केनरा बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।

केनरा बैंक का एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ?

अगर आप केनरा बैंक की नेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो भी आप बिना ब्रांच गए हुए घर बैठे ही केनरा बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करना है।

  • केनरा बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने के लिए नीचे जो लिंक आपको दिया गया है, उस लिंक पर आप को क्लिक करना है। ऐसा करने पर एक फॉर्म आपकी स्क्रीन पर ओपन हो करके आएगा।
  • विजिट लिंक -: canarabankcsis.in/dcrpl
  • फार्म के अंदर सबसे पहले आपको अकाउंट नंबर डालना है। उसके पश्चात आपको पैन अथवा आधार कार्ड का नंबर डालना है।
  • अब आपको कैप्चा कोड डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आपको एक ओटीपी आएगा जिसे निश्चित जगह में डालने के बाद आपको वेरीफाई करना है और उसके पश्चात एटीएम कार्ड वाले ऑप्शन का सिलेक्शन करना है और ऑनलाइन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इतनी प्रोसेस पूरी करने के बाद कुछ ही दिनों के अंदर आपका केनरा बैंक का एटीएम कार्ड बन करके आपके घर पर आ जाएगा।

किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनवाने का तरीका

अगर आप किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले इंटरनेट पर जाना है और उसके पश्चात आपको बैंक के एटीएम कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म इंटरनेट से डाउनलोड कर लेना है। जैसे कि अगर आपको एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करना है तो आपको एचडीएफसी बैंक के एटीएम कार्ड के एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।

उसके पश्चात आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को भरना है और आवश्यक दस्तावेज भी अटैच करना है और एप्लीकेशन को एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में जाकर के जमा कर देना है। इसके पश्चात आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा और जानकारी मैच होने पर एटीएम कार्ड बनाया जाएगा और उसे स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके घर पर डिलीवर किया जाएगा।

सारांश -:

किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से और ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भरकर किया जा सकता है। इसके बाद 7 से 15 दिनों में आपका एटीएम कार्ड मिल जायेगा। फिर आप नया एटीएम कार्ड पिन बनाकर इसे उपयोग कर सकते है।

एटीएम कार्ड से अकाउंट नंबर कैसे पता करे

एटीएम कार्ड कितने प्रकार के होते है 

मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं

एटीएम कार्ड बना या नहीं बना कैसे चेक करें

एटीएम कार्ड का पिन नंबर कैसे पता करे

अकसर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

एटीएम बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

एटीएम कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करें। इसके लिए बैंक की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच में जाइये।

अपने बैंक से एटीएम कैसे ले ?

अपने बैंक से एटीएम कार्ड लेने के लिए सबसे पहले आवेदन करें। आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म के द्वारा किया जा सकता है।

सबसे अच्छा एटीएम कार्ड किस बैंक का होता है ?

सबसे अच्छा एटीएम कार्ड एचडीएफसी बैंक, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक का होता है।

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

5 thoughts on “किसी भी बैंक का एटीएम कैसे बनाएं 2024”

Leave a Comment