मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं mobile se atm card kaise banaye : आज एटीएम / डेबिट कार्ड का होना बहुत जरुरी हो चुका है। अगर आपका एटीएम कार्ड खो गया है या खराब हो गया है या आपके एटीएम कार्ड ही नहीं है, तब घर बैठे अपने मोबाइल फोन से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। चलिए यहाँ हम आपको मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से बताते है।
आज लगभग सभी बैंकों ने घर बैठे एटीएम कार्ड बनाने की सुविधा दे दिया है। इसके लिए बैंकों ने अपना ऑफिसियल मोबाइल एप्प उपलब्ध कराये है। इसके माध्यम से आप सिर्फ 2 मिनट में अपना एटीएम कार्ड बना सकते हो। यहाँ हम आपको SBI बैंक में मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने की जानकारी देंगे। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अन्य सभी प्रमुख बैंकों की प्रक्रिया लगभग समान ही है।
मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन ?
स्टेप-1 YONO SBI App डाउनलोड करें
मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने के लिए सबसे अपने मोबाइल में योनो एसबीआई एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में YONO SBI टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आसानी से योनो SBI को इनस्टॉल कर पाएंगे – Get It Now On Google Play
स्टेप-2 योनो एप्प में लॉगिन कीजिये
एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन कीजिये। अब आपसे लॉगिन करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ अपने MPIN या User ID के द्वारा लॉगिन कर लें।
स्टेप-3 एप्प मेनू को सेलेक्ट कीजिये
योणो एप्प में लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर मोबाइल बैंकिंग से सम्बंधित अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना एटीएम कार्ड बनाना है इसलिए यहाँ एप्प मेनू को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-4 Service Request विकल्प को चुनें
अब अलग – अलग बैंकिंग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। एटीएम कार्ड बनाने के लिए यहाँ Service Request विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।
स्टेप-5 ATM / Debit Card विकल्प को चुनें
अगले स्टेप में अलग – अलग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको ATM / Debit Card की सर्विस विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-6 प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें
अब वेरफिकेशन के लिए आपसे प्रोफाइल पासवर्ड पूछा जायेगा। अपने इंटरनेट बैंकिंग की प्रोफाइल पासवर्ड एंटर करें। अगर आप पासवर्ड भूल गए है तो यहाँ Forgot Profile Password को सेलेक्ट करके नया प्रोफाइल पासवर्ड भी बना सकते है।
स्टेप-7 Request New विकल्प को चुनें
प्रोफाइल पासवर्ड वेरीफाई होने के बाद एटीएम कार्ड से सम्बंधित अलग – अलग सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। नया एटीएम कार्ड बनाने के लिए यहाँ Request New विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
स्टेप-8 एटीएम कार्ड की डिटेल्स एंटर करें
अब सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये, जिसमे नया एटीएम कार्ड बनाना चाहते है। इसके बाद एटीएम कार्ड में जो नाम रखना चाहते है वो एंटर करें। फिर एटीएम कार्ड के प्रकार में मास्टर कार्ड या वीसा कार्ड चुनें। इसके बाद अपना एड्रेस सेलेक्ट करें, जहाँ एटीएम कार्ड मंगवाना चाहते है। अब टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Next कर दें।
स्टेप-9 मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाएं
जैसे ही सभी डिटेल्स एंटर करके सबमिट करेंगे, आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें सबमिट कर दें। जैसे ही ओटीपी को वेरीफाई होगा, नया एटीएम कार्ड के लिए रिक्वेस्ट बैंक को चला जायेगा। इस तरह आप अपने मोबाइल से एटीएम कार्ड बना सकते है।
सारांश –
मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने के लिए अपने बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड कीजिये। इसके बाद एप्प में लॉगिन करके एटीएम/डेबिट कार्ड सर्विस को सेलेक्ट कीजिये। फिर Request New कार्ड को चुनें। इसके बाद अपने एटीएम कार्ड से सम्बंधित डिटेल्स जैसे नाम, कार्ड का प्रकार और डिलीवरी एड्रेस भरें। सभी डिटेल भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद प्राप्त ओटीपी कोड से वेरीफाई कर दें।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
एटीएम कार्ड कब मिलेगा ?
नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद लगभग 15 दिनों के भीतर आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा। अगर नहीं मिले तब कुछ दिन और इंतजार कर सकते है। नहीं तो आप बैंक की कस्टमर केयर में संपर्क करें।
एटीएम कार्ड कैसे मिलेगा ?
एटीएम कार्ड बनाते समय जो एड्रेस आपने सेलेक्ट किये थे, उसी एड्रेस में स्पीड पोस्ट के द्वारा आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा।
एटीएम कार्ड कहाँ तक आया है कैसे देखें ?
बैंक द्वारा एटीएम कार्ड आपके पते पर पोस्ट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ट्रैकिंग कोड भेजेगा। उस कोड के द्वारा आप अपने एटीएम कार्ड को ट्रैक करके जान सकेंगे कि वो कहाँ तक आया है।
नया एटीएम कार्ड को एक्टिवेट कैसे करें ?
आपका एटीएम कार्ड मिलने के बाद इसे घर बैठे मोबाइल से ही एक्टिवेट कर सकते है। इसके लिए Service लिस्ट में Activate Card विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर कार्ड डिटेल्स और पिन एंटर करके अपना नया एटीएम कार्ड एक्टिवेट कर सकेंगे।
मोबाइल से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी खाताधारक बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपने मोबाइल से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर पायेगा। अगर एटीएम कार्ड बनाने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
मोबाइल से एटीएम कार्ड बनाने की जानकारी सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर एटीएम कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप आसान और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !
New ATM card banwana chahta hun
Rupay
Dipeeka Rawal
Lohariya ATM ban wana chahte he
नया एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं
ATM पूनम परिहार
ATM card banavana hai
Yes
Sar mira ATM card banana he
Bablu Kumar rajk
Ha sir mera atm card banwana hai Bank mai bank gaya tha lekin bank se mana kar diya tha is liye
New ATM
Ramesh damor
Bob Bank ATM form
Atm card apply please
Mera ATM CARD NAHI MILA HI MANE KAHATA KHOLWAE THE PAR ATM NAHI AAYA THA MERA KHATA SBI BANK ME HI
ATM card banana hai
Mere abhi tak ATM nahi bana isliye mai aapne phon se ATM banana chahta hu
Atm
Sar Mera ATM kho Gaya Hai mujhe naya ATM Delhi se mil jaega kab kaise milega mujhe Paisa nikaalne mein dikkat ho rahi hai
Maya item card banana
JAGDEEP KUMAR
Atm card banavana chahti hu
हां आप बनवा सकते है मेम, जिस बैंक में आपका अकाउंट है उस बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई करके नया एटीएम कार्ड बनवा सकते है।
Rohit maravi
ATM banavana hai
HNIPB4212B