मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करें mobile se net banking kaise kare : आज का युग डिजिटल युग है जिसमें अधिकतर लोगों बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल ऑनलाइन करना चाहते हैं। क्योंकि ऑफिस आदि कार्यों के कारण आज उनके पास बैंक जाने का समय नहीं है और नेट बैंकिंग से आप बैंक की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं ,इसलिए आज हम जानेंगे कि आप किस प्रकार मोबाइल से नेट बैंकिंग उपयोग कर सकते हैं।
इंटरनेट बैंकिंग कंप्यूटर और मोबाइल दोनों में उपयोग किया जा सकता है। अगर आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक ध्यान से पढते हैं तो आपको मोबाइल से नेट बैंकिंग करने में आपको सम्पूर्ण जानकारी हो जाएगी और मोबाइल से नेट बैंकिंग करने में आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। तो आइये दोस्तों बिना किसी विलंब के जल्दी से आर्टिकल को शुरू करते हैं।
मोबाइल नेट बैंकिंग क्या है ?
मोबाइल नेट बैंकिंग वह साधन है जिसके द्वारा आप मोबाइल में इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपने खाते को मैनेज कर सकते हैं, ट्रांजैक्शन, लेन-देन कर सकते हैं। यह सुविधा बैंक द्वारा शुरू की गई ताकि वे बैंकों में लगने वाली भीड़ को कम कर पाए और आज का युग ऑनलाइन युग है। इसलिए समय की भी यही मांग है। आप घर बैठे नेट बैंकिंग की मदद से आसानी से बैंक द्वारा दी जाने वाली लगभग सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
नेट बैंकिंग का मतलब है कि इंटरनेट द्वारा बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल, जो सुविधा हमें बैंक द्वारा दी गई है। नेट बैंकिंग द्वारा आप लेन-देन, पैसे जमा करने एवं निकालने, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि जानकारी हम प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल से नेट बैंकिंग करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़ें।
मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करें ?
स्टेप-1 बैंक की वेबसाइट खोलें
मोबाइल से नेट बैंकिंग करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में ब्राउज़र को ओपन कर लें और अपने बैंक की आधिकारिक(official) वेबसाइट पर आपको पहुँच जाना है। यहाँ हमने सभी बैंकों की ऑफिसियल नेट बैंकिंग वेबसाइट दे दिया है – बैंक की वेबसाइट लिस्ट
स्टेप-2 Login बटन को चुनें
जैसे ही बैंक की वेबसाइट खुल जाये, स्क्रीन पर आपको अलग – अलग कई बैंकिंग सर्विस की लिस्ट दिखाई देगा। नेट बैंकिंग करने के लिए हमें लॉगिन करना होगा। इसके लिए अब आपको लॉगइन का ऑप्शन को चुन लेना है।
स्टेप-3 लॉगिन आईडी से लॉगिन करें
अब आप अपनी युज़र आईडी और पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगइन का चुनाव कर लें। अब आप अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप-4 मोबाइल से नेट बैंकिंग करें
नेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन होने के बाद डैशबोर्ड खुल जायेगा। यहाँ आप सभी महत्वपूर्ण नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकेंगे। जैसे – बैलेंस चेक करना, पैसे ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड बनाना, नया एटीएम का पिन बनाना, चेक बुक मंगाना, एफडी, आरडी अकाउंट खोलना आदि।
स्टेप-5 मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करें
मोबाइल से नेट बैंकिंग करने के लिए सभी बैंकों ने अपना ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प उपलब्ध कराया है। इससे नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना और आसान है। अपने बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। कुछ मुख्य बैंकों की मोबाइल बैंकिंग एप्प का डाउनलोड लिंक यहाँ दे रहे है। आप यहाँ से भी इनस्टॉल कर सकते है –
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – Yono Lite SBI
- आईसीआईसीआई बैंक – iMobile
- एचडीएफसी बैंक – HDFC Bank MobileBanking
- एक्सिस बैंक – Axis Mobile
- सेंट्रल बैंक – Cent Mobile
इस प्रकार आप इन स्टेप्स को फोलो कर मोबाइल से नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अब हम जानेंगे कि आप किस प्रकार अपने मोबाइल से नेट बैंकिंग को चालू कर सकते हैं।
मोबाइल नेट बैंकिंग के क्या-क्या लाभ है ?
- आपको बैंक में लेन-देन के लिए काॅफी चक्कर लगाने पड़ते हैं व बैंक में भीड़ भी अत्यधिक होती है जिस कारण आपका टाइम बर्बाद होता है। नेट बैंकिंग द्वारा आप घर बैठे-बैठे पैसे का लेन-देन कर सकते हैं जिससे आपके समय की बचत होती है।
- आप घर पर बैठे मोबाइल पर अपने ब्राउज़र में लाॅगइन करके अपने अकाउंट बैलेंस को देख सकते हैं।
- नेट बैंकिंग द्वारा आप अपनी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं व अपने आवश्यक कार्यो में इस स्टेटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- नेट बैंकिंग से आप अपने राशि का F.D भी करा सकते हैं जिससे आपको सालाना का लगभग 5 प्रतिशत का ब्याज प्राप्त होता है।
- आप इमरजेंसी की स्थिति में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आप आसानी से व 24 घंटों में किसी भी समय इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मोबाइल नेट बैंकिंग आप अपने क्रेडिट कार्ड, एटीएम कार्ड को आसानी से मैसेज कर सकते हैं।
- आप घर बैठे एक अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
- आप नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आप नेट बैंकिंग में बिल पेमेंट में जाकर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिजली बिल, इत्यादि की पेमेंट कर सकते हैं और इससे आपको कुछ कैशबैक भी मिलता है।
- आपका किसी प्रकार की फ्राड की स्थिति में आसानी से शिकायत दर्ज, एटीएम कार्ड ब्लॉक इत्यादि नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
मोबाइल नेट बैंकिंग के क्या नुकसान है ?
- वैसे नेट बैंकिंग सुरक्षित है लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि आपको अपना नेट बैंकिंग अकाउंट हैक होने का डर लगा रहता है, जिस कारण हैक करके एकस आपके अकाउंट को खाली कर सकते हैं। अगर आप नेट बैंकिंग में सावधानी नहीं रखते हैं, तो आपकी एक गलती का भी फायदा हैकर उठा सकते हैं।
- अगर आपका इंटरनेट बहुत स्लो चलता है, क्या आपका इंटरनेट सही तरीके से काम नहीं करता है, तो आप नेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि नेट बैंकिंग के लिए इंटरनेट होना आवश्यक है।
- साइट का सर्वर डाउन होने पर आप नेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, आमतौर पर यह समस्या बहुत कम देखने को मिलती है।
- शुरुआती दौर में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल मुश्किल होता है लेकिन धीरे-धीरे आप आसानी नेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- अगर आप अलग-अलग मोबाइल फोन में नेट बैंकिंग लॉगइन करते हैं तो आपके अकाउंट के है कौन की समस्याएं बढ़ सकती है।
- पैसे भेजते वक्त अगर आप थोड़ी सी भी गलती या चूक कर देते हैं तो आपके पैसे किसी और को ट्रांसफर हो सकते हैं।
मोबाइल नेट बैंकिंग में क्या-क्या सावधानियां रखें ?
- आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किन्हीं Public Places जैसे internet Cafe आदि में ना करें क्योंकि आपकी नेट बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती है।
- किन्ही भीड़भाड़ वाली जगहों पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल ना करें क्योंकि कोई व्यक्ति आपके लॉगइन आईडी और पासवर्ड को देख सकता है और वह एंड डिटेल्स का फायदा उठा सकता है।
- अपना पासवर्ड कभी खुद के नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, इत्यादि डिटेल्स पर ना डाले व हर महीने अपने पासवर्ड को बदलते रहे और इसे बहुत ही गोपनीय रखें।
- अपना नेट बैंकिंग आईडी और पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति को ना दें क्योंकि वह किसी और व्यक्ति को भी दे सकता है या खुद इस्तेमाल करके आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।
- बार बार अलग-अलग मोबाइल में नेट बैंकिंग आईडी को लॉगइन ना करें, केवल एक मोबाइल में ही आप अपने नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉग इन करें और अपने मोबाइल में एंटीवायरस प्रोग्राम हमेशा इंस्टॉल रखें।
- मोबाइल पर किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई लिंक पर क्लिक ना करें क्योंकि इससे आपकी नेट बैंकिंग की डिटेल्स को चोरी किया जा सकता है।
- अगर आपके अकाउंट से कोई अज्ञात ट्रांजैक्शन होता है, क्या आपको कोई शक होता है कि आपका अकाउंट हैकर द्वारा हैक हो चुका है तो आप तुरंत बैंक कस्टमर केयर नंबर द्वारा अपना अकाउंट ब्लॉक करवा दें ताकि आपके पैसे सुरक्षित रहें।
सामान्य प्रश्न (FAQs)
नेट बैंकिंग द्वारा कौन-कौन से कार्य किये जा सकते हैं ?
नेट बैंकिंग के माध्यम से आप लेन-देन, भुगतान कर सकते हैं, अपना मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट कर सकते हैं, अपने खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। एफडी, आरडी आदि सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं, और क्रेडिट कार्ड एटीएम कार्ड आदि सुविधाओं का आप एक ही स्थान पर आसानी से नेट बैंकिंग के माध्यम से देख सकते हैं, उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्या मोबाइल नेट बैंकिंग सुरक्षित है ?
हाँ, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो नेट बैंकिंग अत्यधिक सुरक्षित है। आप नेट बैंकिंग को सुरक्षित रख सकते हैं, और सुरक्षित रखना आपका दायित्व है कि- आप किसी अन्य व्यक्ति को नेट बैंकिंग लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्रदान न करें। आप किसी पब्लिक प्लेस पर नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करें, आप बार-बार अलग-अलग मोबाइल में नेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करें। आप सुनिश्चित करें कि हर महीने अपना पासवर्ड बदल ले आदि बातों का ध्यान रखें तो नेट बैंकिंग अत्यधिक सुरक्षित है।
क्या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल किसी भी समय किया जा सकता है ?
आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल दिन-रात में किसी भी समय कर सकते हैं और नेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। मगर ध्यान रहे बैंक साइट के सर्वर डाउन होने पर, या आपका इंटरनेट सही नहीं है, या इंटरनेट स्लो चल रहा है तो आप नेट बैंकिंग सुविधाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसलिए सुनिश्चित करें कि आपका इंटरनेट सही स्पीड पर चल रहा हो ताकि आप आसानी से नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएं और सुविधाओं का इस्तेमाल कर पाएं।
सारांश Conclusion
मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने बताया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको मोबाइल नेट बैंकिंग कैसे करें, लाभ, हानि आदि सभी विषयों पर विस्तार से समझाया है। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी समझने में कोई समस्या आ रही हो, या आप अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल कमेंट करके बता सकते हैं।
मोबाइल से नेट बैंकिंग उपयोग करने की जानकारी आपको अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे भी जान पाए की मोबाइल से नेट बैंकिंग कैसे करें। ऐसे ही सरल और सुरक्षित बैंकिंग की नई – नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !