नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें घर बैठे 2024

नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें net banking se recharge kaise kare : नमस्कार दोस्तों स्वागत है, आप सभी का एक नए आर्टिकल में। अगर आप यह जानना चाहते है कि नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें, तो आप बिलकुल सही आर्टिकल में आये हैं। इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बतायेंगे कि आप नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करने का सरल तरीका बताएँगे।

आज का समय में व्यक्ति अधिकतर कार्य ऑनलाइन करना ही पसंद किया जाता हैं। क्योंकि इससे समय की बचत होती है और घर या ऑफिस में बैठे – बैठे काम को आसानी से कर सकते हैं। इसलिए नेट बैंकिंग द्वारा आज हम आपको रिचार्ज करने और इसके लाभ आदि के बारे में आपको अवगत करायेंगे।

इसलिए आप इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़े ताकि आपको नेट बैंकिंग से रिचार्ज करने में किसी प्रकार की समस्या ना आए। इसलिए आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ज्यादा खास रहने वाला है। जिसमें हम आपको नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करने की विधि पूरी जानकारी के साथ बतायेंगे। आइए दोस्तों आर्टिकल को बिना किसी प्रकार की देरी के शीघ्रता से शुरू करते हैं।

नेट बैंकिंग से ऑनलाइन रिचार्ज कैसे करें ?

नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज इसलिए पसंद किया जाता है, क्योंकि नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करने पर कोई टैक्स नहीं लिया जाता है और घर या ऑफिस में बैठे-बैठे आप आसानी से नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं, जिसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करें –

स्टेप-1 नेट बैंकिंग में लॉगिन करें

सबसे पहले आपको अपने बैंक की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाना है और User ID और Password डालकर लाॅगिन करें।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-2 Bill Payments विकल्प को चुनें

अब आपको Bill Payments वाला ऑप्शन को ढूंढ कर उसे चुन लें। जिसमें आपको TopUp Recharge वाले ऑप्शन को ढूंढ कर सिलेक्ट कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-3 मोबाइल रिचार्ज डिटेल्स भरें

अब आपके सामने एक नया पेज़ ओपन होता है जिसमें आपको निम्नलिखित डिटेल्स को भरना होता है –

  • Select your service Provider – इसमें आपको अपनी सिम जिस कंपनी की है उसे सिलेक्ट करना है। जैसे, जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया इत्यादि।
  • Enter your Mobile Number – इसमें आप जिस मोबाइल नंबर का रिचार्ज करवाना चाहते हैं उसे डालना है।
  • Enter TopUp Amount – इसमें आपको राशि डालनी है जितने का आप अपने मोबाइल नंबर पर रिचार्ज करवाना चाहते हैं।
net-banking-se-recharge-kaise-kare

इन सभी डिटेल्स को सही से डालने के बाद अब आप सबमिट ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

स्टेप-4 डिटेल्स कन्फर्म करें

अब आपको आपके द्वारा दी गई डिटेल्स शो होगी जिसमें सिम कार्ड कंपनी, आपका मोबाइल नंबर और रिचार्ज राशि। आपको यह जांच लेना है कि आप के द्वारा दी गई डिटेल्स सही है। अगर आपके द्वारा दी गई सभी डिटेल्स सही है तो Confirm को चुने और सही नहीं है तो Cancel को चुने व दोबारा अपनी सही डिटेल्स भरें।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-5 नेट बैंकिंग से रिचार्ज करें

अब आपको युअर रिक्वेस्ट हेज बिन प्रोसैस्ड सक्सेसफुली का ऑप्शन आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगा और इसके साथ आपको रेफरेंस नंबर भी दिया जाता है। अब आपका मोबाइल रिचार्ज हो चुका है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

इस प्रकार आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो कर बैंकस की ऑफिशयल वेबसाइट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। आप बैंकस की ऑफिशयल वेबसाइट द्वारा टीवी रिचार्ज, ब्रॉडबैंड रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, मूवीस आदि की टिकट, इत्यादि का रिचार्ज भी कर सकते है।

पेटीएम द्वारा नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें ?

स्टेप-1 पेटीएम एप्प इनस्टॉल करें

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लिकेशन को डाउनलोड कर अपना अकाउंट बना लें।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-2 मोबाइल रिचार्ज विकल्प को चुनें

अब आपको रिचार्ज एंड बिल पेमेंट्स का ऑप्शन दिखेगा। जिसमें आपको मोबाइल रिचार्ज वाले ऑप्शन को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-3 मोबाइल नंबर एंटर करें

इसके बाद आपको अपना नंबर डाल देना है जिसका आप रिचार्ज करना चाहते हैं।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-4 रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करें

इसके बाद आप जितने का रिचार्ज करवाना चाहते हैं, उस राशि वाले प्लान को आपको चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-5 Proceed to Recharge को चुनें

अब आपको अप्लाई प्रोमो कोड पर क्लिक करके अच्छा कैशबैक देने वाले ऑफर को चुनकर Proceed to Recharge पर क्लिक करें।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-6 पेमेंट विकल्प को चुनें

अब आपको पेमेंट सिस्टम में आपको नेट बैंकिंग का ऑप्शन मिलेगा। आपको इसका चुनाव कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-7 बैंक का नाम चुनें

नेट बैंकिंग का चुनाव करने के बाद अब आपको अपने बैंक का चुनाव करना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-8 नेट बैंकिंग में लॉगिन करें

बैंक के चुनाव करने के बाद अब आपको लाॅगिन आईडी और पासवर्ड डालकर आपको लाॅगिन कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-9 रिचार्ज डिटेल्स एंटर करें

लाॅगिन करने के बाद आपका रिचार्ज का पेमेंट पेज़ ओपन हो जाएगा जिसमें आपको प्लान राशि, रेफरेंस नंबर, अमाउंट इन नंबर, अकाउंट डिटेल्स आदि देखने को मिलेंगी। अब आपको Confirm वाले ऑप्शन को चुन लेना है, और इसके बाद आपको दोबारा Confirm को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-10 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये

जिसके बाद आपके बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है। आपको उसे एंटर करना है और Confirm ऑप्शन को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-11 नेट बैंकिंग से रिचार्ज करें

अब एक नया पेज़ ओपन होगा जिसमें आपको पेमेंट सक्सेसफुल शो होगा और आपका रिचार्ज नेट बैंकिंग द्वारा हो चुका है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

इस प्रकार आप पेटीएम एप्लिकेशन के इस्तेमाल से हमारे द्वारा बताये गए आसान स्टेप्स को फोलो कर नेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं।

OneCode एप्लिकेशन द्वारा नेट बैंकिंग से रिचार्ज ऐसे करें

आप OneCode एप्लिकेशन द्वारा हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो कर नेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं और इस एप्लिकेशन द्वारा आपको 2 प्रतिशत का कैशबैक रिचार्ज करने पर दिया जाता है।

स्टेप-1 OneCode एप्प इनस्टॉल करें

सबसे पहले आपको OneCode एप्लिकेशन को प्लेस्टोर से इंस्टाल कर लेनी है और अकाउंट बनाकर लाॅगिन कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-2 रिचार्ज और बिल को चुनें

अब आप Categories वाले ऑप्शन को चुनकर रिचार्ज एंड बिल पेमेंट्स वाले ऑप्शन को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-3 Recharge Now को चुनें

अगले स्टेप में अब आपको रिचार्ज नाउ के ऑप्शन को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-4 रिचार्ज डिटेल्स एंटर करें

अब आपको कस्टमर नेम, मोबाइल नंबर, सिलेक्ट ऑपरेटर में आपको सिम की कंपनी को सिलेक्ट कर लेना है और सिलेक्ट सर्कल में आपको सिम जिस स्थान की है उस राज्य को डालना है, और आपको कंफर्म ऑप्शन को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-5 रिचार्ज प्लान सेलेक्ट करें

इसके बाद आपको अपना प्लान राशि जितने का आप रिचार्ज करना चाहते हैं का चुनाव कर लेना है और उसके बाद आपको कंफर्म ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-6 Pay Now विकल्प को चुनें

कंफर्म का चुनाव करने के बाद अब आपको प्लान राशि पर करने के लिए कहा जाएगा, इसलिए अब आपको पे राशि पर सिलेक्ट कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-7 नेट बैंकिंग को चुनें

अब आपको पेमेंट के ऑप्शन देखेंगे जिसमें आपको नेट बैंकिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-8 नेट बैंकिंग में लॉगिन करें

नेट बैंकिंग को सेलेक्ट करने के बाद अब आपको बैंक का चुनाव कर लेना है और युज़र आईडी और पासवर्ड डालकर लाॅगिन को चुन लें।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-9 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

अब आपको आपके प्लान राशि का पेमेंट पेज़ ओपन होगा जिसमें आपको पे राशि का चुनाव कर लेना है। जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आता है आपको उसे डाल देना है और कंफर्म ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-10 रिचार्ज सक्सेसफुल

इसके बाद आपके सामने सक्सेसफुल पेमेंट का ऑप्शन शो होगा और रेफरेंस नंबर मिलेगा और आपको इस एप्लिकेशन द्वारा 2 से 4 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाता है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

इस प्रकार आप हमारे बताये गए स्टेप्स को फोलो कर OneCode एप्लिकेशन द्वारा नेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं और 2 से 4 प्रतिशत का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

एयरटेल एप्लिकेशन द्वारा नेट बैंकिंग से रिचार्ज ऐसे करें

स्टेप-1 एयरटेल एप्प इनस्टॉल करें

सबसे पहले आप प्लेस्टोर से Airtel एप्लिकेशन को इंस्टाल कर लें और किसी भी सिम के मोबाइल नंबर द्वारा आप लाॅगिन कर लें।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-2 रिचार्ज विकल्प को चुनें

अब आपको रिचार्ज वाले ऑप्शन को ढूंढ कर उसे सिलेक्ट कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-3 रिचार्ज विकल्प को चुनें

अब स्क्रीन पर आपको डीटीएच, ब्रॉडबैंड, डाटा कार्ड, प्रीपेड आदि का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ आपको प्रीपेड वाले ऑप्शन को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-4 डिटेल्स एंटर कीजिये

अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है, मोबाइल नंबर डालने के तुरंत बाद आपको सिम ऑपरेटर को सिलेक्ट करने को कहा जाएगा, सीमा ऑपरेटर को सुनने के बाद सिलेक्ट सर कल मैं आपको अपने राज्य को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-5 रिचार्ज का प्लान चुनें

अब आपको अपने प्लान की राशि को चुन लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-6 नेट बैंकिंग को सेलेक्ट करें

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना पेमेंट मेथड का चुनाव करना है, जिसमें आपको नेट बैंकिंग का चुनाव कर लेना है, नेट बैंकिंग पर क्लिक करने के बाद अब आपको अपना बैंक का चुनाव कर लेना है और Pay Now के ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-8 नेट बैंकिंग में लॉगिन करें

अब 2 से 4 सेकंड के प्रोसेसिंग के बाद एक नया प्लीज ओपन होगा। जिसमें आपको नेट बैंकिंग यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-9 ओटीपी कोड को वेरीफाई करें

अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा जिसमें आपको आपके सिम डिटेल्स मिलेगी जिन्हें जांचने के बाद आपको पे राशि वाले ऑप्शन का चुनाव कर लेना है, जिसके बाद आपके बैंक खाते रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आती है उसे डालकर कंफर्म ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।

net-banking-se-recharge-kaise-kare

स्टेप-10 रिचार्ज सक्सेसफुल

अब आपके सामने पेमेंट सक्सेसफुल का ऑप्शन शो होगा जिसमें आपको रेफरेंस नंबर भी मिलेगा। जिससे आप पेमेंट की स्थिति जान सकते हो और पेमेंट न होने की स्थिति में बैंक में रेफरेंस नंबर द्वारा कंप्लेंट भी कर सकते हैं।

इस प्रकार आप Airtel एप्लिकेशन द्वारा नेट बैंकिंग से हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फोलो कर आसानी से नेट बैंकिंग से रिचार्ज कर सकते हैं।

नेट बैंकिंग कैसे चालू किया जाता है

नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बनाएं

इंटरनेट बैंकिंग के समय कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए

लॉगइन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड में क्या अंतर है

सामान्य प्रश्न FAQs

नेट बैंकिंग से रिचार्ज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

नेट बैंकिंग से रिचार्ज करने के लिए किसी भी दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करने के लिए आपके पास बैंक खाते की युज़र आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए या आपके पास होना चाहिए और मोबाइल नंबर जिस पर आपका बैंक खाता रजिस्टर है। क्योंकि इस नंबर पर आई OTP डालने के बाद ही ट्रांजैक्शन सक्सेसफुल होती है, बैंक आपकी राशि को बैंक अकाउंट में लौटा देता है।

क्या नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करना सुरक्षित है ?

हाँ, नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करना अत्यधिक सुरक्षित है। आप हमारे द्वारा ऊपर बताये गए किसी भी तरीके से नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज कर सकते हैं और ऐसी स्थिति बहुत कम होती है कि पैसे कट जाते हैं और रिचार्ज नहीं होता। उस स्थिति में आप बैंक को मिले रेफरेंस नंबर द्वारा से कंप्लेंट करें।

नेट बैंकिंग से रिचार्ज करने के क्या फायदे है ?

नेट से आप घर बैठे बस 2 मिनट में रिचार्ज कर सकते है। इसके लिए आपको रिचार्ज सेण्टर जाकर अपना कीमती समय ख़राब नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही ये काफी आसान और सुरक्षित प्रक्रिया भी है।

सारांश Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि खाता नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें? इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान भाषा में बताया है जिनसे आप नेट बैंकिंग के माध्यम से रिचार्ज कर सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में कोई जानकारी समझ में नहीं आई हो, या आप अन्य किसी संबंधित जानकारी प्राप्त करने के इच्छुक हैं , या आप हमे किसी भी प्रकार के सुझाव देना चाहते हैं, तो आप आर्टिकल में नीचे कमेंट कर हमें अवगत कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का इंतजार रहेगा व जल्द से रिप्लाई देने का प्रयास करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल नेट बैंकिंग से रिचार्ज कैसे करें? अच्छा लगा है और आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वे नेट बैंकिंग द्वारा रिचार्ज करने में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना आए। जय हिंद, जय भारत।

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment