RTGS कैसे किया जाता है घर बैठे ऑनलाइन

RTGS कैसे किया जाता है online rtgs kaise kare : अगर हमें किसी के अकाउंट में पैसे जमा करना है, तो आरटीजीएस ट्रांसफर सबसे आसान तरीका है। RTGS बैंक की ब्रांच में जाकर निर्धारित फॉर्म भरकर किया जाता है। लेकिन अब ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा घर बैठे RTGS transfer कर सकते है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को नहीं मालूम कि RTGS कैसे करते है ?

ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा लगभग सभी बैंकों में शुरू हो चुका है। इससे हमें बहुत से महत्वपूर्ण बैंकिंग सुविधा घर बैठे मिल पा रही है। इसी में से एक महत्वपूर्ण सुविधा है RTGS Transfer. लेकिन अधिकांश अकाउंट होल्डर्स को इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में नहीं पता। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि RTGS कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

RTGS कैसे किया जाता है ऑनलाइन ?

स्टेप-1 बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें

RTGS ट्रांसफर करने के लिए अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा में लॉगिन कीजिये। जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए ब्राउज़र में https://www.onlinesbi.com टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा सीधे sbi की वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन कीजिये

बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद दिए गए Login बटन को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपने इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी से लॉगिन कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

online-rtgs-kaise-kare

स्टेप-3 Payment/Transfer विकल्प को चुनें

लॉगिन होने के बाद नेट बैंकिंग का डैशबोर्ड खुल जायेगा। यहाँ अलग – अलग बैंकिंग सर्विस का विकल्प दिखाई देगा। RTGS ट्रांसफर करने के लिए यहाँ मेनू में Payment/Transfer विकल्प को चुनें, फिर Other Bank Transfer विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

online-rtgs-kaise-kare

स्टेप-4 RTGS को सेलेक्ट कीजिये

अब पैसे ट्रांसफर करने के लिए अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आपको RTGS को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

online-rtgs-kaise-kare

स्टेप-5 Amount एंटर करें

इसके बाद आपको अमाउंट भरना है जितना आप आरटीजीएस करना चाहते है। इसके बाद Purpose में आप किस तरह का ट्रांसफर कर रहे है उसके लिए दिए गए विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

online-rtgs-kaise-kare

स्टेप-6 बेनेफिशरी अकाउंट सेलेक्ट करें

अब सबसे नीचे आपके द्वारा ऐड किये गए सभी बेनेफिशरी अकाउंट नंबर एवं नाम दिखाई देगा। यहाँ जिसके अकाउंट में आप RTGS करना चाहते है उसे सेलेक्ट कीजिये। फिर Pay Now को चुनें और टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कीजिये और Submit कर दें।

online-rtgs-kaise-kare

स्टेप-7 डिटेल्स कन्फर्म कीजिये

अगले स्टेप में स्क्रीन पर RTGS ट्रांसफर होना है उसकी डिटेल्स दिखाई देगा। जैसे – कितना अमाउंट ट्रांसफर कर रहे है, किसके अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे है। इसे ध्यान से चेक करके Confirm कर दें।

online-rtgs-kaise-kare

स्टेप-8 RTGS ट्रांसफर करें

आरटीजीएस पैसे ट्रांसफर से सम्बंधित डिटेल्स कन्फर्म करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा। इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरें और Confirm कर दें। जैसे ही OTP कोड वेरीफाई होगा, RTGS Transfer कम्पलीट हो जायेगा।

online-rtgs-kaise-kare

इस तरह आप बहुत आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के द्वारा घर बैठे RTGS कर सकते है। यहाँ हमें SBI बैंक का बताया है। ठीक इसी तरह HDFC, ICICI, BOB और अन्य सभी ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहे बैंको में आरटीजीएस ट्रांसफर कर सकेंगे।

सारांश -:

RTGS करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेब पोर्टल में लॉगिन करना है। इसके बाद Payment/Transfer विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अलग – अलग विकल्प में से RTGS को सेलेक्ट करना है। अगले स्टेप में अमाउंट भरना है और बेनेफिशरी सेलेक्ट करना है। डिटेल्स वेरीफाई करके कन्फर्म करना है। फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी कोड को भरकर वेरीफाई करना है। जैसे OTP वेरीफाई होगा, RTGS ट्रांसफर कम्पलीट हो जायेगा और पैसे बेनेफिशरी के अकाउंट में जमा हो जायेंगे।

इसे पढ़ें – बिना बैंक जाए एटीएम पिन कैसे प्राप्त करें

RTGS कैसे किया जाता है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन आरटीजीएस ट्रांसफर कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या ऑनलाइन बैंकिंग स सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

RTGS कैसे करते है इसकी जानकारी सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी सरल भाषा में बताते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

1 thought on “RTGS कैसे किया जाता है घर बैठे ऑनलाइन”

Leave a Comment