पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें 4 तरीके

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें : पहले के समय में जब आप Punjab National Bank में खाता खोलते थे, तो बैंक की तरफ से ATM और Pin साथ में दिया जाता था। लेकिन आज के समय में आपको PNB ATM Pin खुद ही जनरेट करना पड़ता है, और इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक ने बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रखी हैं।

अगर आपने कुछ समय पहले ही PNB में खाता खोला है या खाता खोलना चाहते हैं तो आपको एटीएम पिन जनरेट करना पड़ेगा, और यदि आपको PNB ATM Pin Generate करना नहीं आता है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है।

अगर आप यह आर्टिकल आखिर तक ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको PNB ATM Pin Generate करने के लिए बैंक में चक्कर काटने की कोई आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के सभी महत्वपूर्ण तरीकों को विस्तार से बताया है, इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत आनंद आएगा।

तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें? उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद जरूर आयेगा।

PNB ATM Pin जनरेट करने के बहुत सारे तरीके होते हैं, लेकिन हम यहां पर कुछ महत्वपूर्ण तरीकों के के बारे में जानेंगे। निम्नलिखित तरीकों का उपयोग करके आप बड़ी ही आसानी से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं-

  1. SMS के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करें।
  2. Internet Banking के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करें।
  3. PNB One Application के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करें।
  4. ATM के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करें।

आइए अब इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं –

SMS के जरिए पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ?

SMS के जरिए आप बड़ी ही आसानी से PNB ATM Pin जनरेट कर सकते हैं, SMS के तरीके के द्वारा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना बहुत ही आसान होता है, अगर आप SMS के जरिए पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS भेजने के लिए Messages App को खोल लेना है।
  • उसके बाद आपको यह मैसेज टाइप करना होगा DCPIN<Space> ATM Card 16 Digit Number, यानी सबसे पहले तो आपको DCPIN लिखना होगा और उसके बाद आपको स्पेस देकर एटीएम कार्ड के 16 अंकों का नंबर लिखना है, जो कि कुछ इस प्रकार लिखना होगा- DCPIN_1234567890123456
  • यह मैसेज टाइप करने के बाद आपको इस मैसेज को 5607040 नंबर पर Send कर देना है, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिस नंबर से आप यह संदेश भेज रहे हैं वह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए, और आपको बता दें कि यह मैसेज Send करने के लिए कुछ Charges भी लगते हैं, इसलिए आपके मोबाइल में बैलेंस अवश्य होना चाहिए।
  • SMS Send करने के बाद आपको एक 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे Green Pin भी कहा जाता है, यह ओटीपी 72 घंटे के लिए Valid होता है, इस ओटीपी के जरिए आप बड़ी ही आसानी से PNB ATM Pin Generate कर पाएंगे।
  • OTP प्राप्त हो जाने के बाद आपको अपने किसी नजदीकी Punjab National Bank के ATM में जाकर Card को स्वाइप करना होगा।
  • उसके बाद आपको अपनी भाषा को सेलेक्ट करके Pin Change या Enter Green Pin के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब आपको OTP को दर्ज करके ATM के लिए चार अंकों का ATM Pin सेट कर लेना है।
  • उसके बाद आपको दोबारा से ATM Pin दर्ज करके कंफर्म करना होगा, उसके बाद सफलतापूर्वक आपके ATM का Pin सेट हो जाता है।
  • यहां पर SMS के जरिए पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने की प्रक्रिया पूरी होती है।

इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन जनरेट ऐसे करें

आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, आपको बता दें कि इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल होती है, हालांकि इसके लिए आपके पास कंप्यूटर और अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप इस प्रक्रिया को मोबाइल के जरिए भी बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं। Internet Banking के जरिए PNB ATM Pin Generate करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें –

स्टेप-1 पीएनबी ऑनलाइन बैंकिंग में जाइये

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Punjab National Bank की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। इसके लिए आप सीधे यहां दिए गए लिंक से भी जा सकते हैं।

स्टेप-2 जनरेट डेबिट कार्ड पिन को चुनें

उसके बाद आपको स्क्रीन पर दाईं तरफ Login का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा, आपको ‘Login’ के ऑप्शन पर एंटर करके ‘Generate Debit Card PIN’ के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।

pnb-atm-pin-generate

स्टेप-3 अकाउंट नंबर एंटर करें

अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको अपना Account Number दर्ज करके ‘Continue’ के ऑप्शन पर एंटर कर लेना है।

pnb-atm-pin-generate

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

उसके बाद आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चार अंकों का OTP आएगा, आपको वह ओटीपी दर्ज कर ‘Continue’ के बटन पर एंटर कर देना है।

pnb-atm-pin-generate

स्टेप-5 डिटेल्स एंटर करें

उसके बाद आपको अपना ‘Debit Card Number’ दर्ज करना होगा, और साथ ही 6 अंकों का Generate किया हुआ Green Pin भी दर्ज करना होगा, और फिर बॉक्स में कैप्चा को लिखकर ‘Submit’ के विकल्प पर एंटर कर देना है।

pnb-atm-pin-generate

स्टेप-6 एटीएम का पिन एंटर करें

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको नया Pin Generate करने के लिए 4 अंकों का पिन दर्ज करना होगा, आपको यह Pin दोबारा दर्ज करके कन्फर्म करना पड़ेगा, और फिर ‘Submit’ के ऑप्शन को चुन लेना है।

pnb-atm-pin-generate

स्टेप-7 पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करें

उसके बाद आपके सामने एक मैसेज प्रदर्शित होगा, इसमें लिखा हुआ होगा कि ‘Your Debit Card Pin has been set. Please do not share it with anyone’, यानी PNB ATM Card Pin सफलतापूर्वक जनरेट हो गया है, अब आप अपने पीएनबी एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

pnb-atm-pin-generate

ध्यान दें : आपको जनरेट किया गया पीएनबी एटीएम पिन किसी को भी नहीं बताना चाहिए ताकि आपका आर्थिक नुकसान होने से बच सके। आपने जो भी पिन जनरेट किया है वह आपको याद रखना है, इस पिन को कहीं पर भी ना लिखें।

पीएनबी एप्प के जरिये एटीएम पिन कैसे बनाये ?

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसका नाम PNB ONE है, इस एप्लीकेशन का प्रयोग करके भी आप बड़ी ही आसानी से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए PNB ONE एप्लीकेशन बहुत ही अधिक मात्रा में इस्तेमाल की जाती है।

PNB ONE App के जरिए PNB ATM Pin जनरेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर PNB ONE एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है, उसके बाद आपको यह एप्लीकेशन ओपन कर लेनी है। उसके बाद आपको इसमें Login कर लेना है।
  • स्टेप-2 अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, यहां पर आपको एक ‘Debit Card’ का विकल्प दिखाई दे रहा होगा आपको उसे सेलेक्ट कर लेना है।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-3 अब आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है और उसके बाद ‘Generate Green Pin’ के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-4 उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करके ‘Continue’ के ऑप्शन पर एंटर करना होगा।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-5 अब आपको अपने Debit Card की सभी डिटेल्स दर्ज करनी होगी, सबसे पहले तो आपको अपना 16 अंकों का Debit Card Number दर्ज करना होगा, साथ ही आपको अपने कार्ड की एक्सपायरी डेट भी दर्ज करनी है, और उसके बाद आपको 6 अंकों का OTP दर्ज करके ‘Continue’ के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है, यह ओटीपी आपको कैसे प्राप्त होगा इसकी प्रक्रिया हमने आपको ऊपर बताई है।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-6 उसके बाद आपको अपना 4 अंको का Pin Set करके ‘Submit’ के ऑप्शन को चुन लेना है।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-7 अब आपका सफलतपूर्वक PNB ATM Pin Generate हो जाएगा।
pnb-atm-pin-banaye

एटीएम मशीन पर पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ?

आप Punjab National Bank के ATM में जाकर भी बड़ी ही आसानी से PNB ATM Pin जनरेट कर सकते हैं, अगर आप एटीएम की सहायता से पीएनबी एटीएम पिन को जनरेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • स्टेप-1 सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक के अपने किसी नजदीकी एटीएम में चले जाना है और उसके बाद आपको ATM कार्ड को स्वाइप करना होगा।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-2 अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन प्रदर्शित हो जाएंगे, लेकिन आपको ‘Create / Change Pin (GPIN)’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-3 उसके बाद आपको ‘OTP Generation’ के विकल्प को सेलेक्ट करना है, अब आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-4 आपको वह OTP दर्ज करने के लिए फिर से पीछे जाकर ‘OTP Validation’ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद ‘OTP Verify’ कर लेना है।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-5 उसके बाद आपको अपने एटीएम के लिए 4 अंकों का Pin सेट करना होगा। अब आपने जो 4 अंकों का जो Pin सेट किया है उसे दोबारा से एंटर करके Confirm कर देना है, उसके बाद आपका ATM Pin सेट हो जाएगा।
pnb-atm-pin-banaye
  • स्टेप-6 ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद PNB ATM Pin Generate की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
pnb-atm-pin-banaye

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करते समय इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें

  • आप जो भी पिन जनरेट कर रहे हैं वह अगले 72 घंटों तक Valid रहता है यानी आपको यह पिन 72 घंटे के अंदर उपयोग कर लेना है।
  • आप जिस नंबर के जरिए पीएनबी एटीएम पिन प्राप्त करना चाहते हैं वह नंबर आपके बैंक खाते से रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • अगर आपको ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तो चेक करें कि आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज है या नहीं।
  • PNB ATM Pin Generate करने के लिए PNB ATM का ही प्रयोग करें अन्यथा पीएनबी एटीएम पिन जनरेट नहीं होगा।

सामान्य प्रश्न (FAQs)

वैसे तो आज के समय में सभी लोग जागरूक हो गए हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना नहीं आता है, इसलिए वह इंटरनेट पर इससे संबंधित अलग-अलग प्रकार के प्रश्न पूछते रहते हैं। निम्नलिखित प्रश्नों के जरिए आपको पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने में काफी सहायता मिलेगी –

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के बहुत सारे तरीके होते हैं, पीएनबी एटीएम पिन जनरेट के लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करना होता है, और उसके बाद आपको बैंक खाते को सेलेक्ट करके पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करना होता है, आप ऊपर आर्टिकल में बताए गए किसी भी तरीके का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

क्या ऑनलाइन पीएनबी एटीएम पिन जनरेट किया जा सकता है ?

जी हां, ऑनलाइन पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के बहुत सारे तरीके होते हैं जैसे कि नेट बैंकिंग, पीएनबी वन एप आदि, आप इनमें से किसी भी तरीके का प्रयोग करके बड़ी ही आसानी से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको बैंक में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्या पीएनबी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए एटीएम में जाना जरूरी है ?

जी नहीं, आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं, इसके लिए आपको बहुत सारे तरीके देखने को मिल जाते हैं जैसे कि एसएमएस सेवा, इंटरनेट बैंकिंग, पीएनबी वन एप आदि। आपको बस ATM Card Services में जाकर ATM Pin Generate के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता है, और फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को वेरीफाई करना होता है, उसके बाद आप एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

सारांश (Conclusion)

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल के जरिए हमने जाना कि पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें ? अगर आप हमारे बताए गए तरीकों का प्रयोग करते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से PNB ATM Pin Generate कर सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या आप हमें कोई और सुझाव देना चाहते हैं तो आप कमेंट करके अपनी राय शेयर कर सकते हैं, हम आपके कमेंट का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “PNB ATM Pin Generate Kaise Kare” अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिएगा ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। आज के लिए इतना ही, जल्द ही मिलते हैं किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ। जय हिंद जय भारत !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

1 thought on “पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें 4 तरीके”

Leave a Comment