एसबीआई एटीएम से बैलेंस कैसे चेक करें sbi atm se balance kaise check kare : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी खाताधारकों को अन्य सुविधाओं के साथ – साथ एटीएम कार्ड की भी सुविधा प्रदान किया है। इससे आप किसी भी नजदीकी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है। इसके अलावा आप कभी भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते है।
एसबीआई एटीएम पर बहुत सी सुविधाएँ मिलने लगी है। जिसमें से कैश निकालना, चेक बुक के लिए रिक्वेस्ट भेजना, पैसे ट्रांसफर करना आदि प्रमुख सर्विस है। इसके साथ ही अकाउंट का बैलेंस चेक करने की भी सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को इसके बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बता रहे है कि एसबीआई एटीएम से बैलेंस कैसे चेक करें ? तो चलिए शुरू करते है।
एसबीआई एटीएम से बैलेंस चेक कैसे करें ?
- एसबीआई एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले नजदीकी SBI ATM मशीन में जाइये।
- अब कार्ड स्लॉट में अपना स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड डालें।
- इसके बाद स्क्रीन में बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आपको Banking (बैंकिंग) विकल्प को चुनना है।
- अब स्क्रीन पर आपको Language (भाषा) सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। यहाँ अपने अनुसार हिंदी या English सेलेक्ट कर लीजिये।
- अब आपसे पिन कोड पूछा जायेगा। यहाँ अपना 4 अंको का एटीएम पिन एंटर कर दीजिये।
- अगले स्टेप में फिर अलग – अलग बैंकिंग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आपको Balance Enqairy के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- अब Current या Saving का विकल्प आएगा। अगर आपका बचत खाता है तो यहाँ Saving सेलेक्ट करें। अगर आपका व्यावसायिक खाता है तो Current का विकल्प चुनें।
- जैसे ही खाता सेलेक्ट करेंगे एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपका बैलेंस दिखाई देगा।
- इस तरह एसबीआई एटीएम से बैलेंस चेक कर सकते है।
सारांश -:
एसबीआई एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले स्टेट बैंक की एटीएम मशीन में जाना है। इसके बाद दिए गए कार्ड स्लॉट में अपना एटीएम कार्ड इंसर्ट करना है। फिर दिए गए विकल्प में Banking का विकल्प सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने इच्छानुसार भाषा सेलेक्ट करना है और 4 अंक का पिन कोड एंटर करके वेरीफाई करना है। फिर दिए गए विकल्प में सेविंग या करेंट अकाउंट सेलेक्ट करके बैलेंस स्क्रीन पर देख सकते है।
एसबीआई एटीएम से बैलेंस कैसे चेक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप हमने यहाँ बताया है। अब कोई भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक बिना किसी परेशानी के एटीएम मशीन पर अपना बैलेंस चेक कर पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
एसबीआई एटीएम से बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी स्टेट बैंक के खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से सम्बंधित बहुत महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !
Good इनफार्मेशन