एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं ऑनलाइन

एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं sbi me user id kaise banaye : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में मिलने वाली सुविधा का अनुभव अलग – अलग लोगों का अलग – अलग है। लेकिन एसबीआई की ऑनलाइन नेट बैंकिंग सुविधा बहुत बेहतरीन है। अगर आप एक बार एसबीआई में आईडी बना लिए तो ढेर सारी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते हो।

अगर स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा के लिए आपका आईडी नहीं बना है और घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हो। इसके लिए आपको ब्रांच जाने की भी जरुरत नहीं। बस आपके पास अपने अकाउंट का एटीएम कार्ड होना चाहिए। तो चलिए आपको यहाँ स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से बताते है कि एसबीआई में यूजर आईडी कैसे बनाएं ? तो चलिए शुरू करते है।

एसबीआई में यूजर आईडी कैसे बनाएं ?

स्टेप-1 onlinesbi.com को ओपन करें

एसबीआई में यूजर आईडी बनाने के लिए सबसे पहले हमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए ब्राउज़र में https://www.onlinesbi.com टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा सीधे sbi की वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 New User Registration को चुनें

स्टेट बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना यूजर आईडी बनाना है इसलिए यहाँ Login बटन के नीचे New User Registration विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-3 अकाउंट डिटेल्स एंटर करें

अब सबसे पहले अपने एसबीआई का अकाउंट नंबर एवं CIF नंबर भरें। फिर में बैंक में state bank of india सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपने ब्रांच का IFSC कोड भरें। Country में india चुनें। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें। Facility Required में अपने अनुसार full transaction या View Rights चुनें। इसे आप कभी भी चेंज कर सकते है। अब दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर Submit कर दें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

इसके बाद आपके स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरें और Confirm कर दें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-5 I have My ATM को चुनें

एसबीआई में यूजर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन और ब्रांच दोनों सुविधा उपलब्ध है। हमें घर बैठे ऑनलाइन अपना आईडी बनाना है इसलिए यहाँ I have My ATM Card विकल्प को सेलेक्ट करके Submit कीजिये।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-6 डेबिड कार्ड डिटेल्स भरें

अब अपने एटीएम कार्ड को निकाले और उसका कार्ड नंबर भरें। फिर एक्सपायरी डेट और कार्ड होल्डर का नाम भरें। इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन नंबर भरें। लास्ट में दिए गए कॅप्टचा कोड भरकर Proceed बटन को चुनें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-7 यूजर Password बनाएं

जैसे ही आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपका टेम्पररी यूजरनेम दिखाई देगा। अब यहाँ आपको नई यूजर पासवर्ड बनाना है। यहाँ अपने अनुसार 8 से 20 अंको के बीच कोई भी पासवर्ड बना लें। जैसे – BG89guru# दोनों बॉक्स में पासवर्ड भरकर Submit करें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-8 यूजर आईडी बनने का मैसेज देखें

अपने अनुसार यूजर पासवर्ड भरकर सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका एसबीआई यूजर आईडी सफलतापूर्वक बनने का मैसेज दिखाई देगा। अब आप अपने टेम्पररी यूजर आईडी के द्वारा ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल में लॉगिन कर सकते है।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

ध्यान दें – टेम्पररी यूजरनेम एवं पासवर्ड के द्वारा https://www.onlinesbi.com में लॉगिन करके अपना नया और स्थायी यूजरनेम एवं पासवर्ड क्रिएट कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़िए – एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं

वीडियो -:

एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल यूट्यूब वीडियो में भी बताया गया है। रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को और बेहतर ढंग से समझने के लिए इस वीडियो को भी एक बार जरूर देख लें – Online Registration for Internet Banking

सारांश -:

एसबीआई में आईडी बनाने के लिए सबसे पहले sbi की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com में जाइये। इसके बाद New User Registration विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने अकाउंट का पूरा विवरण भरकर सबमिट कीजिये। इसके बाद ओटीपी कोड वेरीफाई करें और I have My ATM Card विकल्प को सेलेक्ट करके एटीएम कार्ड की डिटेल सबमिट कीजिये। फिर अपना नई यूजर पासवर्ड बनाकर सबमिट कीजिये। आपका एसबीआई यूजर आईडी बन जायेगा।

इसे पढ़िए – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें

एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन अपना sbi आईडी बना पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या ऑनलाइन एसबीआई से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

एसबीआई में यूजर आईडी बनाने की जानकारी सभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

1 thought on “एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं ऑनलाइन”

Leave a Comment