एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं 2024

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं sbi username password kaise banaye : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बेहतरीन एवं सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का लाभ लेना चाहते हो तो आपके पास यूजरनेम पासवर्ड होना आवश्यक है। अगर अभी तक आपके पास यूजरनेम पासवर्ड नहीं है तो बहुत आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हो।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेब पोर्टल पर यूजरनेम पासवर्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को इसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीके से बता रहे है कि एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं ? तो चलिए शुरू करते है।

ध्यान दें कि एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए आपके पास टेम्पररी यूजरनेम पासवर्ड होना चाहिए। ये आपको पहले से मिले कीट या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा मिलेगा। अगर आपके पास टेम्पररी यूजरनेम पासवर्ड भी नहीं है, तो सबसे पहले इस पोस्ट को पढ़िए। इसमें हमें आईडी बनाने की पूरी जानकारी बताया है – एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं ऑनलाइन

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं ?

स्टेप-1 onlinesbi.com को ओपन करें

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए ब्राउज़र में https://www.onlinesbi.com टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा सीधे sbi की वेबसाइट में जा सकेंगे – लिंक

स्टेप-2 Login विकल्प को सेलेक्ट करें

SBI की ऑफिसियल वेबसाइट खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको Login विकल्प दिखाई देगा। अपना यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए Login बटन को चुनें। फिर अगले स्टेप में Continue to Login करना है।

sbi-username-password-kaise-banaye

स्टेप-3 यूजरनेम पासवर्ड एंटर करें

अब स्क्रीन पर लॉगिन बॉक्स दिखाई देगा। यहाँ अपना टेम्पररी यूजरनेम पासवर्ड एंटर करना है। फिर Login बटन को सेलेक्ट करना है। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

sbi-username-password-kaise-banaye

स्टेप-4 अपना SBI यूजरनेम बनाएं

इसके बाद आपको अपना स्थायी यूजरनेम सेलेक्ट करना है। यूजरनेम आपका नाम या कोई भी लेटर हो सकता है। जैसे – bankingguru यूजरनेम भरने के बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करें। फिर Submit कर दें।

sbi-username-password-kaise-banaye

स्टेप-5 अपना SBI पासवर्ड बनाएं

यूजरनेम बनाने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाना है। पासवर्ड 8 से 20 अंक के बीच होना चाहिए। जैसे – BG896guru# दोनों बॉक्स में पासवर्ड भरने के बाद Confirm कर दें।

sbi-username-password-kaise-banaye

स्टेप-6 प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें

यूजरनेम पासवर्ड बनाने के बाद हमें प्रोफाइल पासवर्ड सेट करना है। ये भी बहुत महत्वपूर्ण पासवर्ड होते है। इसे भी ध्यान से भरें। फिर हिंट क्वेश्चन और उसका आंसर सेलेक्ट कीजिये। जब आप प्रोफाइल पासवर्ड भूल जायेंगे तो इस हिंट क्वेश्चन के द्वारा उसे रिसेट कर सकेंगे।

sbi-username-password-kaise-banaye

स्टेप-7 जन्म स्थान एवं मोबाइल नंबर भरें

प्रोफाइल पासवर्ड सेट करने के बाद नीचे बॉक्स में सबसे पहले अपना जन्म स्थान भरें। इसके बाद Country में भारत सेलेक्ट करें। फिर अपना मोबाइल नंबर भरकर Submit कर दें।

sbi-username-password-kaise-banaye

स्टेप-8 कन्फर्मेशन मैसेज चेक करें

जैसे ही प्रोफाइल पासवर्ड एवं अन्य डिटेल्स भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज आएगा। कन्फर्मेशन प्राप्त होने के बाद आपका यूजरनेम पासवर्ड एवं प्रोफाइल पासवर्ड बन जायेगा। अब आप एसबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर सकते हो।

sbi-username-password-kaise-banaye

वीडियो -:

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं इसकी जानकारी आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल यूट्यूब वीडियो में भी देख सकते है। यूजरनेम पासवर्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया को और आसानी से समझने के लिए इस वीडियो को भी जरूर देखें। How to login to OnlineSBI First time without kit

सारांश -:

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बनाने के लिए सबसे पहले https://www.onlinesbi.com में जाकर लॉगिन बटन को चुनें। इसके बाद अपना टेम्पररी यूजरनेम पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। फिर अपना स्थायी यूजरनेम चुनें। इसी तरह नया पासवर्ड बनाएं। इसके बाद प्रोफाइल पासवर्ड सेट करें और हिंट क्वेश्चन चुनें। लास्ट में जन्म का स्थान एवं मोबाइल नंबर भरकर सबमिट करें। सबमिट करने के बाद एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड बन जायेगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें

भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के घर बैठे ऑनलाइन अपना sbi यूजरनेम पासवर्ड बना पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

स्टेट बैंक का यूजरनेम पासवर्ड बनाने की जानकारी सभी एसबीआई खाताधारकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हो तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

1 thought on “एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं 2024”

Leave a Comment