योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है

योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं sbi yono se paise kaise transfer kare : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारकों के लिए बैंकिंग को आसान बनाने के लिए एक बहुत बढ़िया एप्प उपलब्ध है। जिसका नाम है – योनो एप्प। ये एप्प खाताधारकों को मोबाइल के द्वारा ही सभी महत्वपूर्ण बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करता है। जैसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना।

योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर करना बहुत ही आसान है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को इसकी सही प्रक्रिया के बारे में नहीं पता है। इसलिए पैसे ट्रांसफर करने में उन्हें परेशानी आती है। इसलिए यहाँ हमने योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर करने की सम्पूर्ण जानकारी बता रहे है। इसे पढ़ने के बाद आप बस 2 मिनट में पैसे ट्रांसफर करना सीख जायेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

एसबीआई योनो से पैसे ट्रांसफर कैसे करें ?

स्टेप-1 योनो एसबीआई में लॉगिन करें

योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono Lite SBI एप्प इनस्टॉल कर लें। इसके बाद आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया होगा तो रजिस्टर कर लें। फिर अपने नेट बैंकिंग की लॉगिन आईडी या पिन के द्वारा लॉगिन करें।

स्टेप-2 Yono Pay विकल्प को चुनें

लॉगिन होने के बाद होमपेज पर अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। पैसे ट्रांसफर करने के लिए यहाँ Yono Pay विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

word image 2493 23

स्टेप-3 Quick Transfer को चुनें

इसके बाद आपको क्विक ट्रांसफर के नाम से ऑप्शन दिखाई देगा। पैसे ट्रांसफर करने के लिए इसी विकल्प को चुन लेना है।

word image 2493 24

स्टेप-4 बैंक सेलेक्ट करें

जिसके बाद अगर आप उसी बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो उस बैंक का ऑप्शन मिल जाएगा और अन्य बैंक के लिए other Banks का ऑप्शन मिलेगा।

word image 2493 25

स्टेप-5 अकाउंट डिटेल्स एंटर कीजिये

अब आपसे जो डिटेल्स मांगी जाती है जैसे, खाता धारक नाम, अकाउंट नंबर, IFSC कोड, राशि इत्यादि जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं उस व्यक्ति की डिटेल्स डाल देनी है।

word image 2493 26

स्टेप-6 डिटेल्स कन्फर्म करें

नये पेज़ पर आपको अपने द्वारा दी गई डिटेल्स को जांचने को कहा जाता है, जांचने के बाद next पर क्लिक करें।

word image 2493 27

स्टेप-7 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

अब आपके बैंक के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आती है, उसे आपको डाल देना है। सबमिट ऑप्शन का चुनाव कर लेना है।

word image 2493 28

स्टेप-8 योनो से पैसे ट्रांसफर करें

अब आपके स्क्रीन पर युअर पेमेंट इन सक्सेसफुल करके शो होगा और कुछ समय में बैंक प्रोसेसिंग कर दिये अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर कर देता है। इस प्रकार आप नेट बैंकिंग एप्लिकेशन द्वारा बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

word image 2493 29

सारांश –

योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले योणो एप्प में लॉगिन करके योनो पे विकल्प को चुनें। इसके बाद बैंक सेलेक्ट कीजिये। फिर जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने है उसकी डिटेल्स एंटर करके सबमिट कर दीजिये। फिर आपके बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी कोड आएगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर वेरीफाई कर दें। इस तरह आप योनो एसबीआई के द्वारा बहुत आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

योनो SBI में रजिस्ट्रेशन कैसे करें 5 मिनट में

एसबीआई का एटीएम पिन कैसे जनरेट करें

SBI से चेक बुक कैसे प्राप्त करें

एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस कैसे चेक करें

सामान्य प्रश्न (FAQ)

क्या मैं योनो एसबीआई के माध्यम से 50000 ट्रांसफर कर सकता हूं ?

हाँ, आप योनो एसबीआई के माध्यम से 50000 ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए बेनेफिशरी ऐड होना आवश्यक है। तभी आप IMPS या NEFT के माध्यम से 50 हजार तक पैसा ट्रांसफर कर सकेंगे।

योनो एप से कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं ?

योनो एप्प के माध्यम से NEFT के द्वारा 24 घंटे में 10 लाख रूपये तक ट्रांसफर कर सकते है। IMPS के द्वारा 2 लाख तक पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। इसके साथ ही RTGS के द्वारा आप 2 लाख से 10 लाख रूपये तक ट्रांसफर कर सकते है।

योनो एसबीआई ओटीपी क्यों नहीं भेज रहा है ?

योनो एसबीआई में ओटीपी नहीं आये तब इसका कारण बैंक की टेक्निकल परेशानी हो सकती है। कभी – कभी सर्वर प्रॉब्लम की वजह से भी ओटीपी आने में टाइम लग जाता है या ओटीपी नहीं मिलता। ऐसे स्थिति में आप इन्तजार करें और कुछ समय बाद फिर से प्रयास करें।

योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर कैसे करते है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के योणो एप्प के द्वारा पैसा ट्रांसफर कर पायेगा। अगर पैसा ट्रासंफर करने में आपको कोई परेशानी आये तो निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

एसबीआई योनो से पैसे ट्रांसफर करने की जानकारी सभी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम आसान और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप बैंकिंग से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च करें – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment