जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2023 zero balance account kaise khole : आज बैंकों में खाताधारकों से मिनिमम बैलेंस, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, चेक बुक के नाम चार्ज लिए जाते है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बैंक में अकाउंट रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अगर आपकी कम बैंकिंग जरूरतें है और आप बैंक में छोटा अकाउंट रखना चाहते है तो जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन कर सकते है।
अधिकांश बैंकों में शून्य या जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है, जिसके कारण वे अपना खाता खुलवा नहीं पाते। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट क्या है और अपना जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें ? हमने जीरो बैलेंस अकाउंट की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दिया है। आप इसे ध्यान से पढ़िए।
जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट क्या है ?
जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट वह अकाउंट होता है, जिसमें मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं होती। यानि हम अपने अकाउंट में 0 रूपये रख सकते है। फिर भी बैंक हमसे कोई चार्ज नहीं लेगा। भारत की पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में BSBD अकाउंट खोलने की सुविधा है। जिसमें हम जीरो रूपये का मिनिमम बैलेंस रख सकते है। चलिए आपको इस अकाउंट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है।
एसबीआई में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कौन खुलवा सकता है ?
प्रत्येक व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, वह बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकता है। इसके साथ ही खाता खुलवाने के लिए वैध डॉक्यूमेंट होना चाहिए। जीरो बैलेंस अकाउंट व्यक्तिगत या जॉइंट खाता खुलवाया जा सकता है।
SBI जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट में क्या क्या सुविधा मिलेंगे ?
- सभी शाखाओं में उपलब्ध।
- न्यूनतम शेष राशि शून्य।
- अधिकतम शेष राशि/राशि कोई ऊपरी सीमा नहीं।
- चेक बुक की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- केवल शाखाओं में या एटीएम के माध्यम से निकासी और फॉर्म का उपयोग करके निकासी कर सकेंगे।
- अकाउंट होल्डर को बेसिक रुपे एटीएम-सह-डेबिट कार्ड जारी किया जाएगा।
BSBD अकाउंट की सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें
- ग्राहक के पास कोई अन्य बचत बैंक खाता नहीं हो सकता है, यदि उसके पास मूल बचत बैंक जमा खाता है। यदि ग्राहक के पास पहले से बचत बैंक खाता है, तो उसे मूल बचत बैंक जमा खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर बंद करना होगा।
- एक महीने में अधिकतम 4 नकद निकासी, जिसमें स्वयं और अन्य बैंक के एटीएम से एटीएम निकासी, शाखा चैनल पर नकद निकासी, एईपीएस नकद लेनदेन शामिल हैं।
सर्विस चार्ज क्या रहेंगे ?
- बेसिक रुपे एटीएम-सह-डेबिट कार्ड मुफ्त जारी किया जाएगा और कोई वार्षिक रखरखाव शुल्क नहीं लगाया जाएगा।
- NEFT/RTGS जैसे इलेक्ट्रॉनिक भुगतान चैनलों के माध्यम से धन की प्राप्ति/क्रेडिट निःशुल्क होगा।
- केंद्र/राज्य सरकार द्वारा आहरित चेकों का जमा/संग्रहण निःशुल्क होगा।
- निष्क्रिय खातों के सक्रियण पर कोई शुल्क नहीं।
- कोई खाता बंद करने का शुल्क नहीं।
इसे पढ़ें – मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें 2 मिनट में
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले ऑनलाइन ?
- SBI बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने लिए नजदीकी स्टेट बैंक की ब्रांच में जाइये।
- अब सम्बंधित बैंक अधिकारी से Basic Savings Bank Deposit Account (BSBD) खोलने हेतु कहिये।
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपसे कुछ व्यक्तिगत जानकारी पूछेगा।
- जैसे – आपका नाम, पता, आपका व्यवसाय, आपकी वार्षिक आय से सम्बंधित जानकारी।
- इसके बाद आई प्रूफ में आपका आधार कार्ड या वोटर कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस मांगेगा।
- फिर एड्रेस प्रूफ के लिए आपका आधार कार्ड या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस देने के लिए कहेगा।
- इसके बाद आपका 3 पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ मांगेगा जो वर्तमान में खीचीं गई हो।
- अब बैंक अधिकारी से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने का फॉर्म प्राप्त करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें।
- अब आवेदन फॉर्म और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
- बैंक द्वारा निर्धारित समय के बाद प्रोसेस पूरा होने पर आपका जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खुल जायेगा।
- इस तरह आप आसानी से एसबीआई में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते है।
Source – SBI Basic Savings Bank Deposit Account
सारांश –
जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में जाइये। इसके बाद सम्बंधित बैंक अधिकारी से Basic Savings Bank Deposit Account (BSBD) ओपन करने का फॉर्म मांगिये। फिर एप्लीकेशन फॉर्म को सही से भरें। इसके बाद जरुरी सभी दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड या पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी लगा दें। साथ में आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूर लगाएं। तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को बैंक में जमा कर दें। निर्धारित प्रक्रिया पूरा होने के बाद आपका जीरो बैलेंस अकाउंट खुल जायेगा।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के BSBD में मिनिमम बैलेंस रखने की सीमा जीरो है। यानि आप 0 बैलेंस रख सकते है। खाते में अधिकतम पैसा रखने की कोई लिमिट नहीं है। आप जितना चाहे उतना पैसा रख सकते है।
जीरो बैलेंस अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अन्य कई बैंकों में खुलता है। लेकिन इन सभी में बैंकों में जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट पर मिलने वाली सुविधा अलग – अलग है।
वैसे तो जीरो बैलेंस खाता पब्लिक सेक्टर के बैंक के साथ – साथ प्राइवेट सेक्टर की बड़ी बैंकों में भी खोल सकते है। लेकिन अधिकांश लोग पब्लिक सेक्टर की बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जीरो बैलेंस खाता खुलवाते है। क्योंकि ये पब्लिक सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है और बहुत सी सुविधाएँ फ्री में मिलती है।
मोबाइल से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें
जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के अपना शून्य बैलेंस वाला खाता खुलवा पायेगा। अगर जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने में आपको कोई परेशानी आये या जीरो बैलेंस अकाउंट से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम अकाउंट ओपन करने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप आसान और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !
Kotak Mahindra Bank Mein Khata kholna hai
Mujhe account kholna hai
sbse thakaaa hua bank ha s.b.i.
har waqt sistam busy rehta ha aur s.b.i bank ke staf ka behwear accha nhi ha kahi bhi chle jao sbhi jgha aisa hi ha … isi karan me apna account close kraya hu 1hafte phle…
Muje b 0 balance account khulwana h sir
Please
Hello sir
Kholna hai