जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर zila sahkari bank balance check number : जिला सहकारी बैंक अन्य बैंकों की तरह अपने खाताधारकों को उतनी अच्छी डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान नहीं कर रही है। लेकिन सभी खाताधारकों को अपने अकाउंट बैलेंस चेक करने की जरुरत हमेशा पड़ती ही है। इसलिए यहाँ हम आपको बता रहे है कि जिला सहकारी बैंक का पैसा चेक कैसे करते है ?

अन्य बैंकों की तरह जिला सहकारी बैंक भी धीरे – धीरे डिजिटल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करना शुरू किया है। जैसे – एंड्राइड एप्लीकेशन के द्वारा खाताधारक ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर सकते है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को इसकी सही जानकारी नहीं होने के कारण इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप जानेंगे कि जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

zila-sahkari-bank-balance-check-number

जिला सहकारी बैंक क्या होता है ?

सहकारी बैंक वे बैंक है जिनका गठन एवं कार्यकलाप सहकारिता के आधार पर होता है। सहकारी बैंक खोलने का मुख्य उद्देश्य कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करना है। यह बैंक RBI यानि रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के देखरेख में काम करते है। सहकारी बैंक की स्थापना राज्य सहकारी समिति अधिनियम के अनुसार किया जाता है एवं रजिस्ट्रेशन रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसाइटी के पास होता है।

सहकारी बैंक मुख्य 4 प्रकार के होते है –

  1. प्राथमिक सहकरी साख समितियां।
  2. केन्द्रीय अथवा जिला सहकारी बैंक।
  3. राज्य सहकारी बैंक।
  4. भूमि विकास बैंक।

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर वर्तमान में जारी नहीं किया गया है, लेकिन बैंकिंग से सम्बंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये किये गए है –

बैंक का नामजिला सहकारी बैंक (Zila Sahkari Bank)
कस्टमर केयर नंबर+91 120 2824884, 85, 86
एटीएम कार्ड हेल्पलाइन नंबर0120-2823955
बैंक ईमेल आईडीinfo@zsblghaziabad.com
हेड ऑफिस नंबर+91 120 2824884, 85, 86
आधिकारिक वेबसाइट zsblghaziabad.com

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक करने के लिए ZSBL GZB – mPassbook (Zila Sahkari) एप्प उपलब्ध कराया है। चलिए इस एप्प के जरिये जिला सहकारी बैंक का पैसा चेक कैसे करें, इसके बारे में जानते है –

ZSBL GZB - mPassbook
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और ZSBL GZB-mPassbook सर्च करें।
  • आप यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा भी सीधे एप्प तक पहुँच सकते है – Get It Now On Google Play
  • अब एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए जिला सहकारी बैंक में जाकर अपने अकाउंट में ये सुविधा इनेबल करवा लें।
  • फिर एप्प को ओपन करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में m-PIN भी बना लें, जो अगली बार लॉगिन करने में काम आएगा।
  • एप्प में लॉगिन होने के बाद होमपेज पर जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।
  • बैंक बैलेंस चेक करने के अलावा आप लोन बैलेंस भी देख सकते है।

प्रमुख भारतीय सहकारी बैंक की लिस्ट

सहकारी बैंक का नामस्थापना वर्ष
सारस्वत सहकारी बैंक लिमिटेड 1918
कॉसमोस सहकारी बैंक लिमिटेड 1906
शामराव विठल सहकारी बैंक लिमिटेड 1906
अभ्युदय सहकारी बैंक लिमिटेड 1964
भारत सहकारी बैंक (मुम्बई) लिमिटेड 1978
ठाणे जनता सहकारी बैंक1972
पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी बैंक1984
जनता सहकारी बैंक1949
कालूपुर सहकारी बैंक1970
NKGSB सहकारी बैंक1917

सारांश :

जिला सहकारी बैंक टोल फ्री नंबर है +91 120 2824884 खाताधारक अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए ZSBL GZB – mPassbook एप्प डाउनलोड करके ओपन करें। फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्रेशन में आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे वेरीफाई करना है। फिर एप्प में लॉगिन करके जिला सहकारी बैंक का पैसा चेक कर सकते है।

जिला सहकारी बैंक प्रश्न (FAQs)

जिला सहकारी बैंक में पैसे कैसे चेक करें ?

जिला सहकारी बैंक में पैसे चेक करने के लिए ZSBL GZB – mPassbook (Zila Sahkari) एप्प डाउनलोड करना होगा। इसके बाद एप्प में रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। फिर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करके जिला सहकारी बैंक में पैसे चेक कर सकते है।

सहकारी बैंक का खाता कैसे चेक करें ?

सहकारी बैंक का खाता चेक करने के लिए टोल फ्री नंबर और एंड्राइड एप्प दोनों उपलब्ध है। अपने मोबाइल में ZSBL GZB – mPassbook एप्प इनस्टॉल करें। फिर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें। अब आप कभी भी और कही भी सहकारी बैंक का खाता चेक कर सकते है।

जिला सहकारी बैंक टोल फ्री नंबर क्या है ?

जिला सहकारी बैंक टोल फ्री नंबर +91 120 2823955 है। आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के द्वारा इस नंबर पर कॉल करके बैंकिंग सम्बंधित सहायता प्राप्त कर सकते है। अगर आपको एटीएम कार्ड से सम्बंधित सहायता चाहिए तब टोल फ्री नंबर 0120-2823955 पर कॉल करें।

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है और सहकारी बैंक का पैसा चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहां हमने बताया है। अब सहकारी बैंक का कोई भी खाताधारक बहुत आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस चेक कर पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या सहकारी बैंक से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

जिला सहकारी बैंक का पैसा चेक करने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम सरल और सुरक्षित बैंकिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – www.bankingguru.in थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment