ऐसा कौन सा बैंक है जो तुरंत लोन देता है 2024

ऐसा कौन सा बैंक है जो तुरंत लोन देता है ? दोस्तों, हम सभी को कभी न कभी अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाती है। ऐसे स्थिति में हम अपने दोस्त या रिश्तेदारों से पैसे की मदद मांगते है। लेकिन अगर हमारी जरुरत थोड़े ज्यादा पैसों की है तब हमें दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसे मिलना मुश्किल है। ऐसे स्थिति में बैंक ही है जो आपको लोन के रूप में पैसे दे सकती है। लेकिन बैंक से लोन मिलने में काफी ज्यादा समय लग सकता है। परंतु कुछ ऐसे बैंक भी है जो आपको तुरंत लोन देता है।

आज लगभग सभी बैंक, पर्सनल लोन ऑफर करती है। लेकिन इनमें से अधिकांश बैंकों में लोन समय पर नहीं मिल पाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए कुछ ऐसे बैंक भी है जो एक ऑफर के तहत तुरंत लोन दे देती है। तो चलिए दोस्तों यहाँ हम आपको बताते है कि ऐसा कौन सा बैंक है जो तुरंत लोन देता है और इन बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी। यहाँ आपको लोन लेने की A to Z सभी जानकारी मिलेगा। तो चलिए शुरू करते है।

bank-which-gives-instant-loan

ऐसा कौन सा बैंक है जो तुरंत लोन देता है ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ऐसा बैंक है जो तुरंत लोन देता है। लेकिन दोस्तों, बैंक इस बात का भी ध्यान रखता है कि खाताधारक तुरंत लोन देने के लायक हो यानि योग्य हो। हम और आप किसी को 500 रूपये भी दें तब हम ये चेक जरूर करते है कि सामने वाला व्यक्ति का लेनदेन ठीक है या नहीं। ठीक इसी प्रकार बैंक भी ये चेक करती है कि तुरंत लोन मांगने वाले व्यक्ति का बैंक में लेनदेन ठीक है या नहीं।

अगर बैंक में आपका लेनदेन सही है तब आपको प्री एप्रूव्ड लोन ऑफर करती है। यानि आप तुरंत लोन ले सकते है। इनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक के अलावा अन्य बैंक भी ऐसा लोन देती है। जैसे SBI अपने कस्टमर के लिए प्री एप्रूव्ड लोन ऑफर करती है जिसे आप योनो एप्प के द्वारा सिर्फ एक OTP के द्वारा ले सकते है और लोन का पैसा तुरंत आपके खाते में आ जायेगा।

एसबीआई बैंक की तरह ही HDFC बैंक भी अपने कस्टमर को सिर्फ 10 सेकंड में लोन ऑफर करती है। यानि लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के 10 सेकंड बाद एप्रूव्ड लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा। तो चलिए आपको एक बैंक यानि HDFC बैंक में तुरंत लोन लेने की प्रक्रिया बताते है। एलिजिबिल होने पर ठीक इसी तरह आप अन्य बैंकों से भी लोन ले सकते है।

बैंक से तुरंत लोन कैसे मिलेगा ?

  • एसडीएफसी बैंक से तुरंत लोन लेने के लिए HDFC Bank MobileBanking App या www.hdfcbank.com में लॉगिन कर लीजिये।
  • नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करने के बाद बैंकिंग सर्विस मेनू में Borrow विकल्प को चुनें फिर Personal Loan विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।
bank-which-gives-instant-loan
  • अब अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तब आपको Personal Loan in 10 Second का विकल्प दिखाई देगा। यहाँ Apply Online विकल्प को चुनें।
bank-which-gives-instant-loan
  • इसके बाद लोन अप्लाई के लिए नया पेज खुलेगा। यहाँ अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी कोड वेरीफाई कर लीजिये।
  • अब लोन फॉर्म में पूछे गई सभी जानकारी को ध्यान से भरें। जानकारी भरते समय ध्यान रखें कि सभी जानकारी सही हो। नहीं तो तुरंत लोन मिलने में समस्या आ सकती है।
  • सभी व्यक्तिगत जानकारी भरने एवं अच्छे से वेरीफाई करने के बाद ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर दें।
  • लोन के लिए अप्लाई करने के बाद लोन अमाउंट 10 सेकंड में आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा।
  • इस तरह एलिजिबल कस्टमर को एचडीएफसी बैंक से तुरंत लोन मिल सकता है।

ध्यान दें #1: दोस्तों यहाँ हमने एचडीएफसी बैंक से 10 सेकंड लोन ऑफर के तहत तुरंत लोन लेने की प्रक्रिया बताया है। अगर आपका बैंक अकाउंट अन्य बैंक जैसे – स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बरोदा, एक्सिस बैंक, IDFC बैंक या अन्य किसी भी बैंक में है तब आप नेट बैंकिंग के द्वारा अपनी एलिजिबिलिटी चेक करके तुरंत लोन ले सकते है।

ध्यान दें #2: दोस्तों, लोन लेने की जल्दबाजी में आप किसी फोन कॉल से मिले ऑफर, मैसेज में आये ऑफर या ईमेल में मिले लोन ऑफर पर विश्वास करने से पहले अपने बैंक से कन्फर्म जरूर करें। क्योंकि आज लोन देने के नाम पर बहुत लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे है। इसलिए जब भी आपको बैंक से लोन लेने की जरुरत पड़ें, थोड़ी सावधानी जरूर रखें।

सारांश :

वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ऐसा बैंक है जो अपने कस्टमर को तुरंत लोन देता है। लेकिन इसके लिए लोन लेने वाले व्यक्ति का तुरंत लोन ऑफर के लिए बैंक में लेनदेन सही यानि एलिजिबल होना आवश्यक है। आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करके तुरंत लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। फिर आपका आवेदन एप्रूव्ड होने के बाद लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में जमा हो जायेगा।

10 सेकंड में लोन कैसे मिलता है

मुझे तुरंत लोन चाहिए: ऐसे मिलेगा 10 सेकंड में लोन

तुरंत लोन से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

सबसे जल्दी कौन सी बैंक लोन देती है ?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, IDFC फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, आईसीआईसीआई बैंक सबसे जल्दी लोन देती है। लेकिन लोन देने की प्रक्रिया अलग – लग बैंकों में अलग हो सकती है। इसके साथ ही आपको किस टाइप की लोन की जरुरत है इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना जल्दी लोन मिल सकता है।

मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है ?

आपको तुरंत लोन तब मिल सकता है जब आपका लेनदेन आपके बैंक में सही हो। इससे आपका बैंक आपको प्री एप्रूव्ड लोन ऑफर करती है। इसके बाद आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा में लॉगिन करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। फिर आपको प्री एप्रूव्ड लोन अमाउंट तुरंत मिल जायेगा।

बैंक लोन नहीं दे रहा है तो क्या करें ?

बैंक लोन नहीं दे रहा है तब आप किसी अन्य बैंक में अप्लाई कर सकते है। वर्तमान में बैंक के अलावा कई विकल्प मौजूद है जहाँ से हम लोन उठा सकते है। जैसे – बजाज फाइनेंस। लेकिन लोन लेते समय लोन पर लगने वाले ब्याज के बारे में जानकारी जरूर लें। इसके साथ ही लोन देने की सभी नियम एवं शर्तों की जानकारी भी भलीभांति पढ़ लें।

2 मिनट में लोन कौन देता है ?

2 मिनट में लोन बैंक जैसे – sbi, hdfc, icici बैंक देता है। लेकिन ऐसे लोन पाने के लिए आपको एलिजिबिल होना आवश्यक है। आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं ये आप बैंक की नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा के माध्यम से चेक कर सकते है।

ऐसा कौन सा बैंक है जो तुरंत लोन देता है और बैंक से लोन कैसे लें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने बताया है। अगर आपको लोन से सम्बंधित कोई अन्य सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। बैंक लोन से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में www.bankingguru.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते है। थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment