मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर का लिंक होना बहुत जरुरी है। क्योंकि खाते से सम्बंधित सभी अपडेट हमें मैसेज के माध्यम से मिलती रहती है। अगर आपके बैंक अकाउंट में अभी तक कोई भी मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा है, तो फौरन जुड़वाएं। यहाँ हम आपको मोबाइल नंबर लिंक करने की सरल जानकारी बता रहे है।

मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले बैंक की ब्रांच में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है। अगर फॉर्म नहीं मिले तब खुद से भी ब्रांच मैनेजर के नाम एप्लीकेशन लिख सकते है। इसके बाद जरुरी डॉक्यूमेंट की कॉपी आवेदन के साथ अटैच करके बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच एवं लिंकिंग प्रक्रिया के बाद आपका नंबर आपके बैंक खाते से जुड़ जायेगा।

mobile-number-bank-account-link

मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें ?

  • मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
  • आवेदन फॉर्म आपको ब्रांच में मिलेगा, जो ब्रांच का सील लगा हुआ हो।
  • अगर फॉर्म नहीं उपलब्ध हो तब एक सादे कागज में आवेदन भी लिख सकते है।
  • आवेदन ब्रांच मैनेजर के नाम लिखा हो और पूरी डिटेल्स अंकित हो।
  • आवेदन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर साफ – साफ लिखें, बिना कोई गलती किये।
  • अब अपना पहचान के तौर पर आधार कार्ड की कॉपी लगा दें।
  • तैयार किये गए आवेदन फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर दें।
  • बैंकिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नया मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक हो जायेगा।
  • लिंक होने की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर sms के माध्यम से मिल जायेगा।

मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से लिंक करना क्यों जरुरी है ?

  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होने से अकाउंट में पैसा जमा होने और अकाउंट से पैसा निकालने पर sms के माध्यम से सूचना मिलती है।
  • अकाउंट से सम्बंधित जानकारी समय पर मिलने से बैंकिंग फ्रॉड को समय रहते रोका जा सकता है।
  • बिना मोबाइल नंबर लिंक हुए आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग सुविधा का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
  • अकाउंट में नंबर लिंक होने से घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।
  • मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ऑनलाइन ?

बैंक खाता में मोबाइल नंबर ऑनलाइन नहीं जोड़ सकते है। क्योंकि बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही संवेदनशील होता है। इसलिए बैंकों ने इसकी सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया है। इसके लिए आपको ब्रांच में जाकर निर्धारित आवेदन देना होता है।

घर बैठे बैंक से मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें ?

घर बैठे बैंक से मोबाइल नंबर लिंक नहीं किया जा सकता है। इसके लिए आपको नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाना होगा। क्योंकि मोबाइल नंबर लिंकिंग की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं है, इसलिए इसे घर बैठे लिंक नहीं किया जा सकता है।

मेरा मोबाइल नंबर कैसे चेक करें बैंक खाते से जुड़ा हुआ है ?

मोबाइल नंबर बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं ये चेक करने के लिए अपने बैंक की मिस कॉल नंबर पर मिस कॉल कीजिये। अगर आपका नंबर जुड़ा होगा तब आपके बैंक खाते की जानकरी मैसेज के माध्यम से मिल जाएगी। इसके अलावा आप बैंक की एटीएम में जाकर भी अपना मोबाइल नंबर चेक कर सकते है।

पैन कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

खाता नंबर से नाम कैसे पता करें

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में

मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से अपने बैंक खाते में नंबर जोड़ पाएंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या मोबाइल नंबर लिंकिंग से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक करने की जानकारी सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही नई – नई जानकारी प्रदान करते है। अगर आप सरल और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित जानकरी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment