कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक नंबर cooperative bank balance check number : आज अधिकांश किसानों का बैंक अकाउंट को-ऑपरेटिव बैंक में खुला हुआ है। क्योंकि इसी अकाउंट में धान एवं अन्य खाद्यान्न का पैसा भेजा जाता है। ऐसे में सभी खाताधारकों को को-ऑपरेटिव बैंक बैलेंस चेक करने की जरुरत पड़ती ही है। अन्य बैंकों की तरह कॉपरेटिव बैंक का टोल फ्री नंबर के साथ साथ बैंक बैलेंस चेक करने का नंबर भी उपलब्ध है।

कोआपरेटिव बैंक ने अपने खाताधारकों को बैलेंस चेक करने का नंबर उपलब्ध कराया है। लेकिन अधिकांश खाताधारकों को ये नंबर नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम बैलेंस चेक नंबर क्या है और इस नंबर के द्वारा को-आपरेटिव बैंक बैलेंस चेक कैसे करें इसकी पूरी जानकारी सरल तरीके से बता रहे है। अगर आप कोआपरेटिव बैंक अकाउंट होल्डर है तो ये जानकारी सिर्फ आपके लिए है। तो चलिए शुरू करते है।

cooperative-bank-balance-check-number

को-आपरेटिव बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है ?

सुविधामोबाइल नंबरजानकारी
किसी 3 अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए9223040000SMS के माध्यम से बैलेंस की जानकारी मिलेगा।
प्राइमरी अकाउंट का लास्ट 5 ट्रांसक्शन चेक करने के लिए 9223501111लास्ट 5 ट्रांसक्शन के बारे में SMS के माध्यम से जानकारी मिलेगा।
कार्ड को अस्थायी रूप से ब्लॉक करने के लिए9595637637मोबाइल नंबर लिंक सभी कार्ड ब्लॉक होंगे और इसकी सूचना ग्राहक को दिया जायेगा।
कार्ड को अनब्लॉक करने के लिए9595638638मोबाइल नंबर से लिंक सभी कार्ड अनब्लॉक हो जायेंगे और कन्फर्मेशन मैसेज कस्टमर को दिया जायेगा।
अपना कस्टमर आईडी जानने के लिए9029050017मिस्ड कॉल देने के बाद एसएमएस के माध्यम से कस्टमर आईडी भेजा जायेगा।
व्हाट्सएप्प बैंकिंग शुरू करने के लिए 9029059271ग्राहक व्हाट्सएप्प बैंकिंग के लिए रजिस्टर्ड हो जायेंगे और इसकी सूचना SMS के माध्यम से भेजा जायेगा।
यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग ट्रांसक्शन ब्लॉक करने के लिए7666339922मिस्ड कॉल देने के बाद सभी यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग ट्रांसक्शन ब्लॉक हो जायेंगे।
Source : Missed Call Service

ध्यान दें :

  • केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल दी जा सकती है।
  • नंबर डायल करते ही कॉल अपने आप कट जाएगी।
  • रिक्वेस्ट का रिप्लाई केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट-एसएमएस के माध्यम से सूचित की जाएगी।
  • यह सेवा आपके लिए निःशुल्क मिलती है।

सारांश :

कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक नंबर है 9223040000 अपने कॉपरेटिव बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करें। फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा। इस मैसेज में आपके वर्तमान बैंक बैलेंस की जानकारी होगा। अगर आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, तब ब्रांच में जाकर एक आवेदन जमा करें। आपके अकाउंट में नंबर रजिस्टर्ड होने के बाद मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।

जिला सहकारी बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

कॉपरेटिव बैंक प्रश्न (FAQ)

कॉपरेटिव बैंक में बैलेंस चेक कैसे करें ?

कॉपरेटिव बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223040000 पर मिस्ड कॉल करें। फिर बैंक की तरफ से आपको एसएमएस प्राप्त होगा। इस मैसेज में आपके अकाउंट का वर्तमान बैंक बैलेंस की जानकारी रहेगा। इसके अलावा आप e – Banking के द्वारा भी कॉपरेटिव बैंक में बैलेंस चेक कर सकते है।

कॉपरेटिव बैंक का टोल फ्री नंबर क्या है ?

कॉपरेटिव बैंक का टोल फ्री नंबर 1800229999 / 18002665555 है। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। फिर आवश्यक सर्विस का विकल्प चुनें। इस तरह कॉपरेटिव बैंक का टोल फ्री नंबर का इस्तेमाल कर सकते है।

कोआपरेटिव बैंक में मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले ?

कोआपरेटिव बैंक में मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223501111 पर मिस्ड कॉल करें। इसके बाद लास्ट 5 ट्रांसक्शन के बारे में SMS के माध्यम से जानकारी मिलेगा। इसके अलावा आप नेट बैंकिंग में लॉगिन करके भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।

कोआपरेटिव बैंक बैलेंस चेक नंबर क्या है और इसके द्वारा अपने खाते का पैसा चेक कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने बताया है। अब को-आपरेटिव बैंक के सभी खाताधारक बहुत आसानी से अपना बैंक का पैसा चेक कर पाएंगे। अगर अपना बैंक बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

को-आपरेटिव बैंक बैलेंस चेक करने की जानकारी सभी खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम सरल और सुरक्षित बैंकिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – www.bankingguru.in थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment