फोनपे से पैसे कैसे भेजें सिर्फ 2 मिनट में 2024

आज चाहे कपड़े की दुकान हो, सब्जी की दुकान, होटल हो या छोटी से समोसे की दुकान, हर जगह हमें QR कोड स्कैनर दिख जाता है। हम अपने जेब से मोबाइल निकालकर उस QR कोड को स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर देते है। इससे हमें जेब में पैसे रखकर चलने की जरुरत नहीं। आज लोग छोटी छोटी ट्रांसक्शन यानि पैसे भेजने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल कर रहे है। वैसे तो आज बहुत सी एप्लीकेशन है जो यूपीआई बेस्ड ट्रांसक्शन की सुविधा देती है। इन्ही एप्प में एक एप्प है – फोनपे।

आज फोनपे से पैसा भेजना बहुत ही आसान हो गया है। आप किसी के मोबाइल नंबर के द्वारा उन्हें पैसे भेज सकते है। इसके साथ ही यूपीआई के द्वारा भी पैसे भेजा सकता है। लेकिन आज भी बहुत लोग ऐसे है, जो फोनपे से पैसे भेजने के बारे में नहीं जानते है। इसलिए यहाँ हम बहुत सरल तरीके से स्टेप by स्टेप आपको बता रहे है कि फोनपे से पैसे कैसे भेजें ? तो चलिए शुरू करते है।

फोनपे पर अकाउंट कैसे बनायें ?

फोनपे से पैसे भेजने के लिए आपको सबसे पहले फोनपे पर अपना अकाउंट बनाना होगा। अगर आपका पहले से ही फोनपे अकाउंट बना हुआ है, तब दोबारा बनाने की जरुरत नहीं है। चलिए जानते है कि फोनपे अकाउंट कैसे बनाते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प डाउनलोड कर लें। अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल है तब गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें। अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते है तब एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लें।
  • अब फोनपे को ओपन कीजिये फिर अपना मोबाइल नंबर (जो बैंक में लिंक हो) एंटर कीजिये।
  • अब एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा और आटोमेटिक ओटीपी कोड वेरीफाई हो जायेगा।
  • अब अपना नाम और फोनपे पिन एंटर करके सबमिट कीजिये।
  • इस तरह बहुत आसानी से आपका फोनपे अकाउंट बन जायेगा।

फोनपे पर बैंक अकाउंट लिंक (Add) कैसे करें ?

फोनपे से पैसे भेजने के लिए आपका अकाउंट लिंक (Add) होना बहुत जरुरी है। क्योंकि जब भी आप पैसे भेजेंगे या किसी से पैसे प्राप्त करेंगे तब उसी अकाउंट से पैसे कटेंगे और जमा होंगे। तो चलिए जानते है कि अपना अकाउंट लिंक कैसे करते है –

  • फोनपे पर अपना अकाउंट लिंक करने के लिए होम स्क्रीन पर Add Bank Account ऑप्शन को चुनें।
  • फिर जिस बैंक अकाउंट को फोनपे से लिंक करना चाहते है, उस बैंक का नाम लिखकर सर्च करें। फिर लिस्ट में अपना बैंक सेलेक्ट कीजिये।
  • अब फोनपे आपसे जो भी परमिशन मांगे उसे allow कर दें।
  • फिर स्क्रीन पर Verify device to enable UPI का मैसेज दिखाई देगा। यहाँ SEND SMS विकल्प को चुनें। ( अगर आपके मोबाइल में दो सिमकार्ड है तब उस सिम को चुनें जो आपके बैंक में लिंक हो)
  • इसके बाद एक यूपीआई इनेबल का मैसेज आएगा और ऑटोमैटिक वेरीफाई हो जायेगा।
  • अब आपको स्क्रीन पर virtual payment address सेलेक्ट करना है। यहाँ फोनपे आपको जो सजेस्ट कर रहा है उसे ही रहने दें या आप चाहे तो अपने अनुसार खुद भी बना सकते है।
  • फिर Continue को सेलेक्ट करके अपने बैंक का नाम चुनें।
  • अब आपको अपना 4 से 6 अंक का यूपीआई पिन सेट करना है। ध्यान दें – अपना यूपीआई पिन हमेशा याद रखें।
  • अगर आपने पहले कभी यूपीआई पिन बनाया था, तब I HAVE UPI PIN विकल्प को चुनें। फिर अपना पिन एंटर करके वेरीफाई कर दें।

इस तरह आपके फोनपे अकाउंट में बैंक अकाउंट लिंक हो जायेगा। अब आप बहुत आसानी से अलग – अलग माध्यमों के द्वारा फोनपे से पैसे भेज सकते है।

मोबाइल नंबर के द्वारा फोनपे से पैसे कैसे भेजें ?

स्टेप-1 To Mobile Number को चुनें

फोनपे से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प को ओपन करें। इसके बाद स्क्रीन पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे। पैसे भेजने के लिए यहाँ To Mobile Number विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। इसके अलावा आप बैंक या UPI ID के द्वारा भी पैसे भेज सकते है।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

स्टेप-2 मोबाइल नंबर सेलेक्ट कीजिये

अब आपको उस मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करना है, जिसमें आप पैसे भेजना चाहते है। इसके लिए सर्च बॉक्स में मोबाइल नंबर या नाम टाइप करके सर्च कर सकते है।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

स्टेप-3 मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कीजिये

जैसे ही सर्च करेंगे, स्क्रीन पर आपके कांटेक्ट लिस्ट में सेव सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें से आपको जिसे पैसे भेजना है उसके मोबाइल नंबर को सेलेक्ट कीजिये।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

स्टेप-4 अमाउंट (पैसा) एंटर कीजिये

अब आपको जितना भी पैसे भेजना है, उतना अमाउंट यानि पैसा यहाँ भरें। जैसे – 1000, 2000 या 5000. फिर Pay बटन को सेलेक्ट करना है। जैसे – स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

स्टेप-5 अपना UPI पिन एंटर कीजिये

अब पैसे भेजने के लिए आपसे UPI पिन पूछा जायेगा। यहाँ अपना 6 अंकों का यूपीआई पिन एंटर कीजिये और कन्फर्म कीजिये। जब आप अपने एटीएम/डेबिट कार्ड को फोनपे से लिंक किये होंगे तब यूपीआई पिन बनायें होंगे। वही पिन यहाँ भरना है।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

स्टेप-6 फोनपे से पैसे भेजें

जैसे ही आपका यूपीआई पिन वेरीफाई होगा, उस व्यक्ति के अकॉउंट में पैसे जमा हो जायेंगे। पैसे भेजने की डिटेल्स चेक करने के लिए View Details विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

स्टेप-7 पैसे भेजने की डिटेल्स चेक करें

अब स्क्रीन पर पैसे भेजने से सम्बंधित डिटेल्स खुल जाएगी। यहाँ जिस व्यक्ति को पैसा भेजा गया है और जिसके नाम से अकाउंट है, उसकी डिटेल्स दिखाई देगा। इसके साथ ही अन्य डिटेल्स यहाँ चेक कर सकते है। आप चाहे तो पैसे भेजने की पावती सामने वाले को भी भेज सकते है।

phone-pay-se-paise-kaise-bheje

QR कोड के द्वारा फोनपे से पैसे कैसे भेजें ?

चाहे कपड़ा लेना हो, या किराने की सामान, सब्जी लेना हो या किसी होटल में खाना खाना हो, आज हर जगह आपको QR कोड स्कैनर मिल जायेगा। आप उस QR कोड को अपने फोनपे एप्प से स्कैन करके पैसे भेज सकते है। चलिए यहाँ आपको पूरी प्रक्रिया सरल तरीके से बताते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प को ओपन कीजिये और ऊपर QR कोड स्कैनर को सेलेक्ट कीजिये।
phonepe-se-paise-bheje-qr
  • अब दुकान में रखा हुआ QR कोड को अपने फोनपे एप्प के सामने रखकर स्कैन करें।
  • अब आपके फोनपे एप्प में ऑटोमॅटिक उस दूकानदार का फोनपे अकाउंट की डिटेल्स आ जाएगी।
  • यहाँ आपको जितना पैसा भेजना है उतना रकम एंटर करना है।
  • फिर Next बटन को प्रेस करके अपना यूपीआई पिन एंटर करना है।
  • जैसे ही यूपीआई पिन वेरीफाई होगा, सामने वाले के अकाउंट में पैसे जमा हो जायेंगे।
  • इस तरह आप बहुत आसानी से QR कोड के द्वारा फोनपे से पैसे भेज सकते है।

सारांश :

फोनपे से पैसे भेजने के लिए सबसे पहले मोबाइल में phonepe एप्प डाउनलोड करें। फिर अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाकर अपना कोई भी बैंक खाता या एटीएम / डेबिट कार्ड लिंक कर लें। अब होमपेज में to mobile number, बैंक/ यूपीआई आईडी विकल्प को चुनें। अब कितना पैसा भेजना है, उसका अमाउंट भरकर सबमिट कीजिये। फिर यूपीआई पिन वेरीफाई करके पैसे भेज सकते है।

गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करें 2 मिनट में

फोनपे से पैसे भेजने से सम्बंधित कुछ प्रश्न (FAQs)

फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करते हैं?

फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में फोनपे एप्प डाउनलोड करें और अकाउंट बना लें। इसके बाद फोनपे से अपना बैंक अकाउंट लिंक कर लें। अब अलग – अलग माध्यमों जैसे – मोबाइल नंबर, QR कोड स्कैनर, यूपीआई आईडी के द्वारा बहुत आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते है।

फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने पर कितना चार्ज लगता है?

फोन पे से पैसे ट्रांसफर करने पर हर वॉलेट पेमेंट के लिए सेवा शुल्क के रूप में पेमेंट राशि का 0.85% और GST शुल्क के रूप में सेवा शुल्क का 18% चार्ज लगता है। उदाहरण के लिए, अगर आपको सोमवार के दिन वॉलेट पेमेंट के द्वारा ₹200 और ₹1,000 मिले हैं, तो आपको मंगलवार को सुबह 8 बजे तक कुल निपटान राशि के हिस्से के रूप में ₹197.994 और ₹989.97 मिलेंगे। सोर्स

फोनपे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते हैं?

फोनपे से एक दिन में 1,00,000 रूपये भेज सकते है। इस एक लाख को दिन में एक बार भेज सकते है या दिन में 20 बार में भेज सकते है। ये पैसे भेजने की सीमा अलग – अलग बैंकों पर भी निर्भर करती है। वैसे फोनपे छोटी छोटी ट्रांसक्शन के लिए है। आपको बड़ा अमाउंट भेजने के लिए अपने बैंक में जाना होगा या बैंक की NEFT या RTGS सर्विस का इस्तेमाल करना होगा।

फोनपे से पैसे कैसे भेजें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ हमने बताया है। अगर पैसे भेजने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग की जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment