एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें 2024

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। दोस्तों, अगर आपका बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में है, तब आपको पता होगा ही कि ब्रांच में कैसी सर्विस मिलती है। इसलिए हमें जितना हो सकें ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए। इससे हमारा समय भी बचेगा और ब्रांच की भीड़ में लाइन लगाने से भी बच जायेंगे।

अगर आपके पास कोई भी स्मार्टफोन है तब आप घर बैठे SBI की मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करके इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन पहली बार मोबाइल बैंकिंग चालू करने में थोड़ी सावधानी जरूर बरतनी चाहिए। चलिए दोस्तों, यहाँ आपको सरल और सुरक्षित तरीके से एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें इसकी पूरी जानकारी देते है। आप बस 2 मिनट में मोबाइल बैंकिंग सुविधा एक्टिवेट कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें ?

स्टेप-1 Yono Lite SBI डाउनलोड करें

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले हमें अपने फोन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करना होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में Yono Lite SBI टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे ऑफिसियल sbi एप्प डाउनलोड कर सकेंगे – Yono Lite SBI

स्टेप-2 रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चुनें

योनो एसबीआई एप्प डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और एप्प द्वारा मांगी गई सभी परमिशन Allow कर दें। फिर स्क्रीन में सिम कार्ड दिखाई देगा। आपके स्टेट बैंक अकाउंट से जो भी सिम कार्ड रजिस्टर्ड हो उसे सेलेक्ट करके Proceed बटन को चुनें।

sbi-mobile-banking-activation

स्टेप-3 इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन आईडी एंटर करें

अब स्क्रीन पर आपसे इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड पूछेगा। यहाँ आपको दोनों डिटेल्स एंटर करना है और Submit बटन को सेलेक्ट करना है। अगर आपके पास नेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड नहीं है, तब सबसे पहले आप इसे आर्टिकल को पढ़कर लॉगिन आईडी बना लें – एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं

sbi-mobile-banking-activation

स्टेप-4 टर्म एंड कंडीशन Accept करें

SBI इंटरनेट बैंकिंग का लॉगिन आईडी वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर टर्म एंड कंडीशन दिखाई देगा। यहाँ बॉक्स में चेक मार्क लगा दें और Accept बटन को सेलेक्ट कीजिये।

sbi-mobile-banking-activation

स्टेप-5 एक्टिवेशन कोड एंटर कीजिये

टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक्टिवेशन कोड प्राप्त होगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरें और Submit बटन को सेलेक्ट कीजिये।

sbi-mobile-banking-activation

स्टेप-6 एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू करें

जैसे ही एक्टिवेशन कोड वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर User Activation Succesful का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब आपने सफलतापूर्वक एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू कर लिया है। ध्यान दें – अगर इस स्टेप में कोई Error मैसेज दिखाई दे तब फिर से वही प्रक्रिया दोहराना है।

sbi-mobile-banking-activation

स्टेप-7 Fingerprint Login एक्टिवेट करें

योनो एप्प में Fingerprint Login सुविधा एक्टिवेट करना वैकल्पिक है। इसे चाहे तो एक्टिवेट कर सकते है। इसके बाद अपने फिंगरप्रिंट के द्वारा ही मोबाइल बैंकिंग सुविधा में लॉगिन कर सकेंगे। अगर आप इसे एक्टिवेट नहीं करना चाहते है तब यहाँ No बटन को सेलेक्ट करें।

sbi-mobile-banking-activation

सारांश :

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Yono Lite SBI एप्प डाउनलोड करें। फिर इसे ओपन करके बैंक में रजिस्टर्ड सिम कार्ड को सेलेक्ट कीजिये। अब अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके सबमिट करें। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एक्टिवेशन कोड मिलेगा। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर सबमिट कर दें। इस तरह आप आसानी से sbi का मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है।

भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें 2 मिनट में

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

सामान्य प्रश्न (FAQ )

मैं एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। फिर सर्च बॉक्स में Yono Lite SBI टाइप करके सर्च करें। इसके अलावा आप यहाँ दिए गए लिंक के द्वारा भी बहुत आसानी से मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड कर सकते है – Yono Lite SBI

एसबीआई योनो में मोबाइल बैंकिंग कैसे सक्रिय करें?

एसबीआई योनो में मोबाइल बैंकिंग सक्रिय करने के लिए सबसे पहले एप्प को ओपन करें। फिर वे सिम कार्ड सेलेक्ट करें जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड है। इसके बाद अपना नेट बैंकिंग का यूजरनेम और पासवर्ड एंटर करके सबमिट कीजिये। फिर एक्टिवेशन कोड को भरकर एसबीआई योनो में मोबाइल बैंकिंग सक्रिय कर सकते है।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप कौन सा है?

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग ऐप का नाम है – Yono Lite SBI इस एप्प को एंड्राइड मोबाइल यूजर गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर App स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ हमने बताया है। फिर एक्टिवेशन प्रोसेस में आपको कोई समस्या आ रही हो या sbi की मोबाइल बैंकिंग सुविधा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। अगले पोस्ट में भी बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही नई और उपयोगी जानकारी bankingguru.in पर पोस्ट करेंगे। थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

4 thoughts on “एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें 2024”

Leave a Comment