अपना बैंक खाता बंद कैसे करें apna bank account band kaise kare : अगर आपने एक से ज्यादा बैंक खाते खुलवा रखें है, पर आप ज्यादातर एक खाते का ही यूज करते हैं, तो आपको अपने दूसरे खातों को बंद करवा देना चाहिए। क्योंकि बैंकों के द्वारा हर साल एटीएम टैक्स या कोई अन्य टैक्स के द्वारा आपके बैंक खाते से पैसे काट लिए जाते हैं। जिससे आपको वित्तीय नुकसान ही होता है। अगर आप किसी भी कारण से अपना बैंक अकाउंट बंद करना चाहते है, तो यहाँ आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगा।
बैंक खाता बंद करने के कारण
वैसे तो अपना बैंक अकाउंट बंद करने के लिए कोई विशेष कारण की आवश्यकता नहीं। आप कभी भी और किसी भी वजह से जब चाहे तब खाता बंद करवा सकते है। लेकिन कुछ मुख्य कारण भी हो सकते है। जैसे –
- आप किसी अन्य शहर में शिफ्ट हो रहे है।
- आपके एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है।
- आपको किसी अन्य बैंक में खाता खुलवाना है।
- किसी अन्य बैंक में बेहतर सर्विस मिल रही है।
- बैंक की सर्विस से आप असंतुष्ट है।
- बैंक में आपको ज्यादा चार्ज लग रहा है।
- आप जॉइंट अकाउंट खोलना चाहते है।
इसके अलावा बैंक खाता बंद करने के लिए अन्य कई कारण हो सकते है। आप खाता बंद करवाने से पहले विचार कर लें। क्योंकि ये आपका व्यक्तिगत निर्णय है। चलिए अब बैंक खाता बंद करने की पूरी प्रक्रिया जानते है।
अपना बैंक अकाउंट बंद कैसे करें ?
अपना बैंक अकाउंट बंद करवाने से पहले कुछ चीजें आपको ध्यान में रखना है। अगर इन बातों का ध्यान में नहीं रखा तो खाता बंद नहीं हो पायेगा। चलिए जानते है, कि बैंक अकाउंट बैंक करवाने के लिए क्या प्रक्रिया है –
1. एक नया बैंक अकाउंट ओपन करें
अपना बैंक खाता बंद करने से पहले एक नया बैंक अकाउंट खुलवा लें। क्योंकि पुराने खाते में बचे पैसे को आपके बैंक अकाउंट में ले सकते है। अगर आपके पास पहले से ही कोई और बैंक अकाउंट है, तो नया ओपन करने की जरुरत नहीं है। कहने का मतलब है कि कोई एक बैंक अकाउंट बंद करवाने के लिए आपके पास कोई दूसरा बैंक खाता हो। जिससे आपके पैसे उस खाते में जमा हो सकें।
2. पेमेंट को नया बैंक अकाउंट में सेटअप करें
अगर आप जिस बैंक खाता को बंद कर रहे है उसमें कोई लोन चल रहा हो या कोई डिपाजिट हो या कोई ऑटो पेमेंट सेटअप हो तब उसे नया बैंक अकाउंट में चेंज कर लें। क्योंकि खाता बंद होने के बाद आपके सभी पेमेंट नए अकाउंट से होने लगेंगे। जैसे –
- कार लोन का किश्त।
- एलआईसी या अन्य बीमा का किश्त।
- पर्सनल लोन या होम लोन की किश्त।
- क्रेडिट कार्ड पेमेंट।
- अन्य ऑनलाइन सर्विस पेमेंट।
इसके अलावा और भी पेमेंट हो सकते है, जो आपके बैंक में चल रहे हो। इसे आप बारीकी से चेक कर लें और नए बैंक अकाउंट में सेटअप करना है।
3. अपने पैसे को ट्रांसफर कर लें
आप जिस बैंक खाता को बन करना चाहते है, उसमें जमा सभी पैसे को अपने दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर लें। या आप कॅश भी निकाल सकते है। पैसे ट्रांसफर करने के लिए ये पोस्ट पढ़ें – एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें
पैसे ट्रांसफर करते समय या पैसे निकालते समय ध्यान रखें कि आपके बैंक में मिनिमम अकाउंट बैलेंस कितना है। आप मिनिमम बैलेंस को छोड़कर ही बाकि पैसा निकालें। ताकि अकाउंट क्लोज करते समय आपसे कोई अन्य चार्ज न लें।
4. अपने बैंक की ब्रांच में जाइये
अपना बैंक खाता बंद करवाने के लिए बैंक की ब्रांच में संपर्क कीजिये। बहुत से बैंक में ऑनलाइन सर्विस होती है। जहाँ से हम ऑनलाइन रिक्वेस्ट सेंड कर सकते है। लेकिन कई बैंकों में आपको ब्रांच जाकर ही खाता बंद करने की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
बन में आपके द्वारा दिए गए रिक्वेस्ट के अनुसार आपके अकाउंट को चेक करेगा। इसके साथ ही अकाउंट से लिंक अन्य पेमेंट को भी देखेगा। आपके लोन है या नहीं इसे चेक करेंगे। सभी डिटेल्स चेक करने के बाद खाता बंद करने की प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
5. बैंक खाता बंद करने के लिए एप्लीकेशन लिखें
आपको बैंक मैनेजर या कोई अन्य बैंक अधिकारी से बैंक क्लोजर फार्म को प्राप्त कर लेना है। इसकी जरुरत अधिकांशतः बैंक में पड़ती ही है। अगर बैंक में यह फार्म नहीं मिलता है, तो आप एक सादे कागज पर एप्लिकेशन भी लिख सकते हैं। आपको एप्लिकेशन इस प्रकार से लिखनी है।
सेवा में,
श्री मान शाखा प्रबंधक,
अपने बैंक का नाम,
विषय:- खाता बंद करवाने के संबंध में आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं पंकज कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूं, जिसका खाता संख्या ( 000000001) तथा एटीएम संख्या (000024250000) है, मैं जिसे निजी कारणों के वजह से चलाने में असमर्थ हूं। अतः महोदय से नम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाता को बंद कर दें तथा बकाया राशि को मुझे दे दिया जाएं। धन्यवाद।
नाम : अपना नाम लिखें
खाता नंबर: अपना बैंक खाता नंबर लिखें
पता: अपना पूरा पता लिखें
मोबाइल नंबर: अपना personal मोबाइल नंबर लिखें
आज की दिनांक लिखें
6. लिखित में कन्फर्मेशन प्राप्त करें
बैंक खाता बंद करने की सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद आपको बैंक से लिखित में कन्फर्मेशन लेना है कि आपका अकाउंट बंद हो गया है। बिना कन्फर्मेशन लिए बैंक से नहीं आना है। क्योंकि बाद बैंक द्वारा प्रक्रिया को पूरा नहीं किया गया या कोई अन्य समस्या आती है तो आपको ही परेशानी हो सकती है।
सारांश –
अपना बैंक खाता बंद करने के लिए सबसे पहले उसमे जमा पैसा निकाल लें। इसके लिए अन्य बैंक में ट्रांसफर या कॅश निकाल सकते है। फिर अपने किश्तों को नया बैंक अकाउंट में सेटअप कर लें। अब ब्रांच में जाकर अकाउंट क्लोज़र फॉर्म के द्वारा खाता बंद करने की प्रक्रिया को पूरी करें। सभी प्रक्रिया पूरा होने के बाद लिखित कन्फर्मेशन प्राप्त करें। इस तरह आप अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते है।
बंद हुए बैंक खाते से पैसा कैसे निकाल सकते है ?
आप जिस बैंक खाता को बंद कर रहे है, उसे बंद करने से पहले एटीएम या कॅश के माध्यम से पैसा निकाल लें। अगर आप नहीं निकालते है, तब अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया के बाद बैंक चेक के माध्यम से बचे हुए पैसे को दे देता है। आप किसी अन्य खाते में चेक को लगाकर पैसे प्राप्त कर सकते है।
बैंक खाता बंद करने के लिए चार्ज कितना देना पड़ेगा ?
अगर आप जिस खाते को बंद करना चाहते है, उस खाते को आपने 1 या 2 महीने पहले खुलवाया है, तो आपको बैंक को कुछ टैक्स देना होगा। यह टैक्स आपको 100 से 500 रूपए तक देना होगा। सभी बैंकों के द्वारा अलग अलग टैक्स लिया जाता है। अगर आपने 1 वर्ष से पहले खाता खुलवा रखा है और उस खाते से आप लेनदेन करते हैं, तो आपको उस बैंक खाते को बंद करवाते समय कोई चार्ज नहीं लिया जाता है।
बंद हो चुके बैंक खाते को फिर से ओपन कैसे करें ?
बंद करवा चुके बैंक अकाउंट को फिर से ओपन करवाना चाहते है, तो ये बैंक की पॉलिसी के ऊपर निर्भर करता है। अधिकांश मामलों में बंद हुए बैंक अकाउंट को फिर से ओपन नहीं करवाया जा सकता है। इसके बदले आप एक नया अकाउंट खुलवा लें।
सारांश –
अपना बैंक खाता बंद कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको आसान शब्दों में बताया है। अब कोई भी खाताधारक बिना किसी परेशानी के बैंक खाता बंद करवा सकते है। अगर बैंक अकाउंट बंद करवाने से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
बैंक अकाउंट बंद करवाने की जानकारी सभी बैंक खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर कीजिये। इस वेबसाइट पर हम बैंकिंग से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप सरल और सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !