बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाएं bank of baroda atm pin kaise banaye : BOB में अकाउंट खुलवाने के लिए हमें पासबुक, चेक बुक और एटीएम कार्ड दिया जाता है। एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए हमें एटीएम पिन बनाने की जरुरत होती है। बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन आपके एटीएम कार्ड का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। जिसका उपयोग करके ही आप अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकते हैं। एटीएम पिन 4 अंकों का एक कोड होता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा का नया एटीएम पिन बनाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है। आप घर बैठे अपने मोबाइल से एटीएम पिन सेट कर सकते है। लेकिन अधिकांश अकाउंट होल्डर्स को पिन जनरेट करने की सही प्रक्रिया नहीं पता है। इसलिए यहाँ हम स्टेप by स्टेप बता रहे है कि बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन कैसे बनाते है। तो चलिए शुरू करते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन ऐसे बनाएं मोबाइल से
स्टेप-1 bob World एप्प डाउनलोड करें
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bob world app को download करना है। इसका डाउनलोड लिंक हमने यहाँ दे दिए है। इसके बाद अपना password एंटर कर के Bob world app को login कर लें।
स्टेप-2 Cards विकल्प को चुनें
एप्प में लॉगिन होने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग बैंकिंग सर्विस का विकल्प दिखाई देगा। अपने एटीएम का पिन बनाने के लिए अब आपको नीचे cards के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-3 Set Debit Card PIN को चुनें
अब एटीएम कार्ड से सम्बंधित सर्विस का अलग – अलग विकल्प मिलेंगे। उनमें से आपको set debit card pin के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-4 SET PIN विकल्प को चुनें
अब थोड़ा प्रोसेस होने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपके एटीएम कार्ड की फोटो आ जाएगी। और बैंकऑफ बड़ौदा एटीएम के right side में set pin का विकल्प दिखाई देगा। एटीएम पिन बनाने के लिये आपको उस set pin के विकल्प को सेलेक्ट कर देना है।
स्टेप-5 ओटीपी कोड वेरीफाई करें
Set pin के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद आपसे OTP मांगा जायेगा। आपके बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में दिए हुए मोबाइल नंबर पर एक 4 अंकों का OTP आएगा। उस 4 अंकों के OTP को आपको उस पेज पर एंटर कर देना है। एंटर करने के बाद Okay के विकल्प को चुनें।
स्टेप-6 BOB एटीएम पिन बनाएं
अब आपके सामने दो बाॅक्स आएंगे, जिसमें ऊपर वाले बाॅक्स में Enter card pin में आपको 4 अंकों का मनचाहा एटीएम पिन एंटर करना है। और नीचे बाॅक्स में वही 4 अंकों को पिन दोबारा एंटर करना है। एंटर करने के बाद आपको नीचे प्रोसेस के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-7 एटीएम पिन जनरेट कन्फर्म
Process बटन को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आयेगा, जिसमें आएगा कि आपका बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन successful बन गया है। इन सभी steps को फाॅलो करने के बाद आप अपने मोबाइल के द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा का नया एटीएम पिन बना सकते है।
एटीएम मशीन पर बैंक ऑफ बड़ौदा नया एटीएम पिन कैसे बनाएं ?
अगर आप मोबाइल की सहायता से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन को नहीं बनाना चाहते हैं। तो आप अपने नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में जाकर भी अपने एटीएम पिन को बना सकते हैं। इसके लिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करें।
स्टेप-1 मशीन में एटीएम कार्ड स्वाइप करें
सबसे पहले आपको अपने नजदीकी केंद्र बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन में जाना होगा। अब आपको एटीएम मशीन के अंदर आपके एटीएम कार्ड को स्वाइप करना है।
स्टेप-2 डोमेस्टिक विकल्प को चुनें
थोड़ी देर process होने के बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको ऊपर domestic के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-3 अपनी भाषा सेलेक्ट कीजिये
अब आपके सामने हिंदी और अंग्रेजी 2 भाषा के ऑप्शन दिखाई देंगे। आपको अपनी मनपसंद भाषा को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है।
स्टेप-4 set/ regenerate pin को चुनें
अब आपके सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे। अपना एटीएम पिन बनाने के लिए आपको सबसे लास्ट वाले set/ regenerate pin के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-5 अकाउंट नंबर एंटर कीजिये
अब एटीएम मशीन में एक नया पेज खुलेगा। जिसमें आपसे बैंक ऑफ बड़ौदा के 14 अंकों का अकाउंट नंबर मांगा जाएगा। अकाउंट नंबर भरने के बाद आपको correct के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-6 मोबाइल नंबर एंटर करें
थोड़ी देर प्रोसेस होने के बाद, आपसे बैंक ऑफ बड़ौदा अकाउंट में दिए हुए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आपको अपना मोबाइल नंबर फील करके correct के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
स्टेप-7 ओटीपी कोड वेरीफाई कीजिये
अब आपने ऊपर जो मोबाइल नंबर दिए हैं, उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा। उस OTP को बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम मशीन में फील करके correct के विकल्प को सेलेक्ट करना है।
स्टेप-8 नया एटीएम पिन बनाये
अब आप जो भी नया एटीएम पिन बनाना चाहते हैं, उस 4 अंकों के एटीएम पिन को एंटर कर दें और आगे बढ़े।
स्टेप-9 BOB एटीएम पिन जनरेट कन्फर्म
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जिस पर लिखा होगा कि pin change successful. इस प्रकार आप एटीएम मशीन के द्वारा आसानी से अपने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन को बना सकते हैं। पिन चेंज और पिन बनाने का सेम प्रोसेस हैं।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन कोड क्या है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन 4 अंकों का एक कोड होता है। जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता आसानी से लेनदेन कर सकता है। अगर आपने अपने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन को नहीं बनाया है तो bob एप्प और एटीएम मशीन के द्वारा नया पिन बना सकते है।
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करना होगा ?
बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन भूल जाने पर नया एटीएम बनाना होगा। आप मोबाइल के द्वारा अपना नया एटीएम पिन बना सकते है। इसके साथ ही एटीएम मशीन पर जाकर अपना पिन चेंज भी कर सकते है।
क्या मैं एटीएम पिन ऑनलाइन बना सकता हूं bob
हाँ, आप बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के द्वारा ऑनलाइन एटीएम पिन बना सकते है। इसके लिए आपको bob की personal-banking को ओपन करना है। फिर अपने आईडी से लॉगिन करना है। इसके बाद कार्ड सर्विस में जाकर अपना नया एटीएम पिन बना सकते है।
सारांश –
इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम कार्ड की पिन को बनाने के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार में बताई है। अगर आपका इस आर्टिकल में कोई क्वेश्चन रह गया है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हम आपके क्वेश्चन का उत्तर जल्दी देने का प्रयास करेंगे।
आपको हमने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम पिन को बनाने के ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम बता दिया है। आपको जो भी माध्यम अच्छा लगे, उसका इस्तेमाल करके अपने एटीएम पिन को बना सकते हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है, तो इस अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग से सम्बंधित नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये – bankingguru.in धन्यवाद !