एसबीआई की नेट बैंकिंग कैसे चालू करें 2024

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच सर्विस जैसी भी हो लेकिन नेट बैंकिंग सुविधा बेहद अच्छा है। अगर आपको ब्रांच की भीड़ से बचना है तो अपने sbi अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट जरूर करना चाहिए। अगर आप एसबीआई की नेट बैंकिंग कैसे चालू करें इसके बारे में नहीं जानते है, तो अब परेशान होने की या कही और जानकारी खोजने की जरुरत नहीं है। इस पोस्ट में आपको स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने की प्रक्रिया बताया जा रहा है।

एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने की प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है। यानि आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपने अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा शुरू कर सकते हो। इसके लिए बस आपको ध्यान से यहाँ बताई गई प्रक्रिया को पढ़ना होगा। क्योंकि अगर किसी जानकारी को आपने ध्यान नहीं दिया तो हो सकता है कि नेट बैंकिंग एक्टिवेशन में कोई समस्या आये। तो चलिए शुरू करते है।

एसबीआई की नेट बैंकिंग कैसे चालू करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 onlinesbi.com में जाइये

एसबीआई की नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले हमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए ब्राउज़र में https://www.onlinesbi.com टाइप करके एंटर करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इसके द्वारा सीधे sbi की वेबसाइट में जा सकेंगे – onlinesbi

स्टेप-2 New User Registration को चुनें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग विकल्प दिखाई देगा। हमें अपना नेट बैंकिंग चालू करना है, इसलिए यहाँ Login बटन के नीचे New User Registration विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-3 अकाउंट की डिटेल्स एंटर करें

अब यहाँ सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर एवं CIF नंबर भरें। फिर में बैंक में state bank of india सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद अपने ब्रांच का IFSC कोड नंबर को भरें। अब Country में india को चुनें। अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें। Facility Required में अपने अनुसार full transaction या View Rights चुनें। इसे आप कभी भी चेंज कर सकते है। अब दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर Submit कर दें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-4 ओटीपी कोड वेरीफाई करें

अकाउंट डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपके स्टेट बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इसे ध्यान से निर्धारित बॉक्स में भरें और Confirm कर दें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-5 I have My ATM विकल्प को चुनें

एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए ऑनलाइन और ब्रांच दोनों सुविधा उपलब्ध है। हमें घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग शुरू करना है, इसलिए यहाँ I have My ATM Card विकल्प को सेलेक्ट करके Submit कीजिये।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-6 डेबिड कार्ड (ATM) डिटेल्स भरें

अब अपने एटीएम कार्ड को निकाले और कार्ड पर जो नंबर है उसे भरें। फिर अगले बॉक्स में एक्सपायरी डेट और कार्ड होल्डर का नाम भरें। इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का 4 अंको का पिन नंबर भरें। फिर स्क्रीन में दिए गए कॅप्टचा कोड भरकर Proceed बटन को सेलेक्ट करें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-7 नेट बैंकिंग का पासवर्ड बनाएं

जैसे ही आपके डेबिट कार्ड की डिटेल्स वेरीफाई होगा, स्क्रीन पर आपका टेम्पररी यूजरनेम दिखाई देगा। अब यहाँ आपको अपना नया नेट बैंकिंग पासवर्ड बनाना है। यहाँ अपने अनुसार 8 से 20 अंको के बीच कोई भी पासवर्ड बना लें। जैसे – BG89guru# दोनों बॉक्स में पासवर्ड भरकर Submit करें।

sbi-me-user-id-kaise-banaye

स्टेप-8 एसबीआई की नेट बैंकिंग चालू करें

अपने अनुसार नेट बैंकिंग पासवर्ड भरकर सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका एसबीआई यूजर आईडी सफलतापूर्वक बनने का मैसेज दिखाई देगा। अब फिर से https://www.onlinesbi.com को ओपन करें। फिर अपने टेम्पररी यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा लॉगिन करें। साथ ही स्थायी यूजर आईडी और प्रोफाइल पासवर्ड बना लें।

sbi-net-banking

ध्यान दें – टेम्पररी यूजरनेम एवं पासवर्ड के द्वारा https://www.onlinesbi.com में लॉगिन करके अपना नया और स्थायी यूजरनेम एवं पासवर्ड क्रिएट कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़िए – एसबीआई यूजरनेम पासवर्ड कैसे बनाएं

सारांश -:

एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए सबसे पहले sbi की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com को ओपन करें। इसके बाद New User Registration विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। फिर अपने बैंक अकाउंट का पूरा विवरण भरकर सबमिट करें। इसके बाद ओटीपी कोड वेरीफाई करें और I have My ATM Card विकल्प को सेलेक्ट करके एटीएम कार्ड की डिटेल सबमिट कीजिये। फिर अपना नई यूजर पासवर्ड बनाकर सबमिट कीजिये। इस तरह ऑनलाइन sbi नेट बैंकिंग चालू कर सकते है।

एसबीआई मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करें 2024

भारतीय स्टेट बैंक बैलेंस चेक नंबर 2024

एसबीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें 2 मिनट में

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑनलाइन अकाउंट कैसे खोले

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

SBI नेट बैंकिंग से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

एसबीआई में नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में कितना समय लगता है?

एसबीआई में नेट बैंकिंग एक्टिवेट होने में कोई समय नहीं लगता है। आपके पास एटीएम कार्ड है तो तुरंत ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है। अगर नेट बैंकिंग सर्विस का लाभ लेने में आपको कोई समस्या आये तो अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क करें।

एसबीआई नेट बैंकिंग का शुल्क कितना है?

एसबीआई नेट बैंकिंग का शुल्क नहीं लिया जाता है। यह बिलकुल फ्री सर्विस है। नेट बैंकिंग से न सिर्फ ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग का लाभ मिल रहा है बल्कि बैंक ब्रांच में अनावश्यक भीड़ से भी बच सकते है। इसलिए नेट बैंकिंग सुविधा बिलकुल फ्री है।

क्या मैं घर से एसबीआई नेट बैंकिंग सक्रिय कर सकता हूं?

हाँ, आप घर से एसबीआई नेट बैंकिंग सक्रिय कर सकते है। बस इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए। आप अपने एटीएम कार्ड के द्वारा वेरिफिकेशन करके घर से ही ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग सेवा शुरू कर सकते है। अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं हो तब ऐसी स्थिति में आपको ब्रांच में जाना पड़ेगा।

क्या मैं किसी भी एसबीआई शाखा में नेट बैंकिंग सक्रिय कर सकता हूं?

आपका बैंक अकाउंट जिस एसबीआई की शाखा में है वहां आप नेट बैंकिंग सक्रीय कर सकते है और घर बैठे बैंकिंग का लाभ ले सकते है। SBI की नेट बैंकिंग कैसे शुरू करना है, इसकी जानकारी और पूरी प्रक्रिया हमने यहाँ बताया ही है।

एसबीआई की नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, इसकी पूरी जानकारी यहाँ हमने स्टेप by स्टेप बताया है। फिर भी आपको नेट बैंकिंग शुरू करने में कोई समस्या आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे। सरल और सुरक्षित ऑनलाइन बैंकिंग से सम्बंधित नई – नई जानकारी सबसे पहले पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये www.bankingguru.in धन्यवाद !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment