सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से कैसे बनाएं

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी यहाँ मिलेगा। सेंट्रल बैंक एटीएम पिन आपके एटीएम कार्ड का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। जिसका इस्तेमाल करके ही आप अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकते हैं। एटीएम पिन 4 अंकों का एक कोड होता है। जो आपके एटीएम कार्ड का एक सिक्योरटी पासवर्ड होता है। अगर आप अपने सेंट्रल बैंक के एटीएम कार्ड का पिन बनाना चाहते हैं, तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़े।

अगर आपने सेंट्रल बैंक से अपना एटीएम कार्ड बनवा लिया है, तो उसे चालू करने के लिए 4 अंकों का एक पिन बनाना पड़ता है। जिसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट से एटीएम कार्ड के पिन की सहायता से आसानी से लेनदेन कर सकते हैं। यहाँ हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है।

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से कैसे बनाएं ?

स्टेप-1 Cent Mobile ऐप इनस्टॉल करें

अगर आप सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बनाना चाहते हैं। तो आप Cent Mobile ऐप का इस्तेमाल करके एटीएम पिन बना सकते हैं। Cent Mobile ऐप सेंट्रल बैंक की ही एक ऐप है। जिसका उपयोग करके आप एटीएम पिन बना सकते हैं। सबसे पहले आपको play store पर जाकर cent mobile ऐप को सर्च करके, इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

स्टेप-2 रजिस्टर बटन को चुनें

सेण्ट मोबाइल एप्प का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले हमें रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके लिए आपको इस ऐप को ओपन करके, Register बटन को सेलेक्ट कर देना है।

central-bank-atm-pin-generation

स्टेप-3 एप्प में लॉगिन करें

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अब आपसे username और password मांगा जायेगा। Username और password को फील करके आपको नीचे login बटन को सेलेक्ट कर देना है।

central-bank-atm-pin-generation

स्टेप-4 Cards विकल्प को चुनें

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें आपको cards का विकल्प दिखाई देगा। एटीएम पिन बनाने के लिए आपको उस cards के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

central-bank-atm-pin-generation

स्टेप-5 Green PIN generation को चुनें

अब आपके सामने कुछ अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। इसमें से आपको नीचे green pin generation के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

central-bank-atm-pin-generation

स्टेप-6 एटीएम कार्ड एवं पिन एंटर करें

अब आपसे एटीएम कार्ड नंबर, नया पिन नंबर, mpin आदि जानकारी मांगी जाएगी। आपको इन सभी जानकारी को फील करके process बटन को सेलेक्ट कर देना है।

central-bank-atm-pin-generation

स्टेप-7 सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाएं

Process बटन को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने pin generate successful नाम दिखाई देगा। जिससे कि आपका सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बन गया है। इस प्रकार आप अपने मोबाइल की सहायता से आसानी से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बना सकते हैं।

central-bank-atm-pin-generation

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आप किसी भी एटीएम कार्ड का पिन बना रहे हैं या एटीएम पिन बदल रहे हैं, तो आपको हमेशा कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जिससे आप अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।

  • आप जब भी अपने सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाते हैं, तब आपके पास कोई व्यक्ति नहीं होना चाहिए। आप जब अकेले हो, तब ही एटीएम पिन बनाएं।
  • आप अपने सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर ना करें।
  • आप जब भी सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाएं, तब अपने आस पास देख लें, कि कोई व्यक्ति पास तो नहीं खड़ा है।
  • आप अपने एटीएम कार्ड का पिन किसी दूसरे व्यक्ति से ना बनवाएं। आप अपने एटीएम कार्ड का पिन खुद ही बनाएं।
  • अपना एटीएम कार्ड की डिटेल्स जैसे – कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, एटीएम पिन आदि कभी भी किसी को न बताएं।

सारांश :

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल में Cent Mobile एप्प इनस्टॉल करें। इसके बाद इसे ओपन करके रजिस्ट्रेशन कर लें। फिर यूजर आईडी के द्वारा लॉगिन कर लें। अब सर्विस लिस्ट में cards को चुनें। फिर green pin generation विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद एटीएम कार्ड की डिटेल्स एवं एटीएम पिन सेलेक्ट करके सबमिट कर दें। आपके सेंट्रल बैंक एटीएम का पिन जनरेट हो जायेगा।

सेंट्रल बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करें

सेंट्रल बैंक में खाता कैसे खोलें ऑनलाइन

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

सेंट्रल बैंक में लोन कैसे लेते है 7% ब्याज

सामान्य प्रश्न (FAQ)

क्या सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑफलाइन भी बनाया जा सकता है ?

हां, आप सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑफलाइन भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सेंट्रल बैंक की एटीएम मशीन में जाकर एटीएम को एटीएम मशीन के अंदर स्वाइप करना है। इसके बाद अपनी भाषा को सेलेक्ट करके, पिन जनरेट पर क्लिक कर देना है। और अपना नया एटीएम पिन डालकर submit पर क्लिक कर दें। इस प्रकार आप सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑफलाइन भी बना सकते हैं।

क्या सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑफलाइन भी बनाया जा सकता है ?

1. सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक के कस्टमर केयर 1800-22-1911 पर कॉल करनी है।
2. अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
3. एटीएम कार्ड की सेवाओं को जानने के लिए बताएं गए नंबर को सेलेक्ट करें।
4. ग्रीन पिन जनरेट करने के विकल्प का चयन करें।
5. अब आपको अपना एटीएम कार्ड नंबर एंटर करके बताएं गए नंबर पर क्लिक करें।
6. अब आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके आगे बढ़ना है।
7. अब आपके बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएंगे, जो 2 दिनों के लिए वैध रहेगा, जिसका उपयोग करके आप अपने नजदीकी एटीएम मशीन में जाकर एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं।

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे पता करें ?

अगर आप अपने सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन भूल गए है तब उसे पता नहीं कर सकते है। आपको अपना पिन चेंज करना होगा। एटीएम पिन चेंज करने के लिए सेंट्रल बैंक की एटीएम कस्टमर केयर में कॉल करें या सेण्ट मोबाइल एप्प के द्वारा भी अपना एटीएम कार्ड का पिन बदल सकते है।

इस आर्टिकल के जरिए हमने बताया, कि सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से कैसे बनाएं। इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बड़े ही आसान शब्दों में बताया है, जिनका प्रयोग करके आप सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बना सकते हैं।

अगर आपका हमारे इस आर्टिकल में कोई भी क्वेश्चन या आपकी कोई अन्य राय है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं व अपनी राय को बता सकते हैं। अगर आपको सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से बनाने की जानकारी अच्छा लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। क्योंकि वे भी आसानी से एटीएम पिन अपने मोबाइल से ही बना सकें। थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

Leave a Comment