मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 2024

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले (mobile se bank statement kaise nikale) इसकी पूरी जानकारी यहाँ देंगे। हमें अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने की जरुरत अधिकतर पड़ती ही रहती है। इसके लिए हम बार – बार बैंक की ब्रांच में नहीं जा सकते है। वर्तमान में ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के तहत अब आप घर बैठे अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है। लेकिन दोस्तों, ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते समय आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।

वर्तमान में लगभग सभी बड़े बैंक ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा प्रदान करने लगा है। जिससे अब अकाउंट होल्डर बहुत सारे बैंकिंग कार्य घर बैठे कर सकते है। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने से पहले पूरी जानकारी जरूर लीजिये। इसलिए यहाँ हम ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करके मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते है।

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाला जाता है ?

स्टेप-1 Yono Lite SBI एप्प को ओपन करें

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Yono Lite SBI एप्प को ओपन करें। अगर अभी तक ये एप्प आपके मोबाइल में इनस्टॉल नहीं है, तो यहाँ दिए गए लिंक से इस एप्प को डाउनलोड कर लें। फिर इसे ओपन करके यूजर आईडी के द्वारा लॉगिन कीजिये। अगर बैंक में आपकी आईडी नहीं बना है, तब पहले इसे पढ़ें – एसबीआई में आईडी कैसे बनाएं ऑनलाइन

स्टेप-2 My Accounts विकल्प को चुनें

योनो एसबीआई एप्प में लॉगिन होने के बाद होमपेज ओपन हो जायेगा। बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए यहाँ My Accounts विकल्प को सेलेक्ट कीजिये।

mobile-bank-statement-nikale

स्टेप-3 View/Download Statement को चुनें

अब अगले स्टेप में आपको अलग – अलग बैंकिंग सर्विस की लिस्ट दिखाई देगा। यहाँ View/Download Statement विकल्प को सेलेक्ट करना है। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

mobile-bank-statement-nikale

स्टेप-4 Account Number सेलेक्ट करें

इसके बाद सेलेक्ट अकाउंट विकल्प में अपना बैंक अकाउंट नंबर सेलेक्ट कीजिये। फिर किस दिनांक से किस दिनांक तक बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है, उसे सेलेक्ट कीजिये।

mobile-bank-statement-nikale

स्टेप-5 बैंक स्टेटमेंट निकाले/डाउनलोड करें

अपना बैंक अकाउंट नंबर और बैंक स्टेटमेंट का date रेंज सेलेक्ट करने के बाद नीचे आपको View और Download का विकल्प दिखाई देगा। अगर आप अपना बैंक स्टेटमेंट सिर्फ देखना चाहते है तो यहाँ View विकल्प को चुनें। लेकिन अगर आप स्टेटमेंट को पीडीएफ में प्राप्त करना चाहते है तो यहाँ Download बटन को सेलेक्ट कीजिये।

mobile-bank-statement-nikale

स्टेप-6 बैंक स्टेटमेंट ओपन करें

आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए डेट रेंज की बैंक स्टेटमेंट फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करने के लिए अपना 11 अंकों का बैंक अकाउंट नंबर एंटर करना होगा। तभी स्टेटमेंट का पीडीएफ फाइल ओपन हो पायेगा। आपका बैंक अकाउंट नंबर ही उस पीडीएफ फाइल का पासवर्ड है।

mobile-bank-statement-nikale

दोस्तों, यहाँ हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, इसकी जानकारी दिया है। ठीक इसी तरह अन्य सभी बैंकों का भी स्टेटमेंट निकाला जा सकता है। इसके लिए आप अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग वेबसाइट या ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ टेबल में कुछ प्रमुख बैंकों की ऑफिसियल वेबसाइट एवं मोबाइल बैंकिंग एप्प का लिंक दे रहे है। आप इसके द्वारा अपने बैंक का स्टेटमेंट निकाल पाएंगे –

क्र.बैंक का नामबैंक की वेबसाइटऑफिसियल मोबाइल एप्प
1एक्सिस बैंकAxis Bank Ltd.डाउनलोड
2बंधन बैंकBandhan Bank Ltd.डाउनलोड
3डीसीबी बैंकDCB Bank Ltd.डाउनलोड
4फेडरल बैंक Federal Bank Ltd.डाउनलोड
5एचडीएफसी बैंक HDFC Bank Ltdडाउनलोड
6आईसीआईसीआई बैंकICICI Bank Ltd.डाउनलोड
7इंडसइंड बैंकIndusInd Bank Ltdडाउनलोड
8आईडीएफसी बैंक IDFC FIRST Bank Limitedडाउनलोड
9कोटक महिंद्रा बैंक Kotak Mahindra Bank Ltdडाउनलोड
10आरबीएल बैंकRBL Bank Ltd.डाउनलोड
11यस बैंक YES Bank Ltd.डाउनलोड
12आईडीबीआई बैंकIDBI Bank Limitedडाउनलोड
13बड़ौदा बैंकBank of Barodaडाउनलोड
14बैंक ऑफ इंडियाBank of Indiaडाउनलोड
15कैनरा बैंकCanara Bankडाउनलोड
16सेंट्रल बैंकCentral Bank of Indiaडाउनलोड
17पंजाब नेशनल बैंकPunjab & Sind Bankडाउनलोड
18एसबीआई बैंकState Bank of Indiaडाउनलोड
19यूको बैंकUCO Bankडाउनलोड
20यूनियन बैंकUnion Bank of Indiaडाउनलोड

सारांश :

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प इनस्टॉल करें। इसके बाद एप्प में लॉगिन कीजिये। फिर होमपेज पर my accounts विकल्प को चुनें। फिर view/ download statement विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। इसके बाद जिस माह से जिस माह तक बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है वो date सेलेक्ट कीजिये। अब download बटन के द्वारा बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे चेक करें

मोबाइल नंबर को बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें

दूसरे के खाते में पैसे ट्रांसफर कैसे करें

मोबाइल से बैंक का पैसा कैसे चेक करें

नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे देखें?

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए सबसे पहले अपने बैंक की ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प इनस्टॉल करके ओपन कीजिये। फिर अपने यूजर आईडी से लॉगिन करें। इसके बाद मेनू में view / download statement विकल्प को चुनें। फिर View बटन को सेलेक्ट करके अपना बैंक स्टेटमेंट देख सकते है।

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले PDF Download?

बैंक स्टेटमेंट निकालने या डाउनलोड करने के लिए अपने बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगिन करें या मोबाइल बैंकिंग एप्प में लॉगिन कीजिये। इसके बाद मेनू में view / download statement को सेलेक्ट करें डेट रेंज चुनें। अब यहाँ डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करके बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है।

क्या मुझे मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है?

हाँ, आपको मोबाइल ऐप से बैंक स्टेटमेंट मिल सकता है। इसके लिए अपने बैंक का ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प डाउनलोड करें। फिर यूजर आईडी से लॉगिन करें। अब अपना अकाउंट नंबर चुनें जिसका बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है। फिर डेट रेंज सेलेक्ट करके स्टेटमेंट निकाल सकते है।

मैं अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए बैंक की ऑफिसियल इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में लॉगिन कीजिये। इसके बाद e statement विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर विकल्प में last 6 month को सेलेक्ट कीजिये। फिर डाउनलोड बटन को सेलेक्ट करके 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है।

मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी आसान तरीके से यहाँ हमने बताया है। अब कोई भी बैंक अकाउंट होल्डर बिना किसी परेशानी के अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपको बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त करने में कोई परेशानी आये तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम आपकी पूरी मदद करने की कोशिश करेंगे।

अपने मोबाइल फोन से बैंक का स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालने की जानकारी सभी बैंक खाताधारकों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हात्सप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस इस वेबसाइट पर हम सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग की पूरी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –bankingguru.in थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

1 thought on “मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले 2024”

Leave a Comment