नेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है 2024

नेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है (net banking ke liye apps) इसके बारे में हम पूरी जानकारी यहाँ बताएँगे। अगर आपका खाता किसी भी बैंक में है और आप उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते है, तो आपको ऑफिसियल नेट बैंकिंग एप्प के बारे में जानकारी जरूर होना चाहिए। दोस्तों, यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि नेट बैंकिंग के लिए हमेशा बैंक की ऑफिसियल apps का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आप किसी भी धोखाधड़ी का शिकार नहीं होंगे।

नेट बैंकिंग के लिए अलग – अलग बैंकों ने अपना ऑफिसियल ऐप उपलब्ध कराया है। लेकिन कई खाताधारक जानकारी नहीं होने के कारण ऑफिसियल एप्प की बजाय किसी थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल करते है। लेकिन दोस्तों किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं है। यहाँ हमने बताया है कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया ऑफिसियल नेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है। आप इसे एक बार ध्यान से जरूर पढ़ें।

net-banking-ke-liye-apps

ऑफिसियल नेट बैंकिंग एप्प क्या है ?

ऑफिसियल नेट बैंकिंग एप्प बैंक द्वारा अपने खाताधारकों के लिए जारी किया गया ऐप है। ऑफिसियल एप्प में आपको ज्यादा सुविधा मिलती है और आपके बैंकिंग कार्य सुरक्षित होते है। क्योंकि ऑफिसियल नेट बैंकिंग एप्प बैंक की सर्वर पर कार्य करते है। इससे आपकी लेनदेन को कोई अन्य ट्रैक नहीं कर पाता।

ऑफिसियल नेट बैंकिंग एप्प आपके अकाउंट में एक्टिव इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े रहते है। इससे जब भी आप नेट बैंकिंग एप में लॉगिन करते है, तब पूरा डाटा बैंक की ऑफिसियल सर्वर से सिंक होता है। बैंक का सर्वर हाई सिक्योर होता है, जिससे आपका ऑनलाइन लेनदेन सुरक्षित रहता है। इसलिए हमेशा बैंक की ऑफिसियल नेट बैंकिंग ऐप का ही इस्तेमाल करना चाहिए।

नेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है ?

अलग – अलग बैंकों ने अपना ऑफिसियल नेट बैंकिंग ऐप उपलब्ध कराया है। इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। यहाँ हमने 20 बैंकों की ऑफिसियल नेट बैंकिंग ऐप की लिस्ट दिया है। आपका जिस बैंक में अकाउंट है, उस बैंक का नेट बैंकिंग ऐप डाउनलोड कर सकते है –

क्र.बैंक का नामनेट बैंकिंग ऐप
1एक्सिस बैंकAxis Mobile
2बंधन बैंकmBandhan
3डीसीबी बैंकDCB Bank Mobile Banking
4फेडरल बैंकFederal Bank – FedMobile
5एचडीएफसी बैंकHDFC Bank MobileBanking App
6आईसीआईसीआई बैंकiMobile Pay by ICICI Bank
7इंडसइंड बैंकIndusMobile : Digital Banking
8आईडीएफसी बैंकIDFC FIRST Mobile Banking app
9कोटक महिंद्रा बैंकKotak-811,UPI,Payments & Loans
10आरबीएल बैंकRBL Bank MoBank Mobile Banking
11यस बैंकYES BANK
12आईडीबीआई बैंकIDBI Bank GO Mobile+
13बड़ौदा बैंकbob World
14बैंक ऑफ इंडियाBOI Mobile
15कैनरा बैंकCanara ai1- Mobile Banking App
16सेंट्रल बैंकCent Mobile
17पंजाब नेशनल बैंकPNB ONE
18एसबीआई बैंकYono Lite SBI – Mobile Banking
19यूको बैंकUCO mBanking Plus
20यूनियन बैंकVyom – Union Bank of India

नेट बैंकिंग ऐप से क्या – क्या कर सकते है ?

  • अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है।
  • स्टेटमेंट निकाल सकते है।
  • एफडी अकाउंट खोल सकते है।
  • पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते है।
  • एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • एटीएम कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • क्रेडिट कार्ड ब्लॉक एवं अनब्लॉक कर सकते है।
  • किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • चेक बुक मंगवा सकते है।
  • मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज कर सकते है।
  • बिल पेमेंट कर सकते है।

नेट बैंकिंग एप्प से सम्बंधित प्रश्न (FAQ)

क्या मैं मोबाइल में नेट बैंकिंग कर सकता हूं?

हाँ, आप मोबाइल में नेट बैंकिंग कर सकते है। इसके लिए बैंकों ने ऑफिसियल मोबाइल बैंकिंग एप्प उपलब्ध कराया है। इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके नेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ध्यान रखें कि बैंक द्वारा उपलब्ध कराया गया ऑफिसियल एप्प का ही इस्तेमाल करें।

नेट बैंकिंग से क्या फायदा है?

नेट बैंकिंग से घर बैठे अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते है। ऑनलाइन एटीएम कार्ड डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है। चेक बुक मंगवा सकते है। रिचार्ज एवं बिल पेमेंट कर सकते है। एफडी और पीपीएफ अकाउंट ओपन कर सकते है। इसके अलावा नेट बैंकिंग के और भी फायदें है।

क्या मोबाइल बैंकिंग फ्री है?

हाँ, मोबाइल बैंकिंग फ्री है। बैंक अपने खाताधारकों को घर बैठे बैंकिंग कार्य पूर्ण करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करते है। इससे बैंक की ब्रांच में अनावश्यक भीड़ नहीं होती है। जिसके कारण बैंकिंग प्रक्रिया और भी आसान हो जाता है।

नेट बैंकिंग कैसे चालू किया जाता है

नेट बैंकिंग का पासवर्ड कैसे बनाएं

इंटरनेट बैंकिंग के समय कौन कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए

नेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी बैंक खाताधारक अपने बैंक की ऑफिसियल नेट बैंकिंग ऐप डाउनलोड करके इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर पायेगा। अगर यहाँ आपके बैंक का नेट बैंकिंग ऐप नहीं मिले तब नीचे कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।

ऑफिसियल नेट बैंकिंग ऐप की जानकारी सभी अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस इस वेबसाइट पर हम सरल एवं सुरक्षित बैंकिंग की पूरी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये –bankingguru.in थैंक यू !

Banking Guru

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको सभी बैंकों की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और नई बैंकिंग सेवाओं का उपयोग आसान और सुरक्षित रूप से कैसे करना है, इसकी पूरी जानकारी मिलेगा।

3 thoughts on “नेट बैंकिंग के लिए कौन सा ऐप है 2024”

  1. हेल्लो sir मेरा आपसे ये सवाल है की आपकी वेबसाइट हिन्दी मे आपको cpc कितनी मिलती है। और आपका पेज ctr कितना रहता हैं। और sir अगर आपको cpc बड़ाने का कोई तरीका पाता हो तो please एक आर्टिकल जरुर लिखे। reply करे जरुर ।।

    Reply
  2. सेंट्रल बँक से हमारी अकाउंट मेसे कीस बात का रूपया काट रही है?

    Reply

Leave a Comment